वीकेंड पर लोग पहाड़ और बर्फीली जगहों को एक्सप्लोर करने के साथ अलग-अलग एडवेंचर ट्रिप का भी आनंद उठाते हैं। खुली आसमान में उठते हुए पूरी दुनिया को देखने का मजा ही अलग होता है। इस मजे का आनंद उठाने के लिए कई लोग स्काई डाइविंग करते हैं। क्या आपको भी स्काई डाइविंग करना पसंद है और आप इसके लिए बेहतरीन जगह की तलाश कर रहे हैं तो इस लेख में आज हम आपको दुनिया की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप इस एडवेंचर ट्रिप एंजॉय कर सकते हैं। चलिए जानते हैं उन जगहों के बारे में।
इंटरलेकन, स्विट्जरलैंड
दुनिया भर में स्काई डाइविंग के लिए कई बेहतरीन जगहें शामिल है। लेकिन स्विट्जरलैंड की यह जगह स्काई डाइविंग करने की सबसे अच्छी जगह है। अगर आप फुल एक्शन के साथ रोमांच की खोज कर रहे हैं तो स्विट्जरलैंड के इंटरलेकन जाकर एक बार स्काई डाइविंग जरूर करें। इस जगह पर आप टेंडेम स्काइ डाइविंग का भरपूर मजा उठा सकते हैं। बता दें कि इस जगह पर 15 से 20 मिनट की स्काई डाइविंग के साथ एइगर, मोंच और जंग फ्राउ जैसी जगहों को देखने का मौका मिलेगा।
एवरेस्ट, नेपाल
अगर आप अपने देश में स्काई डाइविंग का मजा लेना चाहते हैं तो नेपाल जगह एक अच्छा ऑप्शन है। इंटरनेशनल स्काई डाइविंग डेस्टिनेशन के लिए सगरमाथा नेशनल पार्क का रुख कर सकते हैं। माउंट एवरेस्ट से घिरे इस पार्क में कई प्रकार के स्पोर्ट्स भी होते हैं।
इसे भी पढ़ें- बच्चों के साथ घूमने के लिए उत्तर प्रदेश जा रहे हैं, तो इन जगहों पर बोटिंग का बनाएं प्लान
कोस्टा ब्रावा, स्पेन
स्काई डाइविंग का अनुभव लेने के लिए आप स्पेन में स्थित कोस्टा ब्रावा जा सकते हैं। बार्सिलोना से 60 किलोमीटर ब्लेन्स से फ्रांसीसी बॉर्डर तक फैली यह जगह, स्पेन के खूबसूरत जगहों में से एक है। यहां पर आप वॉटर डाइविंग का भी मजा ले सकते हैं।
तमिलनाडु, पांडिचेरी
तमिलनाडु के पांडिचेरी जाकर आप एडवेंचर ट्रिप का लुफ्त उठा सकते हैं। बता दें कि इंटरनेशनल डेस्टिनेशन स्काई डाइविंग में भारत की कई जगहों का नाम शामिल है।
बीर-बिलिंग, हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के नागर वैली में मौजूद बीर-बिलिंग पैराग्लाइडिंग डेस्टिनेशन के लिए जाना जाता है। इस जगह पर ओलंपिक गेम का भी आयोजन हो चुका है। पैराग्लाइडिंग के साथ आप यहां स्काई डाइविंग का भी मजा ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड के सातताल जाएं, तो इन चीजों का जरूर उठाएं लुत्फ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों