
Popular Family Vacation Spots: मार्च साल का एक ऐसा महीना होता है, जब सर्दियों का मौसम खत्म होने पर होता है। हालांकि, कुछ पहाड़ी इलाकों में रात के समय ठंड पड़ती है, लेकिन दिन में गर्मी भी पड़ती है। इसलिए मार्च में घूमने का एक अलग ही मजा होता है।
मार्च साल का एक ऐसा महीना भी होता है, जब बच्चों के एग्जाम भी खत्म होने पर होते हैं। जैसे ही बच्चों के एग्जाम खत्म होते हैं, वैसे ही बच्चे घूमने के लिए माता-पिता से जिद करने लगते हैं। इसलिए कई लोग मार्च में परिवार के साथ घूमने का ट्रिप भी बनाते रहते हैं।
अगर आप भी मार्च के महीने में परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको देश की कुछ शानदार और लोकप्रिय जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें फैमली डेस्टिनेशन बना सकते हैं।

अगर आप दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर के आसपास में परिवार के साथ मार्च में घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं, तो मथुरा से बेहतरीन प्लेस कुछ और नहीं हो सकता है। मथुरा दिल्ली से महज 161 किमी है।
मार्च के महीने में मथुरा में आप होली का शानदार लुत्फ भी उठा सकते हैं। यहां आप कृष्णा जन्मभूमि से लेकर वृंदावन में होली का जश्न शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया जाता है। यहां की होली देखकर बच्चों के अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी खुशी से झूम उठेंगे। मथुरा और वृंदावन में आप द्वारकाधीश मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, प्रेम मंदिर और विश्राम घाट जैसे कई लोकप्रिय स्थलों को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Odisha Me Ghumne Ki Best Jagah: ओडिशा की असल खूबसूरती से दीदार हो जाएगा, इस अनदेखी जगह पहुंच जाएं

अगर आप मार्च में परिवार के साथ राजस्थान में शाही मेहमान नवाजी का शानदार लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो फिर आपको जयपुर पहुंच जाना चाहिए। पिंक सिटी के नाम से प्रसिद्ध जयपुर में मार्च के महीने में हजारों लोग परिवार के साथ घूमने के लिए पहुंचते हैं।
जयपुर, बच्चों को भी खूब पसंद आने वाला है, क्योंकि यहां स्थित ऐतिहासिक इमारत, महल, फोर्ट और पैलेस बच्चों की ज्ञानवर्धक क्षमता बढ़ा सकते हैं। बच्चों के साथ हवा महल, सिटी पैलेस, आमेर फोर्ट और जयगढ़ किला जैसी ऐतिहासिक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां के लोकल मार्केट में परिवार के लिए शॉपिंग भी कर सकते हैं।

उत्तराखंड की हसीन वादियों में स्थित नैनीताल एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन माना जाता है। मार्च के महीने में यहां देश के हर कोने से लोग अपने-अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के लिए पहुंचते हैं।
नैनीताल को उत्तराखंड का एक बेस्ट फैमली डेस्टिनेशन भी माना जाता है। यहां आप बच्चों के साथ नैनी झील से लेकर केव गार्डन, नैना देवी मंदिर, स्नो व्यू पॉइंट, नैनीताल चिड़ियाघर और टिफ़िन टॉप जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। बच्चों के साथ नैनी झील में बोटिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यहां एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते हैं।

अगर आप मार्च के महीने में दक्षिण भारत की किसी शानदार जगह परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको ऊटी पहुंच जाना चाहिए। ऊटी तमिलनाडु का एक खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन है। ऊटी को एक बेस्ट फैमली डेस्टिनेशन भी माना जाता है।
ऊटी में स्थित ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरनों को देखने के बाद आपके परिवार वाले खुशी से झूम उठेंगे। यहां आप ऊटी झील, कामराज सागर झील, डोड्डाबेट्टा पीक, बॉटनिकल गार्डन और डियर पार्क जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। ऊटी में आप बच्चों के साथ टॉय ट्रेन का मजेदार लुत्फ भी उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: March Me Ghumne Ki Jagah: मार्च में देश की इन शानदार और हसीन जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट
समुद्र तल से करीब 1 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद धर्मशाला एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो हिमाचल प्रदेश में स्थित है। यह हिल स्टेशन दो हिस्सों में मौजूद है। पहला-धर्मशाला और दूसरा-मैक्लॉडगंज। इसे हिमाचल का टॉप फैमली डेस्टिनेशन भी माना जाता है।
मार्च के महीने में धर्मशाला से लेकर मैक्लॉडगंज का मौसम एक दाम सुहावना रहता है, इसलिए यहां कई लोग परिवार के साथ छुट्टियां बिताने पहुंचते हैं। धर्मशाला में आप डल झील, धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम, भाग्सू नाग वॉटरफॉल और त्रिउंड हिल जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,premmandir_vrindavan
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।