Best Places To Visit In Noida For Couples: नोएडा की नाइटलाइफ देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है। क्योंकि दिल्ली और नोएडा में कई ऐसे वीकेंड स्पॉट्स मौजूद हैं, जहां पर आप अपने दोस्तों के साथ पार्टी से लेकर डांसिंग आदि का लुत्फ उठा सकते हैं। अगर आप भी इस वीकेंड पार्टी या फिर दोस्तों के साथ नाइटलाइफ एन्जॉय करने की प्लानिंग कर रहे हैं और ऐसी जगह की तलाश में हैं, जहां आप फुल मौज-मस्ती कर सकें।
तो आपके लिए नोएडा से अच्छी जगह हो ही नहीं सकती। (Romantic Place Noida) इसलिए आज हम आपको नोएडा में मौजूद कुछ ऐसी जगहों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जहां आप वीकेंड पर पार्टी करने के लिए अपने दोस्तों, परिवार वालों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं।
इस्कॉन मंदिर (ISKCON Temple Noida)
नोएडा के पास स्थित एक खूबसूरत मंदिर है, जिसका नाम इस्कॉन है, जहां अंग्रेजों की अच्छी-खासी भीड़ नजर आती है। साथ ही, लोग यहां सिर्फ पूजा करने नहीं आते हैं बल्कि वीकेंड पर अपने परिवार के साथ घूमने के लिए आ सकते हैं। यह इस्कॉन समाज का मंदिर है जिसे श्री राधा पार्थसारथी मंदिर भी कहा जाता है। बता दें कि इस्कॉन मंदिर भारत के सबसे बड़े मंदिर में से एक है और इस मंदिर की भव्यता वास्तुकला की एक अच्छी मिसाल भी है।
इसे ज़रूर पढ़ें- नाइटलाइफ के लिए बेहतरीन हैं दिल्ली के ये क्लब, आप भी जरूर जाएं
वर्ल्ड्स ऑफ वंडर (Worlds of Wonder)
जब भी आप नोएडा के बेस्ट प्लेसेस की बात की जाती है, तो इसमें वर्ल्ड्स ऑफ वंडर का नाम जरूर शामिल किया जाता है। (अम्यूजमेंट पार्कों में घूमने जाएं और वीकेंड का भरपूर मजा लें) क्योंकि ये एक ऐसी जगह है जहां आप अपने दोस्तो के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं। आपको यकीनन यहां बहुत मजा आने वाला है। आपको यहां कई तरह की राइड्स में बैठने के अलावा, वाटर राइड्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया (DLF- Mall of India)
अगर आप मॉल घूमने की शौकीन हैं, तो आप नोएडा में स्थित डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया को वीकेंड पर एक्सप्लोर कर सकते हैं। क्योंकि ये मॉल 2 मिलियन वर्ग फुट में फैला हुआ है। इस मॉल में आप न सिर्फ शॉपिंग करने का मौका मिलेगा बल्कि आपको कई सारी गतिविधियों को करने का भी मौका मिलेगा। आप यहां फिल्म देखने के साथ-साथ कई स्वादिष्ट चीजों को भी खाने का मौका मिलेगा। (इन जगहों पर फैमिली वीकेंड ट्रिप पर जाएं जरूर)
स्नो वर्ल्ड (Snow World Noida)
यह नोएडा का सबसे फेमस और खूबसूरत जगहों में से एक है। यह गर्मियों में घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगह है। क्योंकि यहां आपको स्कीइंग करने का मौका मिलेगा। आप यहां अपने दोस्तों के साथ कई सारी गतिविधियां भी कर सकती हैं। यहां आपको आर्टिफिशियल इग्लू भी मिल जाएगा, जहां आप अपने परिवार, दोस्तों के साथ तस्वीरें भी ले सकती हैं। यहां आपको कई तरह के फूड पॉइंट मिल जाएंगे, जहां आपको कई सारे डिशेज खाने का भी मौका मिलेगा।
इसे ज़रूर पढ़ें- लॉन्ग ड्राइव का लेना है मज़ा तो वीकेंड में जाएं दिल्ली के पास की इन जगहों पर
हालांकि, ऊपर बताई गई जगहों के अलावा, आप क्लब, कैफे और पब भी घूमने के लिए जा सकते हैं। आपको ये लेख पसंद आया हो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। साथ ही जुड़ी रहें हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik and Travel Blog)
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।