गोवा ट्रैवल के दौरान आप मिनिमम बजट में बहुत अच्छा वेकेशन कर सकते हैं या फिर आप हजारों-लाखों खर्च करके एक लैविश वेकेशन ले सकते हैं। गोवा जाकर अगर आप बाघा बीच या फिर कैंडोलिम बीच पर जाती हैं, तो शायद टूरिस्ट्स की भीड़ के कारण आपको बहुत परेशानी होगी। पर अगर आपको किसी ऐसे बीच पर जाना है जहां ज्यादा लोग ना हों और सुंदर जगह हो, तो हिडन बीच को एक्सप्लोर करना चाहिए।
कई लोगों को लगता है कि गोवा में सिर्फ बीच ही हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। वहां के कई मॉन्यूमेंट्स बहुत ही ज्यादा फेमस नहीं हैं, लेकिन आपकी वेकेशन के लिए एक अच्छा स्पॉट बन सकते हैं।
इसे टाइगर बीच भी कहा जाता है। यब बहुत सुंदर है, लेकिन इसे ढूंढ पाना आसान नहीं है। अगर आप यहां पहुंच पाते हैं, तो हो सकता है कि आपको पूरा बीच अपने लिए ही मिल जाए। बीच तक पहुंचने के लिए थोड़ी सी हाइकिंग के साथ-साथ बीच पर पहुंचने के लिए आपको सीढ़ियों का सहारा लेना होगा। हालांकि, इस बीच के पास आपको 500 रुपये से शुरू होने वाले टेंट स्टे भी मिल सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- गोवा ट्रिप पर जाने से पहले ध्यान रखें ये 3 बातें
आरंबोल गोवा के मछुआरों का गांव है और यहां फ्ली मार्केट और नाइट पार्टीज के साथ-साथ फॉरेन टूरिस्ट्स भी बहुतायत में दिखेंगे। इस बीच के पास है स्वीट लेक जिसे लोग बहुत पसंद करते हैं। गोवा की अनएक्सप्लॉरड लोकेशन में से एक यह पैराग्लाइडिंग और काइट सर्फिंग के साथ-साथ हाइकिंग के लिए भी बहुत ही फेमस बीच है।
हालांकि, यह गोवा के कुछ गिने-चुने न्यूड बीच में से एक है इसलिए अगर आप पूरे परिवार के साथ जा रहे हैं, तो स्वीट लेक और उसके ऊपर की हाइक ना करें। सिर्फ बीच साइड रहें। यह बहुत ही खूबसूरत बीच है।
यह विडियो भी देखें
गोवा के सबसे सुंदर और अनएक्सप्लॉरड डेस्टिनेशन्स में से एक है बटरफ्लाई बीच। यह गोवा के गिने-चुने व्हाइट सैंड बीच में से एक है। सुंदर और साफ पानी और ट्रेकिंग एक्सपीरियंस के कारण यह अब धीरे-धीरे काफी फेमस हो रहा है।
यहां जाने के लिए आपको बोट की जरूरत होगी। इसके बाद जंगलों से ट्रेक कर आप इस तक पहुंच पाएंगे। हालांकि, यहां भी रहने के लिए रिजॉर्ट्स उपलब्ध हैं, लेकिन यह मेनलैंड से थोड़ा दूर हैं।
अगर आपको हैंडीक्राफ्ट का शौक है और गोवा के किसी शांत बीच पर जाकर पिकनिक मनाना चाहती हैं, तो आप मोबोर बीच जा सकते हैं। यहां पर आपको अच्छे फूड के साथ-साथ सस्ते में रहने के ऑप्शन भी मिल जाएंगे।
साउथ गोवा में स्थित यह बीच लग्जरी रिजॉर्ट्स के लिए भी फेमस है। यानी आप अपनी वेकेशन के हिसाब से ही रहने की जगह ढूंढ सकते हैं। यहां सनसेट वॉचिंग एक बहुत ही बेहतरीन एक्टिविटी है।
गोवा का सबसे साफ बीच देखना है तो यहां जाएं। आपको शायद पता ना हो, लेकिन यह ऑलिव राइडली टर्टल हैचिंग साइट भी है। बच्चे पैदा होने के सीजन में इस बीच पर आपको हजारों टर्टल मिलेंगे। यहां बहुत ही साफ पानी और रेत मिलेगी जो आपको यह अहसास करवाएगी कि आप विदेश की सैर कर रहे हैं। यह बीच साउथ गोवा में तालपोना नदी के पास है।
नवंबर से मार्च के दौरान अगर आप जाते हैं, तो यहां टर्टल साइटिंग भी हो सकती है। इस बीच के पास आपको रुकने की कई जगह मिल जाएंगी।
इसे जरूर पढ़ें- गोवा में मुफ्त में है रहना तो इन टिप्स को फॉलो जरूर कर लेना
हां, मैं जानती हूं कि यह बीच नहीं है, लेकिन यह जगह आपके लिए बेस्ट हो सकती है। अगर आप नेचर लवर हैं, तो गोवा में इससे ज्यादा शांत और बेहतरीन जगह नहीं मिलेगी। इस पार्क में आपको 133 प्रजातियों की हजारों तितलियां मिल जाएंगी। एक दिन की विजिट में आप ज्यादा से ज्यादा तितलियां देख सकते हैं। जंगल के बीच में प्रकृति का बेहद खूबसूरत और रंगीन नजारा देखने को मिलेगा।
यह राजनगर नॉर्थ गोवा में स्थित है। इसके आस-पास भी आपको रहने के लिए कई रिजॉर्ट मिल जाएंगे। अगर आपको गोवा की खूबसूरती देखनी है, तो इसे मिस ना करिएगा। यह बिल्कुल परियों की कहानी की तरह खूबसूरत है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock/ unsplash/ Wiki/ India Travel Blog
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।