Top Places In Rangpo Sikkim: हिंदुस्तान का नॉर्थ ईस्ट एक ऐसा हिस्सा है जहां घूमने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से ही नहीं, बल्कि विदेशों भी सैलानी पहुंचते रहते हैं। देश के इस हिस्से में ऐसी कई मनमोहक और अद्भुत जगहें मौजूद हैं जहां घूमने के बाद सलानियों का मन तृप्त हो उठता है।
नॉर्थ ईस्ट के सिक्किम में भी ऐसी कई शानदार जगहें मौजूद हैं जहां घूमने के लिए हर रोज सैलानी पहुंचते हैं। जैसे-युमथांग घाटी, लाचुंग गांव या गुरुडोंगमार झील आदि जगहें, लेकिन सिक्किम में ही रंगपो एक ऐसी जगह है जहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी सैलानी भी पहुंचते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको रंगपो में मौजूद कुछ हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप भी पार्टनर, परिवार या दोस्तों के साथ सुकून का पल बिताने पहुंच सकते हैं।
रंगपो में किसी अद्भुत और मनमोहक जगह घूमने की बात होती है तो सबसे पहले रामितय व्यू पॉइंट का जिक्र होता है। हसीन पहाड़ों के बीच में मौजूद यह व्यू पॉइंट एक अलग ही नजारा प्रस्तुत करता है।
पहाड़ी की चोटी पर होने के चलते रामितय व्यू पॉइंट सैलानियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों के बीच भी काफी फेमस है। इस खूबसूरत व्यू पॉइंट से हिमालय पर्वत का नजार देखा जा सकता है। सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा काफी आकर्षण का केंद्र माना जाता है। रामितय व्यू पॉइंट में हरियाली ही हरियाली देखने का मौका मिलता है।
इसे भी पढ़ें:असम के तेजपुर में कुदरत के खूबसूरत नजारों का दीदार करने पहुंचें
सिक्किम का अटल सेतु भी रंगपो का प्रमुख पर्यटक स्थल माना जाता है। रंगपो नदी पर निर्मित अटल सेतु सिक्किम का सबसे लंबा पुल है और यह पश्चिम बंगाल को जोड़ने का काम करता है।
अटल सेतु के ऊपर खड़ा होकर अद्भुत और मनमोहक दृश्यों का लुत्फ़ उठाने के लिए हजारों सैलानी पहुंचते हैं। यहां कई सैलानी सिर्फ ड्राइव का मजा उठाने के लिए पहुंचते हैं। रंगपो नदी के किनारे-किनारे आप कई विलुप्त जानवरों को भी देख सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस पुल की लम्बाई लगभग 1123 मीटर है।(भारत की सबसे रहस्यमयी जगह)
तीस्ता और रानीखोला नदी के बीच में मौजूद गोलिटार प्लेग्राउंड सैलानियों के बीच काफी आकर्षण का केंद्र बना रहता है। कहा जाता है कि इस ग्राउंड में खेलने के लिए कम और प्रकृति खूबसूरती को देखने के लिए अधिक सैलानी पहुंचते हैं।(मेघालय के इन गांवों में जरूर घूमें)
सैलानियों के बीच में गोलिटार प्लेग्राउंड नहीं, बल्कि तीस्ता और रानीखोला नदी काफी फेमस है। नदी के किनारे सुकून का पल बिताने के लिए हजारों लोग पहुंचते हैं।
इसे भी पढ़ें:पैसा वसूल है हिमाचल की यह अद्भुत जगह, गर्मियों में आप भी करें भ्रमण
रंगपो जिस तरह रामितय व्यू पॉइंट, अटल सेतु, गोलिटार प्लेग्राउंड या तीस्ता और रानीखोला नदी को लेकर सैलानियों के बीच में फेमस है ठीक उसी तरह मनमोहक ट्रैकिंग और फोटोग्राफी के लिए काफी फेमस है। रंगपो की पहाड़ियों में आप ट्रैकिंग के अलावा यादगार फोटोग्राफी का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।
रंगपो पहुंचना बहुत ही आसान है। रंगपो के सबसे पास में न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन है। न्यू जलपाईगुड़ी से रंगपो की दूरी लगभग 168 किमी है। यहां से टैक्सी या कैब लेकर जा सकते हैं। दार्जिलिंग से भी रंगपो पहुंच सकते हैं।
दार्जिलिंग से रंगपो की दूरी लगभग 60 किमी है। रंगपो के सबसे पास में बागडोगरा एयरपोर्ट है। यहां से रंगपो लगभग 80 किमी दूर है। एयरपोर्ट से टैक्सी या कैब लेकर आसानी से रंगपो जा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।