herzindagi
best places to visit in rajapur maharashtra

राजापुर की खूबसूरती नहीं देखी तो फिर महाराष्ट्र घूमना हो सकता है बेकार

महाराष्ट्र में गेटवे ऑफ इंडिया, लोनावाला, खंडाला और महाबलेश्वर जैसी अन्य कई बेहतरीन जगहें घूमने के लिए फेमस हैं। राजापुर की खूबसूरती आपको दीवाना बना देगी।  
Editorial
Updated:- 2023-08-14, 13:11 IST

महाराष्ट्र भारत का एक ऐसा राज्य है तो अपनी संस्कृति, ऐतिहासिक और मनमोहक जगहों के लिए दुनिया भर में फेमस है। यह राज्य गेटवे ऑफ इंडिया, लोनावाला, खंडाला और महाबलेश्वर के अलावा पंचगनी, माथेरान और इगतपुरी हिल स्टेशन जैसे बेहतरीन डेस्टिनेशन हर दिन हजारों लोग घूमने पहुंचते हैं।

जुलाई और अगस्त के बीच में जब महाराष्ट्र की कई जगहों पर बारिश होती है, तो राज्य के हर कोने से सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं, क्योंकि मानसून में महाराष्ट्र की कई जगहें बेहद ही हसीन हो जाती है।

महाराष्ट्र का राजापुर भी किसी हसीन जगह से कम नहीं है। अरब सागर तट से कुछ ही दूरी पर मौजूद इस जगह भी दूर-दूर से सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको राजापुर की कुछ हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।

राजापुर गंगा फॉल (Rajapur Ganga Fall)

Rajapur Ganga Fall

राजापुर में घूमने की बात होती है तो सबसे पहले राजापुर गंगा वॉटरफॉल का नाम जरूर शामिल रहता है। छोटे-बड़े पहाड़, घने जंगल और हरियाली के बीच में मौजूद गंगा वॉटरफॉल बेहद ही मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करता है।

गंगा वॉटरफॉल में जब 30 फीट से भी अधिक ऊंचाई से जमीन पर पानी गिरता तो नजारे को सिर्फ और सिर्फ देखने को ही मन करता है। मानसून में गंगा वॉटरफॉल की खूबसूरती चरम पर होती है। इसलिए जुलाई और अगस्त में यहां सबसे अधिक सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं।

इसे भी पढ़ें: Mumbai-Goa Highway: मुंबई वाले अब 6 घंटे में पहुंचेंगे गोवा, रास्ते में इन चीजों का लुत्फ उठाना न भूलें

अर्जुन रिवर ब्रिज (Arjuna River Bridge)

Arjuna River Bridge

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजापुर में अर्जुन नदी बहती है जो मानसून में के समय भव्य नजारा प्रस्तुत करती है। ऐसे में अगर आप किसी एक स्थान ठहरकर प्रकृति का अद्भुत नजारा देखना चाहते हैं तो अर्जुन रिवर ब्रिज पहुंच सकते हैं।

आपको जानकारी के लिए यह भी बता दें कि यह ब्रिज NH66 से कुछ ही दूरी पर और बहुत जल्दी इस हाईवे को मुंबई टू गोवा के शुरू किया जाएगा। ऐसे में अगर आप मुंबई से गोवा रोड ट्रिप पर जा रहे हैं तो अद्भुत नजारा देखने के लिए ठहर सकते हैं। प्रकृति प्रेमी के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है। (मुंबई के आसपास में स्थित ऑफबीट जगहें)

धूतपापेश्वर मंदिर (Dhutpapeshwar Temple)

Dhutpapeshwar Temple

धूतपापेश्वर मंदिर राजापुर के साथ-साथ महाराष्ट्र के लिए भी एक बेहद ही पवित्र और लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। पहाड़ी के बीच में मौजूद यह मंदिर एक साथ कई अद्भुत दृश्यों को प्रस्तुत करता है।

कहा जाता है कि मंदिर के एक साइड घंटे जंगल है, बीच में मंदिर है और दूसरे साइड खूबसूरत झरना है। जुलाई-अगस्त में जब रिमझिम बारिश होती है, तो जंगल और झरने की खूबसूरती देखने के लायक होती है। मानसून में हर तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है। (AI द्वारा बताए इन हाई रेटेड हिल स्टेशन्स)

राजापुर पिन पॉइंट (Rajapur Pin Point)

Rajapur Pin Point

राजापूर पिन पॉइंट सैलानियों के बीच में काफी फेमस स्थान है। यह एक ऐसा स्थान माना जाता है, जहां से राजापुर शहर की खूबसूरती को आसानी से देखा जा सकता है। 

पिन पॉइंट से अर्जुन रिवर और अर्जुन ब्रिज के अलावा राजापुर की हरियाली को करीब से निहारा जा सकता है। इस खूबसूरत पिन पॉइंट के पास खड़े होकर यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि राजापुर से ट्रेकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: 30 से भी अधिक किस्म के मोर देखने हैं तो इस पीकॉक पार्क में पहुंचें

राजापुर कैसे पहुंचें?

Inside

राजापुर पहुंचना बहुत आसान है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजापुर रत्नागिरी जिले का एक छोटा और बेहद ही खूबसूरत शहर है। यह महाराष्ट्र के लगभग हर शहर से जुड़ा हुआ है।  

आप देश के किसी भी हिस्से में रत्नागिरी पहुंचकर आसानी से टैक्सी, कैब या लोकल बस लेकर राजापुर पहुंच सकते हैं। मुंबई से NH66 हाईवे होते हुए भी पहुंच सकते हैं। आप महाराष्ट्र के किसी भी शहर से ट्रेन पकड़कर राजापुर रेलवे स्टेशन भी पहुंच सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।