herzindagi
best places to visit near faridabad

फरीदाबाद के आसपास में मौजूद इन बेहतरीन जगहों को करें एक्सप्लोर

अगर आप फरीदाबाद के आसपास में मौजूद किसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो परिवार, पार्टनर या दोस्तों के साथ इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।   
Editorial
Updated:- 2023-05-11, 14:03 IST

Places To Visit Near Faridabad: दिल्ली के आसपास में मौजूद इलाकों के लोग ऐसी जगह घूमना पसंद करते हैं जहां सुकून के साथ परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ पल बिता सकें।

दिल्ली के पास में मौजूद फरीदाबाद एक ऐसा शहर है जहां से दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में हर रोज लाखों लोग काम करने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन फरीदाबाद के लोग घूमने का प्लान बनाते हैं तो दिल्ली तक ही सीमित रह जाते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको फरीदाबाद के आसपास में मौजूद कुछ हसीन और मनमोहक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप भी वीकेंड में मौज-मस्ती करने के साथ-साथ सुकून का पल बिता सकते हैं। आइए जानते हैं।

सोहना (Sohna)

Sohna

सोहना एक बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक जगह है। छोटे-बड़े पहाड़ों के बीच में मौजूद सोहना कई अद्भुत दृश्यों के लिए भी फेमस है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम के लोग यहां काफी संख्या में घूमने के लिए पहुंचते हैं।

सोहना में मौजूद कम्बोज इमारत और सोहना झील जैसी बेहतरीन जगहों पर परिवार, पार्टनर या दोस्तों संग सुकून का पला बिता सकते हैं। सोहना से लगभग 30 मिनट की दूरी पर मौजूद फेमस दमदमा झील भी घूमने के लिए जा सकते हैं। दमदमा झील में बोटिंग का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।

  • दूरी-फरीदाबाद से सोहना की दूरी लगभग 38 किमी है।

इसे भी पढ़ें:Mother's Day: मां के साथ दिल्ली के पास इन बेहतरीन हिल्स स्टेशन पर घूमने पहुंचें

असोला भट्टी वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी (Asola Bhatti Wildlife Sanctuary)

Asola Bhatti Wildlife Sanctuary

असोला भट्टी वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी फरीदाबाद के आसपास मौजूद किसी मनमोहक जगह से कम नहीं है। अरावली पर्वतमाला में मौजूद यह सैंक्चुअरी कुछ अद्भुत दृश्यों के लिए फेमस है।

असोला भट्टी वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी के बीच में एक झील भी मौजूद है जो सैलानियों के बीच में काफी फेमस है। मानसून के समय इस झील के आसपास घूमने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं।(बच्चों के साथ इंडिया गेट करें ये चीज)

यह विडियो भी देखें

  • दूरी-फरीदाबाद से असोला भट्टी वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी की दूरी लगभग 16 किमी है।

सूरजकुंड लेक (SurajKund lake)

SurajKund lake

फरीदाबाद में आसपास घूमने की बात होती है तो सूरजकुंड लेक का नाम जरूर लिया जाता है। यह एक प्राकृतिक झील है। खूबसूरत पहाड़ियों से घिरी यह झील काफी सुंदर दिखती है। यह लेक खूबसूरत दृश्य और शांत वातावरण के लिए आसपास की जगहों में काफी लोकप्रिय है।

वीकेंड में कई लोग परिवार संग सूरजकुंड लेक पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं। लेक के किनारे पक्षियों की चहचहाहट आपके भीतर सुकुन देगी। इस खूबसूरत लेक के बारे में मिथक है कि इसका निर्माण 10 वीं शताब्दी में सूर्य को श्रद्धांजलि देने के लिए किया गया था।(नोएडा से 300 किमी पर मौजूद हिल स्टेशन्स)

  • दूरी-फरीदाबाद से सूरजकुंड लेक की दूरी लगभग 15 किमी है।

इसे भी पढ़ें:वीकेंड में ग्रेटर नोएडा के आसपास में स्थित इन बेहतरीन जगहों को करें एक्सप्लोर

नूंह (Nuh)

Nuh haryana

नूंह हरियाणा का एक छोटा शहर है, लेकिन खूबसूरती के मामले में फरीदाबाद के आसपास में मौजूद किसी अन्य जगह से कम नहीं है। हरियाणा का यह एक ऐतिहासिक शहर भी है। फरीदाबाद से लॉन्ग ड्राइव के लिए नूंह एक बेस्ट जगह हो सकती है।

नूंह में मौजूद फिरोजपुर झिरका, चुहीमल का तालाब और नलहड़ शिव मंदिर जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी-फरीदाबाद से नूंह की दूरी लगभग 64 किमी है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@tripinvites,delhimetrotimes)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।