Mother's Day: मां के साथ दिल्ली के पास इन बेहतरीन हिल्स स्टेशन पर घूमने पहुंचें

Best Hill Station To Visit With Mother: अगर आप भी मां के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन खूबसूरत हिल स्टेशन को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

famous hill station to visit with mother around delhi

Best Places To Visit With Mom In India: 'मां' इस शब्द को चंद लाइन में व्याख्या करना लगभग हर किसी के लिए आसान नहीं है। मां एक ऐसी देवी हैं जो हर दिन, हर समय और हर पल अपने बच्चों की परवरिश और घर के कामकाज में व्यस्त रहती है।

वैसे तो मां के लिए कोई खास दिन नहीं होता है, लेकिन 'मदर्स डे' एक ऐसा दिन होता है जब बच्चे मां के लिए कुछ अच्छा प्लान करते हैं। इस दिन बच्चे मां के लिए गिफ्ट लेकर आते हैं तो कुछ बच्चे मां के साथ डिनर करने या घूमने के लिए निकल जाते हैं।

ऐसे में अगर आप भी मदर्स डे वाले दिन मां के साथ कुछ बेहतरीन हिल स्टेशन घूमने का प्लान बना रहे हैं तो दिल्ली से लगभग 5-6 घंटे की दूरी पर मौजूद इन मनमोहक हिल स्टेशन पर घूमने जा सकते हैं।

शिवपुरी हिल स्टेशन (Shivpuri Hill Station)

Shivpuri Hill Station

उत्तराखंड में मौजूद शिवपुरी एक बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। अप्रैल-जून में जब उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ती है तब भी यहां का मौसम एकदम सुहावना रहता है।

ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों, घने जंगल, घास के मैदान और खूबसूरत झील इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। शिवपुरी हिल स्टेशन में मौजूद कुंजापुरी मंदिर, कोटेश्वर महादेव मंदिर, चंद्रबदनी मंदिर और नीर झरना जैसी बेहतरीन जगहों को मां के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी-दिल्ली से शिवपुरी की दूरी लगभग 250 किमी है।

नाहन हिल स्टेशन ( Nahan Hill Station)

Nahan Hill Station

हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में ऐसी कई अभूत जगहें मौजूद हैं जहां मां के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं, लेकिन अगर आप दिल्ली के पास में मौजूद किसी मनमोहक जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं नाहन हिल स्टेशन जा सकते हैं।(दोस्तों संग धुपगुड़ी घूमने पहुंचें)

हरे-भरे जंगलों और ट्रैकिंग के लिए प्रसिद्ध यह हिल स्टेशन पिछले कुछ दिनों के दिल्ली और आसपास के राज्यों के बीच बेहद ही फेमस हो रहा है। यहां मौजूद हब्बान वैली, रेणुका झील, गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब और मिनी चिड़ियाघर जैसी बेहतरीन जगहों को मां के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी-दिल्ली से नाहन की दूरी लगभग 248 किमी और नोएडा से लगभग 281 किमी है।

बरोग हिल स्टेशन (Barog Hill Station)

Barog Hill Station

हिमाचल प्रदेश का बरोग/बड़ोग हिल स्टेशन भी मदर्स डे पर मां के साथ घूमने के लिए एक बेस्ट डेस्टिनेशन है। दिल्ली की चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए वीकेंड में यहां हजारों लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं। यहां परिवार के साथ कुछ अधिक लोग ही घूमने के लिए पहुंचते हैं, क्योंकि यह दिल्ली से अधिक दूरी पर नहीं है।

बरोग में आप चूर चांदनी चोटी, Dolanji बोन मोनेस्ट्री और सुकेती फॉसिल पार्क जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बरोग कालका शिमला रेलवे का एक स्टेशन है। ऐसे में यहां आप टॉय ट्रेन का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

  • दूरी-दिल्ली से बरोग की दूरी लगभग 288 किमी है।

कोटद्वार हिल स्टेशन (Kotdwar Hill Station)

Kotdwar Hill Station

कोटद्वार हिल स्टेशन मनमोहक दृश्य और सुहावने मौसम के लिए काफी फेमस स्थान माना जाता है, इसलिए दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब जैसी जगहों से सैलानी अधिक घूमने पहुंचते हैं। यहां कई लोग परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं।(उत्तराखंड का अद्भुत खजाना है गोपेश्वर)

कोटद्वार में चरेख डंडा, श्री सिद्धबली मंदिर, सेंट जोसेफ चर्च और कण्वाश्रम जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर करने के साथ-साथ यहां ट्रैकिंग का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।

  • दूरी-दिल्ली से बरोग की दूरी लगभग 242 किमी है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@istockphoto)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP