HerZindagi wants to start sending you push notifications. Click Allow to subscribe.

गोरखपुर के आसपास स्थित इन खास जगहों को बनाएं अपना ट्रैवल पॉइंट

उत्तर प्रदेश के चर्चित शहर में शामिल गोरखपुर गोरखनाथ मंदिर, विष्णु मंदिर और गीता वाटिका के लिए पूरे भारत में फेमस है। इस शहर में हर रोज हजारों लोग घूमने पहुंचते हैं। 

best places to visit near gorakhpur

Places To Visit Near Gorakhpur: देश के सबसे बड़े राज्यों में शामिल उत्तर प्रदेश का लगभग हर शहर किसी न किसी चीज के लिए फेमस है। गोरखपुर भी इस राज्य का एक चर्चित और फेमस शहर है। पवित्र और प्रसिद्ध मंदिरों के अलावा कई ऐतिहसिक जगहों के लिए भी गोरखपुर पूरे राष्ट्र में काफी फेमस माना जाता है।

लेकिन जो लोग गोरखपुर घूमने जाते हैं वो शहर के आसपास मौजूद जगहों को एक्सप्लोर नहीं कर पाते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको गोरखपुर के आसपास मौजूद कुछ अद्भुत और बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप भी परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ घूमने के लिए पहुंच सकते हैं।

पून हिल (Poon Hill)

Poon Hill nepal

गोरखपुर के आसपास घूमने की किसी हसीन और बेहतरीन जगह की बात होती है तो पून हिल का नाम जरूर शामिल रहता है। यह खूबसूरत हिल हसीन दृश्य और खूबसूरती के लिए काफी फेमस माना जाता है। गोरखपुर के लोग वीकेंड में पिकनिक मनाने के लिए काफी संख्या में पहुंचते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह खूबसूरत जगह नेपाल की हसीन वादियों में मौजूद है। इस खूबसूरत जगह का मौसम भी एकदम सुहावना होता है, इसलिए सैलानी भी पहुंचते रहते हैं। यहां ट्रैकिंग और फोटोग्राफी का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यहां से हिमालय पर्वत का अद्भुत नजारा भी देख सकते हैं।

  • दूरी-गोरखपुर से पून हिल्स की दूरी 185 किमी है।
  • कैसे पहुंचें-गोरखपुर से बस या अपनी गाड़ी से भी यहां पहुंच सकते हैं।

बुटवल (Butwal)

Butwal nepal

हसीन पहाड़ियों और शांत वातावरण के रूप में फेमस बुटवल गोरखपुर के आसपास घूमने के लिए एक बेहद ही खूबसूरत डेस्टिनेशन है। बुटवल खूबसूरत झील, घने जंगल और मेहमान नवाजी के लिए आसपास के इलाकों में काफी फेमस है।

दक्षिण-पश्चिम नेपाल के पहाड़ी व तराई क्षेत्र के बीच स्थित होने के चलते इस खूबसूरत शहर में हर दिन हजारों लोग गोरखपुर से घूमने के लिए पहुंचते हैं। वीकेंड में कई लोग परिवार और दोस्त के साथ पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं। मानसून के समय काफी संख्या में कपल्स भी यहां घूमने पहुंचते रहते हैं।

  • दूरी-गोरखपुर से बुटवल की दूरी 127 किमी है।
  • कैसे पहुंचें-गोरखपुर से बस या अपनी गाड़ी से भी यहां पहुंच सकते हैं।

पोखरा (Pokhara)

Pokhara nepal

शायद नेपाल की इस खूबसूरत जगह के बारे में लगभग हर कोई जरूर जानता होगा, लेकिन फिर आपको बता दें कि यह नेपाल में घूमे जाने वाली सबसे बेहतरीन जगहों में एक है। यहां हर मौसम में सैलानी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।

हसीन पहाड़ों, खूबसूरत हिल, बेहतरीन मेहमान नवाजी और शांत वातावरण के रूप में फेमस पोखरा मौज-मस्ती करने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है। यहां भारत के साथ विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। पोखरा में मौज-मस्ती के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं।

  • दूरी-गोरखपुर से पोखरा की दूरी 279 किमी है।
  • कैसे पहुंचें-गोरखपुर से बस या अपनी गाड़ी से भी यहां पहुंच सकते हैं।

लुम्बिनी (Lumbini)

Lumbini nepal

अगर आप गोरखपुर के आसपास मौजूद किसी धार्मिक स्थल को एक्सप्लोरकरना चाहते हैं तो फिर आपको लुम्बिनी पहुंच जाना चाहिए। लुम्बिनी भारतीय पर्यटकों के साथ-साथ विदेशी पर्यटकों के लिए भी बेहद ही खास और पवित्र स्थल है।

आपको बता दें कि लुंबिनी भगवान बुद्ध का जन्म स्थल है और यह नेपाल में स्थित है। हिमालय की गोद में मौजूद होने होने के चलते भी लुम्बिनी सैलानियों के बीच काफी फेमस है। यहां हर तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देगी।

  • दूरी-गोरखपुर से लुम्बिनी की दूरी 144 किमी है।
  • कैसे पहुंचें-गोरखपुर से बस या अपनी गाड़ी से भी यहां पहुंच सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.