herzindagi
important things to keep in mind before going on goa trip in hindi

गोवा ट्रिप पर जाने से पहले ध्यान रखें ये 3 बातें

गोवा भारत का एक ऐसा ट्रेवल डेस्टिनेशन है, जहां हर कोई जाना चाहता है। अगर आप भी गोवा ट्रिप प्लान कर रही हैं तो हम आपको बताएंगे कि आपको गोवा ट्रिप पर जाने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2023-04-07, 12:00 IST

दूर-दूर तक फैले हुए बीच में मस्ती करने का मजा कुछ और ही होता है। गोवा भारत का एक ऐसा ट्रेवल डेस्टिनेशन है, जहां हर कोई जाना चाहता है। अगर आप गोवा में मस्ती करने की सोच रही हैं तो हम आपको बताएंगे कि आपको गोवा ट्रिप पर जाने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

1)टू व्‍हीलर चुनें

कई लोग पहले से ही कैब की बुकिंग कर लेते हैं जो गोवा में महंगी पड़ती है लेकिन अगर आप गोवा घूमने जा रही हैं, तो फोर व्हीलर के बजाए टू व्हीलर का ऑप्शन चुनना चाहिए। इससे आप ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं से बच जाएंगी और आसानी से अपने डेस्टिनेशन को घूम पाएंगी। गोवा में टू व्हीलर पर यात्रा करके आप काफी पैसे बचा सकते हैं। इसके अलावा आपको गोवा पहुंच कर ही अपने होटल की बुकिंग करनी चाहिए ताकि आपके पैसे एडवांस बुकिंग में अधिक ना लगे। इसके अलावा आपको यहां पर स्कूबा डाइविंग, जेट स्कीइंग, विंडसर्फिंग और पैरासेलिंग जैसे काफी पॉपुलर एडवेंचर स्पोर्ट्स को भी जरूर ट्राय करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: मैक्लॉडगंज में इन एडवेंचर एक्टिविटीज का लुत्फ़ उठाना न भूलें

2)अगर क्रूज से कर रही हैं ट्रैवल

क्रूज में कई चीजों के लिए एक्स्ट्रा चार्ज भी लिया जाता है। इसलिए यह जरूरी है कि आपको पहले ही पता हो कि किन चीजों के लिए आपको एक्स्ट्रा पे करना होगा। अगर आप पहली बार क्रूज से ट्रैवल करना चाहती हैं, तो आपको बता दें कि इसकी बुकिंग के लिए आपको कई प्रकार के पैकेज मिलते हैं जिसमें से अपने बजट और सुविधा के अनुसार कोई भी पैकेज सेलेक्ट कर सकती हैं।(गोवा घूमने वालों के लिए IRCTC के शानदार 3 टूर पैकेज, जानें पूरा डिटेल)आप ऑनलाइन पैकेज भी बुक कर सकती हैं। इसमें जो भी सुविधाएं दी जाती हैं वह आप अपनी जरूरतों के अनुसार चुन सकती हैं।

3)इन चीजों को ले जाना न भूलें

what to keep in mind before going on goa trip

गोवा ट्रिप पर जा रही हैं तो आपको कुछ जरूरी सामान अपने पास जरूर रखने चाहिए। समुद्र के आस-पास सूरज की तेज किरण स्किन को जला देती है इसलिए आपको सनस्क्रीन, सनग्लासेज हैट को ले जाना नहीं भूलना चाहिए।(हॉट एयर बैलून राइड के लिए भारत की 3 बेस्ट जगहें) इसके अलावा आपको अपने पर्स में भी कुछ जरूरी दवाएं जरूर रखनी चाहिए ताकि अगर आपको तबीयत ठीक ना लगे तो आपको कहीं बाहर जाकर दवा लेने ना जाना पड़ें।

यह विडियो भी देखें

इन बातों का अगर आप ध्यान रखती हैं तो आपकी गोवा ट्रिप आरामदायक और शानदार बन जाएगी। साथ ही, आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें कमेंट कर जरूर बताएं और इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी के साथ।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।