Famous Places To Visit In March: मार्च साल का एक ऐसा महीना होता है, जब सर्दियां खत्म हो जाती है। यह साल का एक महीना भी होता है, जब बच्चे के एग्जाम भी खत्म होने वाले होते हैं। इसलिए इस महीने में कई लोग घूमना पसंद करते हैं।
मार्च के महीने में देश की कई जगहों पर मौसम एकदाम सुहावना हो जाता है। हालांकि, कई जगहों पर रात में हल्की-हल्की ठंड और दिन में थोड़ी बहुत गर्मी पड़ती है, जिसके चलते घूमने का एक अलग ही मजा होता है। इस समय परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने का अच्छा समय भी होता है।
अगर आप भी मार्च के महीने में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको देश की कुछ शानदार और हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप भी अपनों के साथ मस्ती-धमाल करने पहुंच सकते हैं।
अगर आप मार्च के महीने में दक्षिण भारत के केरल में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको मुन्नार से अच्छी और शानदार जगह नहीं मिलेगी। मुन्नार केरल के साथ-साथ दक्षिण भारत के टॉप हिल स्टेशन्स में से एक है। मार्च में यहां दुनिया भर से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
मुन्नार में आप बड़े-बड़े चाय के बागानों से लेकर प्रकृति के बीच में यादगार और हसीन पल बिता सकते हैं। यहां आप रोज गार्डन, इको पॉइंट, अनामुड़ी पीक और लक्कम वाटरफॉल जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। मुन्नार में आप मजेदार एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Detox Vacation: डिटॉक्स वेकेशन पर जाना चाहते हैं, तो देश की इन शानदार जगहों पर पहुंच जाएं
अगर आप मार्च के महीने में हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको मनाली या शिमला नहीं, बल्कि केलांग पहुंच जाना चाहिए। लाहौल-स्पीति जिले में स्थित केलांग आपके ट्रिप को यादगार बना सकता है।
समुद्र तल से करीब 10 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद केलांग में मार्च के महीने में बर्फ भी देखने को मिल जाएगी। यहां आप स्नो एक्टिविटी का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं। केलांग में आप करदांग मठ, बौद्ध गोम्पा, पांगी घाटी, शशूर मठ, भागा घाटी और केलांग मार्केट जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
मार्च के महीने में सिर्फ हिमाचल या दक्षिण भारत ही नहीं, बल्कि पूर्व भारत में भी एक से एक शानदार और हसीन जगहें मौजूद हैं। सिक्किम भी एक ऐसी जगह है, जहां मार्च में देश के हर कोने से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। सिक्किम पूर्व भारत का बेस्ट हिल स्टेशन भी माना जाता है।
बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरने सिक्किम की खूबसूरती में चार चांद लगाने कम करते हैं। अगर आप नॉर्थ सिक्किम घूमने जाते हैं, तो मार्च में बर्फ भी देखने को मिल सकती है। सिक्किम में आप त्सोमो झील, चोपता घाटी, यमथांग घाटी, लाचुंग गांव और नाथूला दर्रा जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
देश के पश्चिमी राज्य महाराष्ट्र में स्थित महाबलेश्वर एक खूबसूरत और शानदार हिल स्टेशन है, जहां मार्च के महीने में देश के हर कोने से पर्यटक घूमने और मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं। यह महाराष्ट्र के सतारा जिले में स्थित है।
महाबलेश्वर को प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है। यहां स्थित ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल एयर झील-झरने सैलानियों को खूब आकर्षित करते हैं। महाबलेश्वर, अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है। यहां कई पर्यटक सिर्फ ट्रैकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग का शानदार लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं।
इसे भी पढ़ें: Best Places Near Nawanshahr: पंजाब के नवांशहर के आसपास में स्थित शानदार हिल स्टेशन, लुधियाना वाले बनाएं वीकेंड पॉइंट
देश में अन्य और भी कई शानदार और हसीन जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप मार्च में डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं। इसके लिए आप उत्तराखंड में मुनस्यारी से लेकर औली पहुंच सकते हैं। कर्नाटक में कूर्ग, गुजरात में आप रण ऑफ कच्छ, जम्मू कश्मीर में सोनमर्ग या गुलमर्ग, हिमाचल में स्पीति वैली और पूर्व भारत में गंगटोक से लेकर जीरो वैली को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@hrtckeylong_,shoton.realme/insta
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।