Best Places To Visit In Andhra Pradesh: दक्षिण भारत में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले केरल, तमिलनाडु या कर्नाटक राज्य का ही नाम लेते हैं और आंध्र प्रदेश को भूल जाते हैं।
बंगाल की खाड़ी के तट पर स्थित आंध्र प्रदेश दक्षिण भारत का एक ऐसा राज्य है, जो अपनी खूबसूरती से हर किसी को मोहित कर सकता है। इस राज्य में ऐसी कई शानदार जगहें मौजूद हैं, जहां घूमने के बाद आप भी खुशी से झूम उठेंगे।
इस आर्टिकल में हम आपको आंध्र प्रदेश की कुछ टॉप क्लास जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां अपनों के साथ धमाकेदार और मजेदार अंदाज में न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं।
विशाखापट्टनम (Visakhapatnam)
आंध्र प्रदेश में किसी शानदार और खूबसूरत जगह घूमने के साथ-साथ पार्टी करने की बात होती है, तो कई पर्यटक सबसे पहले विशाखापट्टनम ही पहुंचते हैं। यह राज्य के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलोंमें से एक है।
विशाखापट्टनम, आकर्षित समुद्र तटों, गुफाओं, घाटियों, झीलों और पहाड़ो के लिए जाना जाता है। इस शहर में ऐसे कई होटल, विला या रेसॉर्ट मौजूद हैं, जहां रूम बुक करके रात भर न्यू ईयर पार्टी कर सकते हैं। यहां आप बीचेज के किनारे भी धमाकेदार न्यू ईयर पार्टी कर सकते हैं। यहां आप याराडा बीच और बोर्रा गुफाएं घूमना न भूलें।
इसे भी पढ़ें:New Year 2025: नए साल के मौके पर आप कहां घूमना पसंद करेंगे? जानें क्या कहते हैं घुम्मकड़ लोग
ओंगोल (Ongole)
आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले से स्थित ओंगोल के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। आपको बता दें कि बंगाल की खाड़ी के किनारे स्थित ओंगोल को आंध्र प्रदेश का छिपा हुआ हसीन खजाना माना जाता है।
ओंगोल के बारे में कहा जाता है कि यहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं। ओंगोल में न्यू ईयर पार्टी करने के बाद आप पूरे साल नहीं भूल पाएंगे। क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर के मौके पर ओंगोल में कई रंगारंग कार्यक्रम भी होते हैं। यहां आप कोठापटनम बीच के किनारे भी पार्टी एन्जॉय कर सकते हैं।
नेल्लोर (Nellore)
नेल्लोर, आंध्र प्रदेश की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। बंगाल की खाड़ी के पास में होने चलते यहां हर महीने हजारों की संख्या में पर्यटक मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं। इस शहर को देश की सबसे पुरानी झीलों में से एक पुलिकट झील का घर भी माना जाता है।
नेल्लोर, अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अविश्वसनीय आध्यात्मिक और धार्मिक विरासत के लिए भी जाना जाता है। यहां स्थित मायपाडु बीच और कोडुरु बीच पर न्यू ईयर के मौके पर हजारों लोग मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं।
विजयवाड़ा (Vijayawada)
आंध्र प्रदेश में न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट करने की बात हो और विजयवाड़ा शहर का नाम लिया जाए, ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है। कृष्णा नदी के तट पर स्थित यह शहर हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करता है।
विजयवाड़ा में स्थित कई कैफे, क्लब, रेसॉर्ट या विला में न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया जाता है। कुछ जगहों पर तो, रात पर न्यू ईयर की पार्टी होती रहती है। विजयवाड़ा न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट करने के बाद आप प्रकाशम बैराज, गांधी हिल और मोगलराजपुरम गुफाएं जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:New Year 2025: नए साल का स्वागत देश की इन शानदार ऑफबीट जगहों पर करें, साल यादगार रहेगा
इन जगहों पर भी पहुंचें
आंध्र प्रदेश में अन्य और भी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जहां आप न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं। जैसे-अरकू वैली, चित्तूर, कुरनूल और अमरावती जैसी चर्चित जगहों पर भी पहुंच सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@our_visakhapatnam,karunakar__redd/insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों