केरल की प्राकृतिक खूबसूरती हर किसी को अपनी ओर खींच ही लाती है। चाहे आप अकेले घूमने जाना चाहे या फिर हनीमून प्लॉन करें या फिर दोस्तों के साथ ट्रिप हो, केरल को यकीनन आप डेस्टिनेशन के रूप में चुन सकते हैं। केरल में घूमने व देखने लायक कई जगहें हैं। इन्हीं में से एक है ओट्टापलम। जिसके बारे में लोग बहुत अधिक नहीं जानते हैं।
यह केरल के पलक्कड़ जिले में भरतपुझा के तट के पास स्थित एक शहर है। जब आप यहां पर हैं तो यहां की नेचुरल ब्यूटी को एक्सपीरियंस करने के साथ-साथ धार्मिक स्थलों और रंग-बिरंगे त्योहारों का आनंद ले सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां पर आप ओट्टापलम में घूम सकते हैं और अपनी छुट्टियों को और भी अधिक खास बना सकते हैं-
पलक्कड़ फोर्ट (Palakkad Fort)
पलक्कड़ में स्थित पलक्कड़ किले का अपना एक ऐतिहासिक महत्व है। यह केरल में अच्छी तरह से प्रिजर्व किए गए किलों में से एक है। इस किले का पुनर्निर्माण 1766 में मैसूर के शासक सुल्तान हैदर अली ने करवाया था। इस किले का इतिहास बहुत पुराना है। इस किले पर अंग्रेजों द्वारा भी कब्ज़ा कर लिया गया था। जब आप यहां होंगे तो आपको किले के बारे में कई रोचक जानकारी पता चलेंगी। यह किला ओट्टापलम से बहुत ज्यादा दूर नहीं है। आप ओट्टापलम से करीबन एक घंटे में यहां पर आसानी से पहुंच जाएंगे। पलक्कड़ किले के अलावा आपको यहां पर टीपू के किले को भी जरूर देखना चाहिए।
सीतारगुंडु व्यूपॉइंट (Seethargundu Viewpoint)
अगर आप ओट्टापलम और उसके आसपास घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह की तलाश में हैं तो आपकेा सीतारगुंडु व्यूपॉइंट जरूर जाना चाहिए। यह पलक्कड़ में नेल्लियामपैथी हिल्स में स्थित है। जब आप यहां से देखते हैं तो आपको ऊपर से हरे-भरे जंगल और चाय बागानों के बेहतरीन नजारा देखने का मौका मिलता है। यह जगह शहर में एक पॉपुलर ट्रैकिंग स्पॉट है, इसलिए अगर आप कुछ एडवेंचर्स करना चाहते हैं तो यहां पर आने का विचार कर सकते हैं। जब आप यहां पर पहुंचते हैं तो यहां का नजारा और मौसम आपको असीम शांति का अहसास करवाता है।
फैंटेसी पार्क (Fantasy Park)
अगर आप ओट्टापलम अपनी फैमिली के साथ घूमने आए हैं और बच्चों के साथ किसी मजेदार जगह पर जाना चाहते हैं तो आपको फैंटेसी पार्क का रुख करना चाहिए। यह आपको अपनी जीवन की हलचल से दूर फैमिली के साथ अच्छा वक्त बिताने का मौका देता है। आप यहां पर फाउंटेन के नीचे म्यूजिकल डांस से लेकर वाटर राइड्स आदि का मजा ले सकते हैं। यकीन मानिए, यहां पर आपको बहुत ज्यादा मजा आने वाला है।
यह भी पढ़ें- केरल के इन 4 खूबसूरत डेस्टिनेशन्स पर जरूर घूमने जाएं
श्री चिनक्कत्तूर भगवती मंदिर (Sri Chinakkathoor Bhagavathi Temple)
ओट्टापलम में घूमते समय आप आध्यात्मिक शांति का अनुभव करना चाहते हैं तो आपको श्री चिनक्कत्तूर भगवती मंदिर में दर्शन करने के लिए जाना चाहिए। भगवान गणपति (गणपति मंदिर के बारे में रोचक बातें) को समर्पित यह मंदिर पलप्पुरम में स्थित है। इसे ओट्टापलम में घूमने के लिए सबसे प्रतिष्ठित स्थानों में से एक माना जाता है। यूं तो आप यहां पर कभी भी जा सकते हैं, लेकिन फरवरी और मार्च के दौरान आप प्रसिद्ध चिनक्कथूर पूरम में भाग ले सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- wikipedia
यह भी पढ़ें- One Day Trip: एक दिन की ट्रिप में नोएडा के आसपास की इन बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों