herzindagi
mussorie to rishikesh top 3 karwa chauth romantic destination

Karwa Chauth Romantic Destination: शहर की भीड़ से दूर, करवाचौथ पर घूमने के लिए चुनें ये 3 रोमांटिक डेस्टिनेशन

आजकल ज्यादातर कपल्स करवा चौथ को सिर्फ घर पर मनाने के बजाय इसे एक छोटी सी छुट्टी के तौर पर भी एंजॉय करना चाहते हैं। इस बार उन्हें ऑफिस से ज्यादा छुट्टी लेने की जरूरत भी नहीं पड़ने वाली है।
Editorial
Updated:- 2025-10-01, 16:54 IST

करवा चौथ का पर्व इस बार शुक्रवार को पड़ रहा है, ऐसे में कपल्स को तीन दिन का लंबा वीकेंड मिल रहा है। इसलिए, इस बार वह अपना करवा चौथ किसी रोमांटिक प्लेस पर मनाने का प्लान कर रहे हैं। इस दिन पत्नी पूरे दिन निर्जला व्रत रखती है और रात को चांद देखकर पति के हाथों से जल पीकर अपना व्रत खोलती है। ऐसे में किसी खूबसूरत पहाड़ी वाली जगह पर जब आप अपने पति के साथ पूरा दिन बिताएंगी, तो इससे ज्यादा रोमांटिक और क्या होगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ खास और सस्ती जगहों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

मसूरी में करवा चौथ मनाना क्यों खास होगा?

  • मसूरी की वादियों से करवा चौथ की रात चांद को देखना, जिंदगीभर के लिए यादगार होगा।
  • शहर की भीड़-भाड़ से दूर मसूरी आपको अपने पति के साथ अकेले समय बिताने का मौका मिलेगा।
  • दिल्ली-NCR से नजदीक होने की वजह से यहां जानें में ज्यादा समय नहीं लगेगा और खर्च भी ज्यादा नहीं आएगा।
  • दिन में आप होटल के आस-पास की जगहों पर घूम सकती हैं।
  • हाथों में हाथ डालकर मॉल रोड पर घूम सकती हैं।
  • पार्टनर के साथ अकेले सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा देखने जा सकती हैं।
  • मसूरी में कपल्स के लिए ढेरों सुंदर होटल और रिजॉर्ट्स हैं, जहां पूरा दिन आप करवाचौथ का दिन आराम से बिता सकती हैं।

mussorie to rishikesh top 3 karwa chauth romantic destination1

ऋषिकेश में करवा चौथ मनाना क्यों अच्छा होगा?

  • गंगा किनारे व्रत खोलने का अनुभव आप भुला नहीं पाएंगी। गंगा के पवित्र तट पर चांद को निहारते हुए करवाचौथ का व्रत खोल सकती हैं।
  • ऋषिकेश का वातावरण खुद में शांति और सकारात्मक ऊर्जा वाला होता है, ऐसी जगह व्रत खोलना आपको सुकून का अहसास करवाएगा।
  • यहां भी पहुंचना आसना है और दिल्ली एनसीआर के लोगों को पहुंचने में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा।
  • आप यहां शाम के समय त्रिवेणी घाट पर होने वाली गंगा आरती में अपने पति के साथ शामिल हो सकती है।
  • अगर आप कैंपिग करती हैं, तो पूरे दिन सुकून से कैंप में अपना दिन बिता सकती हैं।
  • ऋषिकेश में घूमने के लिए अच्छी जगहें आपको ढेर सारी मिल जाएंगी। 

इसे भी पढे़ं- व्रत खोलना ही नहीं, प्यार जताना भी है जरूरी! करवा चौथ पर दिल्ली-NCR की इन 4 जगहों पर पत्नी को दें सरप्राइज

mussorie to rishikesh top 3 karwa chauth romantic destinationss

जयपुर में करवा चौथ मनाना क्यों अच्छा होगा?

  • जयपुर में हवेलियां और महल है, जहां करवा चौथ मनाना वाकई यादगार होता है।
  • करवा चौथ की रात आप रोमांटिक रूफटॉप डिनर कर सकती हैं। यहां कई होटल और कैफे रूफटॉप डाइनिंग ऑफर करते हैं।
  • हैरिटेज होटल्स में करवाचौथ मनाना कपल्स को हमेशा याद रहेगा।
  • राजस्थानी लोक संगीत और नृत्य करवा चौथ की रात को और रंगीन बना सकते हैं।
  • हवामहल, जलमहल और सिटी पैलेस जैसी जगहों पर आप दिन में घूमने जा सकती हैं।
  •  करवा चौथ पर घूमने के लिए बेस्ट जगह में से एक है। 

इसे भी पढें: Karwa Chauth से पहले ही बुक कर लें ये टूर पैकेज, पत्नी हो जाएगी आपके प्यार में दिवानी

mussorie to rishikesh top 3 karwa chauth romantic destination 2

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, Gemini

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।