Peacock Park In Chandigarh: पंजाब का चंडीगढ़ अपनी खूबसूरती के लिए पूरे भारत में फेमस है। पंजाब की राजधानी होने के चलते यहां देश के हर कोने से सैलानी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।
वैसे तो चंडीगढ़ की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए कई चीजें हैं, लेकिन यहां मौजूद पीकॉक गार्डन भी किसी हसीन जगह से कम नहीं है। रिमझिम बारिश में जब इस पार्क में मोर नाचते हैं, तो दिल खुशी से झूम उठता है।
इस आर्टिकल में हम आपको चंडीगढ़ में मौजूद पीकॉक गार्डन घूमने के बारे में बताने जा रहे हैं।
पीकॉक गार्डन चंडीगढ़ की एक चर्चित और बेहद ही खूबसूरत पार्क है। यहा खूबसूरत पार्क चंडीगढ़ के सेक्टर-39 में है। कहा जाता है कि यह जगह पहले एयरफोर्स के पास थी, लेकिन बाद में खाली हो गई। जगह खाली होने के बाद प्रशासन ने जगह को रिजर्व घोषित कर दिया और कुछ समय बाद पीकॉक पार्क बना दिया।
इसे भी पढ़ें: नोएडा को देश का पहला वैदिक थीम पार्क का तोहफा, क्या आप घूमने जाना चाहेंगे?
पीकॉक गार्डन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां एक साथ 30 से भी अधिक प्रकार के मोर को देख सकते हैं। रिमझिम बारिश के समय जब मोर बाहर निकलते हैं और नाचते हैं, तो नजारा देखकर दिल खुशी से झूम उठता है।
पीकॉक गार्डन में भारतीय मोर, कांगो मोर, हरे मोर और सफेद मोर के अलावा अन्य कई किस्म के मोर को देख सकते हैं। इन मोर को बच्चे देखकर यकीनन खुशी से झूम उठेंगे। यह पार्क वन प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। (बटरफ्लाई पार्क)
यह विडियो भी देखें
पार्क में सुबह-सुबह घूमने का नजारा बेहद ही खूबसूरत होता है। यहां आप सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे बीच घूमने के लिए जा सकते हैं। हालांकि, यह कहा जाता है कि आमतौर पर यहां जाने के लिए वन विभाग से अनुमति लेनी होती है। पार्क के अंदर एक से एक खूबसूरत तस्वीरों को कैमरे में कर सकते हैं। (चंडीगढ़ में घूमने की जगहें)
इसे भी पढ़ें: भारत में स्थित इन रॉक गार्डन की बात है अलग, जानिए इनके बारे में
पीकॉक गार्डन पहुंचना बहुत आसान है। इसके लिए देश के किसी भी हिस्से से चंडीगढ़ शहर में पहुंच सकते हैं। दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश से बस लेकर भी चंडीगढ़ पहुंच सकते हैं। चंडीगड़ बस स्टेशन या रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद लोकल टैक्सी या कैब लेकर आसानी से सेक्टर-39 पहुंच सकते हैं। यह शहर के बीच में ही मौजूद है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।