लोग अक्सर घूमने के लिए गंदगी और भीड़ से दूर प्रकृति के करीब समय बिताना पसंद करते हैं। अगर अपने ही शहर में कहीं एक दिन की वीकेंड मजेदार बनाना है, तो लोग बीच पर जाने का प्लान बनाते हैं। गुजरात के समुद्र तट भी इन खूबसूरत जगहों में से एक है। यह न केवल देखने में सुंदर हैं, बल्कि हर प्रकार के यात्री को कुछ न कुछ खास अनुभव देते हैं। लेकिन कई बार लोग बीचेज घूमने से पहले भी कुछ खास बातों का ध्यान रखते हैं। वह ऐसे बीच पर जाने का प्लान करते हैं, जहां ज्यादा भीड़ न हो और गंदगी न हो। अगर आप भी किसी ऐसे ही बीच पर जाना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में आपको गुजरात के साफ बीचेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
मांडवी बीच क्यों है खास?
गुजरात में स्थित इस बीच को शांत और साफ -सुथरे बीच में से एक माना जाता है वीकेंड पर भी आपको यहां ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिलेगी। फैमिली ट्रिप, कपल्स और सोलो ट्रैवलर्स को यह जगह ज्यादा पसंद आती है।
- कहां स्थित है- यह गुजरात के कच्छ जिले में स्थित है।
- कैसे पहुंचे- आप अपनी गाड़ी से या ऑटो बुक करके यहां पहुंच सकती हैं।

तीथल बीच
यह बीच काली रेत के लिए फेमस है। यह इसे गुजरात के अन्य बीचेज से अलग और खास बनाती है। यहां आपको ऊपर बताए गए बीचेज के मुकाबले ज्यादा भीड़ देखने को मिलेगी, क्योंकि यहां की रेत लोगों को ज्यादा आकर्षित करती है। बेस्टहनीमून डेस्टिनेशनका प्लान कर रहे लोग गुजरात आ सकते हैं।
- कहां स्थित है- यह बीच गुजरात के वलसाड में स्थित है।
- कैसे पहुंचे- आप यहां वलसाड रेलवे स्टेशन से आसानी से आ सकती हैं। बीच से यह 5 किमी की दूरी पर स्थित है।

डुमास बीच
इस बीच पर ज्यादा लोग नहीं मिलेंगे, क्योंकि इसे लेकर अलग-अलग तरह की कहानी प्रचलित है। कई लोगों का इस जगह के बारे में कहना है कि यहां आत्माएं भटकती हैं, और रात में अजीबोगरीब आवाजें सुनाई देती है। हालांकि, इस जगह के बारे में कितनी सच्चाई है, कुछ कहा नहीं जा सकता। यहां आप अच्छेवाटर स्पोर्ट्सका मजा भी उठा सकती हैं।
- लोकेशन- यह बीच गुजरात के सूरत में स्थित है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों