herzindagi
how to apply for birth certificate

5 मिनट में ऑनलाइन बनवा सकती हैं बच्चे का Birth Certificate, यहां जानें जरूरी दस्तावेज और प्रक्रिया

Birth Certificate Registration Process: सरकारी दस्तावेज में शामिल आधार कार्ड, राशन कार्ड की तरह बर्थ सर्टिफिकेट की पहचान पत्र का काम करता है। बच्चों के एडमिशन के अलावा अन्य कामों में जन्म प्रमाणपत्र की जरूरत पड़ती है। अगर आपने अभी तक अपने बच्चे के इस दस्तावेज के लिए आवेदन नहीं किया है, तो बता दें कि अब आप 5 मिनट में इसे बनवा सकती हैं। नीचे देखें क्या है प्रक्रिया-
Editorial
Updated:- 2025-09-25, 15:49 IST

How to Apply for Birth Certificate: स्कूल में दाखिला लेने से लेकर सरकारी सुविधा का लाभ उठाते समय आधार कार्ड,राशन कार्ड और लाइसेंस की जरूरत पड़ती है। इस दौरान अगर किसी डॉक्यूमेंट में कोई गलती या वह हमारे पास नहीं है, तो वह काम बीच में रुक जाता है। एक ऐसा ही दस्तावेज है, जो बच्चों के लिए बहुत जरूरी है वह है जन्म प्रमाण पत्र है। बदलते समय के दौर में यह जरूरी दस्तावेजों में से एक है। यह केवल एक पहचान पत्र नहीं बल्कि स्कूल में दाखिले से लेकर आधार कार्ड बनवाने, सरकारी योजनाओं का लाभ लेने और नागरिकता साबित करने तक हर जगह इसकी आवश्यकता होती है। पहले इस डॉक्यूमेंट को बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब आप इसे 5 मिनट में बनवा सकते हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि जन्म प्रमाणपत्र तुरंत बनवाने के लिए कैसे आवेदन करें और क्या प्रक्रिया है।

जन्म प्रमाणपत्र कितने दिन के भीतर बनवाने पर शुल्क नहीं पड़ता है?

how to apply for birth certificate

  • अगर आप अपने बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र फ्री में और बिना किसी परेशानी के बनवाना चाहते हैं, तो इसके लिए बच्चे के जन्म के 21 दिनों के भीतर आवेदन करें। इससे न केवल यह काम फ्री में हो जाएगा बल्कि किसी प्रकार कोई भागदौड़ भी नहीं करनी पड़ेगी।
  • अगर आप 21 दिनों के बाद लेकिन जन्म से एक वर्ष के भीतर जमा किए गए आवेदनों के लिए, विलंब शुल्क लिया जाता है (आमतौर पर राज्य के आधार पर 2रुपये से लेकर 100 रुपये तक) और रजिस्ट्रार की लिखित अनुमति आवश्यक है।
  • यदि पंजीकरण जन्म के एक वर्ष बाद किया जाता है, तो आवेदकों को उच्च विलंब शुल्क और हलफनामे के साथ मजिस्ट्रेट (एसडीएम या प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट) का आदेश प्राप्त करना होगा।

इसे भी पढ़ें- आपके डॉक्यूमेंट फाइल्स में रखे 5 दस्तावेज साबित करते हैं भारतीय नागरिकता? क्या आपके पास हैं ये Documents, जरा कर लें चेक

जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए कैसे आवेदन करें?

importance of birth certificate for children

  • आवेदन करने के लिए आवेदक को सीआरएस (नागरिक पंजीकरण प्रणाली) के आधिकारिक पोर्टल www.crsorgi.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद यहां पर माता-पिता बच्चे के जन्म का विवरण भरें।
  • फिर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, जो मांगे गए हैं।
  • इसके बाद इसे डिजिटल रूप से आवेदन फॉर्म को जमा करें।

इसे भी पढ़ें- कहीं आपके बच्चे का Birth Certificate तो नहीं है नकली? यहां जानें चेक करने का आसान तरीका

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।