Hill Stations Near Bulandshahr: बुलंदशहर उत्तर प्रदेश का एक ऐतिहासिक शहर है। इस शहर का इतिहास करीब 1200 साल पुराना बताया जाता है। गंगा और यमुना नदी के किनारे स्थित बुलंदशहर पौराणिक जगहों के लिए भी जाना जाता है।
दिल्ली से करीब 112 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद बुलंदशहर सैलानियों के बीच भी काफी फेमस है। दिल्ली वाले जब भी वीकेंड में घूमने का प्लान बनाते हैं, तो कई लोग इस शहर को एक्सप्लोर करने पहुंचते हैं।
खूबसूरत और पौराणिक जगहों को समेटे हुए बुलंदशहर आज भी आकर्षण का केंद्र है। इस शहर के आसपास ऐसे कई हसीन और शानदार हिल स्टेशन्स हैं, जहां घूमना हर किसी का सपना होता है।
इस आर्टिकल में हम आपको बुलंदशहर के आसपास मौजूद कुछ शानदार हिल स्टेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप भी परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ एक्सप्लोर करने पहुंच सकते हैं।
दुनिया भर में योग नगरी के नाम से फेमस ऋषिकेश एक बेहद ही खूबसूरत और शानदार हिल स्टेशन है। यह एक ऐसा हिल स्टेशन है, जहां हर उम्र के पर्यटक अपने परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ घूमने के लिए पहुंचते हैं।
ऋषिकेश की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। दिल्ली, मथुरा और बुलंदशहर आदि शहरों से करीब में होने के चलते लोगों के लिए ऋषिकेश एक परफेक्ट वीकेंड डेस्टिनेशन माना जाता है। ऋषिकेश में आप गंगा नदी, लक्ष्मण झूला और भारत मंदिर आदि कई बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: Places Around Delhi: दिल्ली से सिर्फ 5 घंटे की दूरी पर मौजूद हैं ये शानदार जगहें, आप भी पहुंचें
उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद नैनीताल किसी हसीन हिल स्टेशन से कम नहीं है। खूबसूरत और अद्भुत पहाड़ों के बीच में मौजूद नैनीताल हर समय सैलानियों की स्वागत में खड़ा रहता है।
समुद्र तल से करीब 2 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर स्थित नैनीताल कई बेहतरीन जगहों के लिए पूरे भारतवर्ष में फेमस है। नैनी झील, केव गार्डन, नैना देवी मंदिर, स्नो व्यू पॉइंट, नैना पीक और टिफ़िन टॉप जैसी कमाल की जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां ट्रेकिंग का भी बेहतरीन लुत्फ उठा सकते हैं। मॉल रोड़ में खरीदारी भी कर सकते हैं।
अगर आप ऋषिकेश या नैनीताल जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर किसी शांत और हसीन जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको कोटद्वार पहुंच जाना चाहिए।
ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान, देवदार के पेड़ और मनमोहक नजारे कोटद्वार की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। आप आप परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ सुकून का पल बिता सकते हैं। कोटद्वार में आप कण्वाश्रम, चरेख डंडा और सेंट जोसेफ चर्च जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। ट्रेकिंग और फोटोग्राफी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
लैंसडाउन उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित एक बेहद ही शानदार और अद्भुत जगह है। लैंसडाउन शांत वातावरण के लिए भी काफी फेमस हिल स्टेशन माना जाता है।
दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, मथुरा, नोएडा और बुलंदशहर जैसी जगहों के करीब होने चलते लैंसडाउन में हर रोज हजारों लोग घूमने पहुंचते रहते हैं। लैंसडाउन एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए भी काफी फेमस हिल स्टेशन माना जाता है। लैंसडाउन में टिप एन टॉप, भुल्ला झील, युद्ध स्मारक, तारकेश्वर महादेव मंदिर और स्नो व्यूपॉइंट जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।