Uttarakhand Travel: कपकोट की खूबसूरती के आगे नैनीताल भी लगता है फीका, घूमने का जल्दी प्लान बनाएं

नैनीताल घूम-घूम कर बोर हो चुके हैं, तो फिर आपको कपकोट की खूबसूरती को निहारने पहुंच जाना चाहिए। कपकोट की कुछ अद्भुत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।

 

best places to visit in kapkot uttarakhand

Best places to visit in uttarakhand:उत्तराखंड देश का एक बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक राज्य है। इस राज्य की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी मौज-मस्ती और धमाल करने पहुंचते हैं।

उत्तराखंड की हसीन वादियों में ऐसी कई अद्भुत और बेहतरीन जगहें मौजूद हैं, जो सैलानियों की नजर से बची हुई हैं। कपकोट एक ऐसी ही जगह है, जिसके सामने कई बार नैनीताल भी फीका लगता है।

इस आर्टिकल में हम आपको कपकोट में स्थित कुछ ऐसी हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां एक बार घूमने के बाद आप बार-बार परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ जाना चाहेंगे।

जीरो पॉइंट (Zero Point)

Zero Point

कपकोट में किसी बेहतरीन जगह घूमने की बात होती है, तो सबसे पहले जीरो पॉइंट का नाम जरूर लिया जाता है। पहाड़ी की चोटी पर मौजूद यह स्थान सैलानियों के बीच में काफी फेमस है।

जीरो पॉइंट अपनी अद्भुत खूबसूरती के लिए के लिए काफी फेमस है। जीरो पॉइंट से कपकोट की हसीन खूबसूरती को करीब से निहार सकते हैं। मानसून या ठंड के समय जीरो पॉइंट बादलों से ढक जाता है। आपको बता दें कि मुख्य शहर से जीरो पॉइंट जाने के लिए आक ट्रेकिंग भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Himachal Pradesh Travel: हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती में चार चांद लगाती है यह अद्भुत घाटी, कब पहुंच रहे हैं आप?

पनौरा (Panaura kapkot, Uttarakhand)

Panaura kapkot, Uttarakhand

कपकोट से कुछ ही दूरी पर मौजूद पनौरा एक बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक स्थान है। अगर आप उत्तराखंड में शांत से भी शांत जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको पनौरा जरूर पहुंचना चाहिए।

पनौरा को प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है। यहां आपको हर तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देगी। आसपास मौजूद छोटी-छोटी झील और झरने इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है।(दार्जिलिंग की कॉपी है राजस्थान की यह जगह)

बाहरी मार्केट (Bharari Market)

बाहरी मार्केट वैसे तो स्थानीय मार्केट है, लेकिन कपकोट में घूमने के लिए एक बेस्ट स्थान माना जाता है। बाहरी मार्केट को कपकोट का मॉल रोड माना जाता है। इसलिए यहां चहल-पहल भी बहुत होती है।

बाहरी मार्केट को एक्सप्लोर करने के साथ-साथ शॉपिंग भी कर सकते हैं। इसके अलावा मार्केट में आप स्थानीय भोजन से लेकर अन्य कई डिशेज को भी ट्राई कर सकते हैं। आपको बता दें कि शाम के समय इस मार्केट की रौनक सबसे अलग होती है।

इसे भी पढ़ें:Bulandshahr Travel: बुलंदशहर के आसपास स्थित इन शानदार हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करना न भूलें

सरयू नदी (Why is Saryu River famous)

Why is Saryu River famous

सरयू नदी कपकोट की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है। कपकोट शहर के बीच से बहने वाली यह नदी कपकोट को दो हिस्सों में विभाजित करती है। नदी के किनारे-किनारे टहलने का एक अलग ही मजा होता है।

सरयू नदी के किनरे सुकून से बैठ सकते हैं। नदी में मछली पकड़ने का भी काम कर सकते हैं। मानसून के समय सरयू नदी और आसपास का इलाका बेहद ही खूबसूरत और हसीन दिखाई देता है। मानसून में कई बार सरयू नदी बादलों से ढक जाती है।(खूबसूरती की मिसाल है उत्तराखंड में छिपी यह जगह)

कैसे पहुंचें?

कपकोट का निकटतम हवाई अड्डा पंतनगर है, जो कपकोट से लगभग 206 किमी की दूरी पर है। ट्रेन से कपकोट का निकटतम रेलवे स्टेशन काठगोदाम है, जो कपकोट से लगभग 173 किमी की दूरी पर है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Ctedit:(@insta)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP