herzindagi
jammu kashmir is a more beautiful getaway than shimla and manali in winter

सर्दियों में हर कोई बना रहा है शिमला-मनाली का ट्रिप, लेकिन इनसे भी ज्यादा खूबसूरत है भारत की यह जगह

दिसंबर में शिमला-मनाली पर्यटकों की बहुत ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है। इसकी वजह से कपल्स कोई और अच्छी जगह तलाश कर रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2024-11-27, 13:06 IST

हर कपल्स का सपना होता है कि वह शादी के बाद अकेले प्रकृति के सुंदर नजारों के बीच अपने पार्टनर के साथ समय बिताए। यही कारण है कि भारत में अगर विंटर हनीमून डेस्टिनेशन की बात होती है, तो सबसे ज्यादा लोग शिमला-मनाली पहुंचते हैं। यह कम बजट और रोमांटिक लोकेशन होने के साथ-साथ सर्दियों में सुंदर दृश्यों का आनंद देती है। लेकिन इससे भी अच्छी एक जगह है, जहां आपको हनीमून मनाना और भी ज्यादा अच्छा लगेगा। इस जगह की सबसे अच्छी बात यह है कि यहां आपको शिमला-मनाली की तरह ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिलेगी।

शिमला-मनाली से भी ज्यादा खूबसूरत जगह

jammu kashmir is more beautiful

शिमला-मनाली से भी ज्यादा सुंदर जगह, जम्मू कश्मीर को माना जाता है। अगर कोई एक बार इस जगह की खूबसूरती का स्वाद चख लेता है, तो इसके सिवा और कोई जगह आपको अच्छी नहीं लगेगी। शिमला-मनाली की भी खूबसूरती जम्मू के आगे फीकी पड़ जाती है। इसलिए जम्मू कश्मीर को जन्नत के नाम पुकारा जाता है। सर्दियों में तो यह जगह स्वर्ग की तरह लगती है। क्योंकि यहां चारो तरफ आपको बस सफेद बर्फ की चादर देखने को मिलेगी। सड़कों पर जब आप चलेंगे, तो आपको बारिश की तरह गिरती बर्फ का नजारा लाइव देखने को मिलेगा। यही कारण है कि जब धरती पर स्वर्ग की बात करते हैं, तो लोग जम्मू कश्मीर का नाम लेते हैं।

इसे भी पढ़ें- Hidden Village In Uttarakhand: आपने ने भी नहीं किया होगा उत्तराखंड के इन गांवों का दीदार, खूबसूरती देख झूम उठेंगे

कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी

अभी से कश्मीर के ऊंचे इलाकों में में भारी बर्फबारी देखने को मिल रही है। ऐसे में दिसंबर आते-आते, तो यह जगह और भी ज्यादा सफेद चादर से ढक जाएगी। स्नोफॉल की वजह से सोनमर्ग में न्यूनतम तापमान माइनस 5.3 डिग्री सेल्सियस तक देखा गया है। ऐसे में कपल्स के लिए इससे ज्यादा रोमांटिक मौसम और क्या होगा।

श्रीनगर

kashmir is more beautiful getaway than shimla and manali in winter

कश्मीर की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक मानी जाने वाली जगह श्रीनगर की खूबसूरती आप शिमला-मनाली में नहीं देख सकते। शांत डल झील श्रीनगर की शोभा बढ़ाती है। श्रीनगर एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन का घर भी है, जो आपके हनीमून ट्रिप में चार चांद लगा देगा। यह भारत की बेस्ट रोमांटिक जगहों में से एक है। 

इसे भी पढ़ें- Uttarakhand Hidden Places: स्वर्ग से कम नहीं है उत्तराखंड का यह अद्भुत गांव, पांडवों से जुड़ा है रिश्ता

गुलमर्ग

kashmir is more beautiful getaway than shimla and manali in

जम्मू कश्मीर जाने वाले लोग गुलमर्ग घूमकर आना कभी नहीं भूलते। भारत के बेस्ट हनीमून स्थलों में से एक है। बर्फीला वातावरण साथियों को करीब आने में मदद करता है। अगर कुछ रोमांचक और एडवेंचर करना चाहते हैं, तो यहां जाने का प्लान बना सकते हैं। क्योंकि यहां पर आपको ट्रैकिंग, स्कीइंग और स्नो बोर्डिंग जैसी कई एक्टिविटी करने को मिल जाएगी। गुलमर्ग में करने के लिए बेस्ट एक्टिविटी मानी जाती है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।