herzindagi
Which city is best for trekking

गोवा के करीब इन जगहों पर की जा सकती है ट्रैकिंग

अगर आप गोवा घूमने गए हैं और वहां पर कुछ मजेदार व एडवेंचर्स करना चाहते हैं तो ट्रैकिंग करने का प्लॉन कर सकते हैं। गोवा के करीब कई बेहतरीन जगहों पर ट्रैकिंग की जा सकती है।
Editorial
Updated:- 2024-06-02, 08:00 IST

जब दोस्तों के साथ जमकर मस्ती करनी हो या फिर नाइटलाइफ को एन्जॉय करना हो तो लोग गोवा घूमने जाना काफी पसंद करते हैं। यह देश का सबसे छोटा राज्य है, लेकिन फिर भी देश-विदेश से टूरिस्ट यहां घूमने के लिए आते हैं। गोवा के बीचेस व सी-फूड टूरिस्ट को अपनी ओर खींचता है। हालांकि, गोवा में सिर्फ बीचेस पर आप अच्छा वक्त नहीं बिता सकते हैं, बल्कि यहां पर आप अन्य भी कई तरह की मजेदार एडवेंचर्स एक्टिविटीज कर सकते हैं। इन्हीं में से एक है ट्रैकिंग। 

बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि गोवा में टूरिस्ट ट्रैकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। जी हां, गोवा के करीब कुछ बेहतरीन जगहें हैं, जिन्हें ट्रैकिंग के लिए काफी अच्छा माना जाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको गोवा के करीब कुछ ऐसे ही प्लेसेस के बारे में बता रहे हैं, जहां पर ट्रैकिंग को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं-

दूधसागर फॉल्स ट्रेक (Dudhsagar Falls Trek)

Dudhsagar Falls Trek

अगर आप गोवा में ट्रैकिंग करने का मन बना रहे हैं तो ऐसे में दूधसागर फॉल्स ट्रेक को चुन सकते हैं। दूधसागर ट्रेक 14 किमी लंबा ट्रेक है, जिसमें घने जंगल और रेलवे ट्रैक से गुजरते हुए लगभग 6-7 घंटे लगते हैं। यह भारत का पांचवां सबसे ऊंचा वॉटरफॉल है। जबकि यह गोवा के सबसे ऊंचे वॉटरफॉल में से एक है, जिसकी ऊंचाई 310 मीटर है। पश्चिमी घाट में स्थित वॉटरफॉल का शानदार प्रवाह मानसून के मौसम में अपने सबसे अच्छे रूप में होता है।

नेत्रावली वाइल्डलाइफ सैन्चुरी (Netravali Wildlife Sanctuary)

नेत्रावली वाइल्डलाइफ सैन्चुरी की दूरी पणजी से लगभग 65 किमी है। यह मुख्य रूप से अपनी विविध वनस्पतियों और जीवों के लिए जाना जाता है। लेकिन यहां पर कई ट्रैकिंग रूट भी हैं, जिसे एक बिगनर भी एक्सप्लोर कर सकता है। यहां का मुख्य आकर्षण सावरी वॉटरफॉल है, जो अपेक्षाकृत अधिक आसान ट्रेक है।

वाघेरी हिल्स (Vagheri Hills) 

Vagheri Hills

वाघेरी हिल्स वालपोई के पास और पणजी से लगभग 50 किमी की दूरी पर है। यहां पर ट्रैकिंग करते हुए आपको आसपास की घाटियों और जंगलों का मनोरम दृश्य निहारने का मौका मिलता है। हालांकि, अगर आप एक बिगनर हैं तो आपके लिए ट्रैकिंग करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। चूंकि, यहां पर अमूमन कम लोग ही आते हैं, जिसके कारण यह प्रकृति प्रेमियों के लिए एक शांत स्थान बन जाता है।

यह विडियो भी देखें

 इसे भी पढ़ें- हाइकिंग और ट्रेकिंग में क्या होता है फर्क, जानिए यहां

अरामबोल ट्रेक (Arambol Trek)

गोवा के सबसे उत्तरी भाग केरी में स्थित यह ट्रेक बेहद ही खूबसूरत है। इसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं, इसलिए यहां पर आपको बहुत कम भीड़ मिलेगी। आप केरी से अरामबोल बीच और पालीम हिल तक ट्रेक कर सकते हैं। जब आप इस ट्रेक पर होंगे, तो आप अरब सागर के तट की सुंदरता को बेहद करीब से निहार सकते हैं। चूंकि गोवा के इस क्षेत्र में बहुत अधिक विकास नहीं हुआ है, इसलिए आप प्रकृति के जंगल का उसके वास्तविक रूप में आनंद ले सकते हैं। इस ट्रेक की लंबाई 5 किमी है और एक बिगनर भी यहां पर ट्रैकिंग कर सकता है।

 इसे भी पढ़ें- गोवा ट्रिप को बनाना है यादगार तो इन गलतियों को करने से आप भी बचें

सोंसोगोर ट्रेक (Sonsogor Trek)

दूधसागर झरने के बाद सोंसोगोर ट्रेक, गोवा में ट्रैकिंग के लिए बहुत अधिक पॉपुलर है। यहां शहर की भीड़-भाड़ से दूर आप खुद को बादलों और पहाड़ों से घिरा हुआ पाएंगे। इस ट्रेक की लंबाई लगभग 15 किमी है और यह एक आसान ट्रेक है।

 इसे भी पढ़ें- कई लोगों को नहीं पता होंगे गोवा के ये सस्ते और  Hidden Beaches

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- freepik, wikipedia

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।