आजकल सोलो ट्रिप का चलन लोगों के बीच काफी बढ़ता जा रहा है। काम से परेशान और जिंदगी में सुकून के पल चाहने वाले लोग अकेले ही यात्रा पर जाना पसंद कर रहे हैं। उन्हें अकेले बिना किसी चिंता के दूर-दूर तक यात्रा करना पसंद है। लेकिन अगर आप जमीनी इलाकों में अकेले यात्रा करते हैं, तो आपको ज्यादा परेशानी नहीं होती। क्योंकि आपको अस्पताल से लेकर परिवहन और खाने-पीने की सुविधाएं आसानी से मिल जाती है।
अगर आप अकेले ट्रैकिंग पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको सफर के दौरान कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। पहली बार अकेले ट्रैकिंग पर जा रहे लोगों को यात्रा के समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
यात्रा की योजना बनाएं
अकेले ट्रैकिंग पर जा रही हैं, तो सबसे पहले आपको अपनी यात्रा की पूरी योजना बना लेनी चाहिए। सबसे पहले आपको डिसाइड करना चाहिए कि आप कितनी दूरी की यात्रा कर सकती हैं। इसके अलावा आपको अपने खर्चों का भी बजट तैयार कर लेना चाहिए। क्योंकि आप अकेले यात्रा पर जा रही हैं, अगर बजट बढ़ गया, तो आपको पैसों की दिक्कत हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- Trekking Places in Maharastra: ये हैं महाराष्ट्र की टॉप एडवेंचर एंड ट्रेकिंग जगहें, इन्हें एक्सप्लोर करना जन्नत से कम नहीं
जरूरत से ज्यादा सामान पैक न करें
क्योंकि आप अकेले चढाई करने जा रही हैं, इसलिए जरूरत से ज्यादा सामान लेकर न जाएं। आप एक जोड़ी एक्सट्रा कपड़े रख लें। इसमें आपको मोटे कपड़े रखने हैं, क्योंकि ऊंचाई पर जाने के बाद आपको ठंड लग सकती है। लेकिन बिना जरूरत वाली चीजें साथ लेकर न जाएं। क्योंकि कई बार लोग बहुत अधिक सामान पैक कर लेते हैं, फिर उन्हें चढाई करने में थकान होने लग जाती है। अकेले यात्रा करने वालों के लिए टिप्स काम आएंगे।
यात्रा की शुरुआत सुबह-सुबह करें
पहली बार ट्रैकिंग पर जा रही है और आप ऊंचाई पर जाना चाहती हैं, तो आपको सुबह ही यात्रा शुरू कर देना चाहिए। सुबह 5 बजे यात्रा की शुरुआत करें ताकि आप आराम करते हुए आसानी से ट्रेकिंग कर सके। अगर आप देर से ट्रेकिंग की शुरुआत करेंगे, तो आपको ऊंचाई पर पहुंचते-पहुंचते रात हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें- मानसून में ग्रेटर नोएडा के आसपास में स्थित इन शानदार जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट
परिवार से संपर्क बनाए रखें
अगर आप अकेले घूमने जा रहे हैं तो आपको अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखना चाहिए। भले ही आप अकेले यात्रा कर रहे हों, लेकिन अपने परिवार से फोन पर बातचीत करते रहें। हो सकता है कि ऊंचाई पर जाने के बाद नेटवर्क न आए। लेकिन आप रास्ते में निशान बनाते हुए चलें। इससे आपको वापस नीचे आने में आसानी होगी।
भीड़ के साथ रहें
अकेले यात्रा करने वाले लोगों को उस तरफ चढ़ाई करनी चाहिए, जहां लोग जाते रहते हैं। अगर आप लोगों के पीछे-पीछे यात्रा करते हैं, तो परेशानी होने पर आपको सहायता मिल सकती है। इसलिए अकेले ऊंचाई पर चढ़ने से बेहतर है कि जहां लोग जा रहे हैं, वहीं आप भी जाएं। साथ ही, खाने पीने की चीजें और दवाइयां लेकर चलें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों