herzindagi
top places to visit in losar in himachal pradesh

हिमाचल प्रदेश का अद्भुत खजाना है लोसर, आप भी घूमने का प्लान बनाएं

अगर आप भी हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस बार आपको लोसर  की इन खूबसूरत जगहों पर घूमने ज़रूर पहुंचना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2023-03-15, 11:53 IST

भारत के हिमाचल प्रदेश की गोद में ऐसी कई अद्भुत और अनोखी जगहें मौजूद हैं जहां पर्यटक घूमने के बाद किसी और ही दुनिया में प्रवेश कर जाते हैं। इसलिए इस राज्य में हर दिन हजारों देशी और विदेशी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।

हर बार हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने की कोशिश करते रहते हैं जहां जाने के बाद सैलानी का मन तृप्त हो उठता है। इसी क्रम में हम आपको हिमाचल में मौजूद एक ऐसी ही जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां घूमने के बाद किसी और जगह जाने भूल जाएंगे।

जी हां, हम बात कर रहे हैं हिमालय की गोद में मौजूद 'लोसर' के बारे में। आइए यहां मौजूद कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में जानते हैं।

मून लेक (Moon Lake)

Moon Lake losar

लोसर में मौजूद मून लेक एक ऐसी जगह जहां हर सैलानी सबसे पहले घूमने के लिए पहुंचता है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, बर्फ से ढके पहाड़ और बीच में मौजूद यह लेक सैलानियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है।

नीले रंग का आकाश और नीले रंग का पानी जब एक स्थान इन दोनों को करीब से देखने का मन हो तो इससे बेहतरीन जगह पूरे हिमाचल में मौजूद नहीं है। आपको बता दें कि इस खूबसूरत लेक के आसपास बाइक राइडर्स सबसे अधिक पहुंचते हैं। ऐसे में अगर आप एडवेंचर का शौक रखते हैं तो फिर यह जगह आपके लिए जन्नत से कम नहीं।

इसे भी पढ़ें:असम का अद्भुत खजाना है नगांव शहर, आप भी जरूर एक्सप्लोर करें

भारत-चीन सीमा (Indo Chinese border)

Indo Chinese border himachal

समुद्र तल से लगभग 4 हज़ार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद भारत-चीन सीमा भी लोसर में घूमने के लिए एक बेहद ही खूबसूरत जगह है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच में मौजूद यह स्थान सर्दियों में बंद हो जाता है।(उत्तराखंड में लें मालदीव का मज़ा)

कहा जाता है कि जिस रास्ते से होकर इस स्थान पर पहुंचा जाता है उन रास्तों में एक से एक अद्भुत दृश्य और दिल धड़का देने वाले नज़ारे देखने को मिलते हैं। हालांकि, आपको बता दें कि बॉर्डर पर घूमने के लिए आपको स्थानीय अधिकारी से अनुमति लेनी होती है।

यह विडियो भी देखें

लोसर गांव (Losar Village)

लोसर में लोसर गांव घूमने का भी एक अलग मज़ा होता है। जी हां, खूबसूरत नज़ारे और हसीन मौसम का दिलदार करना चाहते हैं तो फिर आपको लोसर गांव भी घूमने के लिए ज़रूर पहुंचना चाहिए।

आपको बता दें कि यह स्थान तिब्बती समुदाय के लिए फेमस है। आपको यह भी बता दें कि लोसर और लद्दाख के आसपास मौजूद जगहों पर दिसंबर के महीने में लोसर महोत्सव का भी आयोजन होता होता है।

एडवेंचर एक्टिविटीज का लुत्फ़ उठाएं

Losar Village

जी हां, लोसर एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए काफी फेमस है। आपको बता दें कि यह स्थान काजा से लगभग 57 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है। इसलिए कई लोग बाइक के द्वारा यहां घूमने पहुंचते हैं। लोसर में आप ट्रैकिंग या फिर स्नो राइड्स का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:गर्मी की छुट्टियों में परिवार संग भारत की इन खूबसूरत जगहों को करें एक्सप्लोर

लोसर में घूमने का सही समय

लोसर में घूमने का सही समय जुलाई से सितंबर के बीच में बेस्ट माना जाता है। जी हां, सर्दियों के मौसम में भारी बर्फबारी के चलते यहां जाने वाले सभी रास्ते बंद हो जाते हैं। इसके अलवा मानसून में भी सड़क को बंद कर दिया जाता है।(थाईलैंड से भी खूबसूरत है भारत की यह जगह)

लोसर कैसे पहुंचें?

आपको बता दें कि सबसे पास में कुल्लू एयरपोर्ट है। यहां से आप लोकल टैक्सी या कैब लेकर यहां जा सकते हैं। लोसर एयरपोर्ट से लगभग 186 किमी दूर है। धर्मशाला से लगभग 379 किमी और शिमला से लगभग 392 किमी है।

लोसर के सबसे पास में ऊना रेलवे स्टेशन है। यहां से लोसर की दूरी लगभग 392 किमी है। इसके अलावा आप दिल्ली, चंडीगढ़ जैसे शहर से बस से काजा और फिर काजा से लोसर पहुंच सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।