Best Places To Visit In February With Family: फरवरी साल का एक ऐसा महीना होता है, जब घूमने में खूब मजा आता है, क्योंकि इस महीने में ठंड धीरे-धीरे कम होने लगती है। इसलिए फरवरी में कई जगहों का मौसम एकदम सुहावना हो जाता है।
फरवरी में जब ठंड कम पड़ने लगती है, तो कई लोग परिवार के साथ घूमने का प्लान बनाते हैं। परिवार के साथ घूमने का मजा तब और भी अधिक बढ़ जाता है, जब किसी शानदार और खूबसूरत जगह पहुंच जाए, लेकिन कई लोग जगह को लेकर ही कंफ्यूज रहते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको देश की कुछ शानदार और खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां फरवरी में परिवार के साथ मौज-मस्ती करने के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
जोधपुर (Travel With Family In Jodhpur)
राजस्थान देश का एक खूबसूरत और प्रमुख राज्य है। इस राज्य की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने और शाही मेहमान नवाजी का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं। राजस्थान को फरवरी में घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है।
राजस्थान का जोधपुर का एक ऐसा शहर है, जहां फरवरी में परिवार के साथ घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। फरवरी में यहां का मौसम भी एकदम सुहावना होता है। जोधपुर में आप परिवार के साथ मेहरानगढ़ किला, जसवंत थाड़ा, मसूरिया हिल और उम्मेद भवन पैलेस जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। परिवार के साथ यहां ऊंट की सवारी भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Z Morh Tunnel के आसपास में स्थित हैं ये शानदार और हसीन जगहें, ट्रिप में एक्सप्लोर करना न भूलें
ऋषिकेश (Travel With Family In Rishikesh)
अगर आप परिवार के साथ दिल्ली या दिल्ली एनसीआर से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित किसी शानदार और खूबसूरत जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको ऋषिकेश पहुंच जाना चाहिए। ऋषिकेश हो पूरे विश्व में योग नगरी के नाम से भी जाना जाता है।
गंगा तट के किनारे स्थित ऋषिकेश एक खूबसूरत पर्यटन स्थल होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय धार्मिक स्थल भी माना जाता है। यहां आप परिवार के साथ धार्मिक जगहों पर घूमने के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी का भी शानदार लुत्फ उठा सकते हैं। ऋषिकेश में आप त्रिवेणी घाट, नीलकंठ महादेव मंदिर और रामझूला को एक्सप्लोर करने के बाद रिवर राफ्टिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
धर्मशाला (Travel With Family In Dharamshala)
धर्मशाला हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां फरवरी के महीने में दुनिया भर से पर्यटक घूमने और मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं। यह खूबसूरत शहर दो डिवीजन में बंटा हुआ है। नीचे धर्मशाला मौजूद है, तो ऊपरी डिवीजन को मैकलोडगंज के नाम से जाना जाता है।
धर्मशाला में आप परिवार के साथ धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम, युद्ध स्मारक और चाय के बागानों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा, मैकलोडगंज में आप त्रियुंड, भाग्सू फॉल्स, नामग्याल मठ और डल झील को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप परिवार के साथ एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
औरंगाबाद (Travel With Family In Aurangabad)
महाराष्ट्र में मुंबई घूमने तो हर कोई जाता है, लेकिन अगर आप फरवरी में परिवार के साथ महाराष्ट्र घूमने जा रहे हैं, तो फिर आपको औरंगाबाद पहुंच जाना चाहिए। आपको बता दें कि औरंगाबाद को महाराष्ट्र की पर्यटन राजधानी के रूप में भी जाना जाता है।
औरंगाबाद में आप परिवार के साथ बीबी का मकबरा, अजंता की गुफाएं, एलोरा की गुफाएं, घृष्णेश्वर मंदिर,दौलताबाद किला, छत्रपति शिवाजी संग्रहालय और सलीम अली झील जैसी कई शानदार शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। परिवार के साथ यहां एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:दिल्ली से राजस्थान अब टूर पैकेज से घूम सकते हैं लोग, फ्लाइट से होगी यात्रा की शुरुआत
इन जगहों पर भी पहुंचें
देश में अन्य और भी कई शानदार और हसीन जगहें मौजूद हैं, जहां फरवरी में परिवार के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं। इसके लिए आप मध्य प्रदेश में भोपाल और इंदौर, गुजरात में रन ऑफ कच्छ और पाटन, दक्षिण भारत में वायनाड, मुन्नार या कूर्ग भी जा सकते हैं। इसके अलावा, नॉर्थ ईस्ट इंडिया में आप सिक्किम, गंगटोक, शिलांग और मेघालय भी परिवार के साथ जा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,jodhpur_ka_tukda
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों