भारत के करीब भूटान एक ऐसा डेस्टिनेशन है, जिसे सैलानियों के लिए स्वर्ग कहा जा सकता है। पिछले कुछ समय तक यहां भारत, बांगलादेश और मालदीव से आने वाले सैलानियों के लिए किसी तरह की एंट्री फीस नहीं लगती थी, लेकिन अब भूटान ने भारत सहित अपने सभी पड़ोसी देशों से आने वाले सैलानियों के लिए एंट्री फीस देना अनिवार्य कर दिया है। नियमों के अनुसार भूटान की यात्रा पर जाने वाले सैलानियों को अब Sustainable Development Fee के तौर पर 1000 रुपये अदा करने की जरूरत होगी। अगर आप भूटान घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको यहां कि कुछ बेहद खूबसूरत ऑफबीट लोकेशन्स के बारे में जरूर जाना चाहिए। अपने बौद्ध मठों के लिए प्रसिद्ध हिमालय की गोद में बसे दक्षिण पूर्व एशिया के इस खूबसूरत देश में ऐसी कई जगहें हैं, जहां आप अनूठे ट्रेवल एक्सपीरियंस का मजा ले सकती हैं और नई-नई चीजें एक्सप्लोर कर सकती हैं।
भूटान के सबसे बड़े शहर और इस देश की राजधानी थिंपू में दुनिया का एकमात्र ऐसा पोस्ट ऑफिस है, जहां आप अपने लिए पर्सनलाइज्ड स्टैंप ऑर्डर कर सकती हैं। बाहर से यह पोस्ट ऑफिस बहुत साधारण नजर आता है, लेकिन यहां आपको कई तरह की स्टांप देखने को मिलती है। यहां आपको अपने साथ सिर्फ अपना एक डिजिटल फोटो लाने की जरूरत होती है। यह फोटो यहां के स्टाफ मेंबर्स को दे दिया जाता है, जो कुछ ही मिनटों में आपको फोटो से स्टांप निकालकर दे देते हैं। इसके साथ ही आप भूटानी डाक टिकट और पोस्टकार्ड भी खरीद सकती हैं। इस देश की यात्रा करते हुए यह आपकी यादों का अनमोल हिस्सा होगा।
इसे जरूर पढ़ें: जयपुर के करीब खूबसूरत हवेलियों और किलों के साथ ये जगहें भी हैं बेहतरीन
अगर आपको हैंडलूम के डिजाइन्स आकर्षित करते हैं तो आप यहां के स्थानीय निवासियों को पारंपरिक तरीके से बुनाई करते हुए देख सकती हैं। यहां आपको त्रशिगांग में स्थित नेशनल हैंडलूम डेवलपमेंट प्रोजेक्ट देखने जरूर जाना चाहिए, जिसे National Women’s Association of Bhutan की तरफ से चलाया जाता है। यहां की बुनाई इस लिहाज से खास है कि इसमें महिलाएं पारंपरिक पैटर्न्स वाले डिजाइन्स तैयार करती हैं और इसके लिए नेचुरल डाई का सहारा लिया जाता है। आप चाहें तो यहां से कुछ सैंपल डिजाइन्स खरीद सकती हैं। नेशनल हैंडलूम डेवलपमेंट प्रोजेक्ट यहां की महिलाओं को रोजगार के अवसर देने के साथ भूटानी संस्कृति के प्रचार-प्रसार का जरिया भी बन गया है।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें: गुजरात में इन 5 हनीमून डेस्टिनेशन्स की सैर पर जरूर जाएं
अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं और वाइल्ड लाइफ देखना भी पसंद करते हैं तो आप Phobjikha Valley घूमने जा सकती हैं। यहां बर्फ से ढंके काले पहाड़ नजर आते हैं। इसके करीब ही Jigme Singye Wangchuck National Park स्थित है और Phobjikha के रास्ते ट्रैकिंग करते हुए यहां तक पहुंचा जा सकता है। यहां आपको हिमालयन ब्लैक बियर, सांभर डियर, बार्किंग डियर, रेड फॉक्स और तेंदुआ जैसे वन्य प्राणी अपने नेचुरल स्पेस में घूमते नजर आएंगे। इसके अलावा यहां काली गर्दन वाली क्रेन्स भी देखी जा सकती हैं। शाम के वक्त Phobjikha Valley में गुलाबी और नारंगी रंग नजर आते हैं और इससे यहां के कुदरती नजारों की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती है। भूटान की अन्य घाटियों से यह इस मायने में अलग है कि यहां पर घने जंगल देखने को मिलते हैं।
अगर आपकी बौद्ध धर्म में रुचि है तो आप 9 वीं सदी में स्थापित किए गए किला नंदरी को विजिट करने जा सकती हैं। यहां का वातावरण बेहद सुकून देने वाला है। यहां आप चेरी ला के रास्ते चढ़ाई करके पहुंच सकती हैं और उसके बाद आगे के रास्ते में घने जंगलों मिलते हैं और यहां से गुजरते हुए आप सफर का भरपूर आनंद ले सकती हैं। यहां बौद्ध धर्म से जुड़ी उच्च शिक्षा लेने के लिए नन्स बड़ी संख्या में आती हैं। यहां के जीवन के बारे में जानना अपने आप में एक दिलचस्प अनुभव है। Kila Nunnery पर्वतों की चोटियों पर स्थित है और यहां से पारो घाटी का नजारा खूबसूरत लगता है। यहां से आप उत्तर दिशा में स्थित चोमोल्हारी और Jichu Drake जैसे पर्वतों को देखने का आनंद उठा सकती हैं।
भूटान में Dochula Pass Meditation Caves भी एक बेहतरीन ऑफबीट डेस्टिनेशन है। थिंपू के करीब स्थित इस जगह पर आप बौद्ध धर्म मानने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान की मुद्रा में बैठे हुए देख सकती हैं। यह इलाका चारों तरफ से पहाड़ों से ढंका हुआ है और यहां पर मेडिटेशन की गुफाएं होना सैलानियों को आकर्षित करता है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।