Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    चिलचिलाती गर्मी से दूर भंजरारू की ठंडी हवाओं में घूमने पहुंचें

    अगर आप भी उत्तर-भारत की चिलचिलाती गर्मी से दूर ठंडी हवाओं में सुकून का पल बिताना चाहते हैं तो फिर आपको भंजरारू की इन बेहतरीन जगहों पर पहुंचना चाहिए।   
    author-profile
    Updated at - 2023-03-17,11:44 IST
    Next
    Article
    famous places to visit in bhanjraru in himachal pradesh

    भारत में मार्च के महीने से देश के अलग-अलह हिस्सों में गर्मी पड़ने गलती है। कुछ राज्यों में मार्च के आखिरी सप्ताह में इस कदर गर्मी पड़ती है कि लोग ठंडी हवाओं में घूमने के लिए किसी न किसी जगह पहुंच जाते हैं। 

    वैसे तो चिलचिलाती गर्मी में घूमने के लिए भारत में एक से एक खूबसूरत जगहें मौजूद है, लेकिन हम आपको जिस जगह के बारे में बताने जा रहे हैं वहां बहुत कम लोग ही घूमने पहुंचते हैं। 

    जी हां, इस लेख में हम आपको हिमाचल प्रदेश में मौजूद भंजरारू/भंजराड़ू की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां गर्मी में भी ठंडी हवाओं का लुत्फ़ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं।

    चुराह वैली (Churah Valley)

    best places to visit in bhanjraru churah valley

    हिमाचल प्रदेश में ऐसी कई खूबसूरत जगहें मौजूद हैं जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। भंजरारू/भंजराड़ू में मौजूद चुराह वैली भी एक ऐसी जगह है जिसके बारे में शायद आप भी नहीं जानते होंगे।

    जी हां, हसीन पहाड़ों में बीच में मौजूद चुराह वैली एक ऐसी जगह जहां घूमने के बाद यक़ीनन आप अन्य वैली को भूल जाएंगे। इस वैली को अनगिनत खूबसूरती का भंडार माना जाता है। चुराह वैली में खूबसूरती तो है ही इसके अलावा यहां कई ऐतहासिक जगहें भी हैं जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस वैली/घाट को लैंड ऑफ टेंपल भी कहा जाता है। (थाईलैंड से भी खूबसूरत है भारत की यह जगह)

    इसे भी पढ़ें: अप्रैल के महीने में भारत की इन हसीन जगहों को करें एक्सप्लोर

    भंजरारू फ़ॉरेस्ट पार्क (Bhanjraru Forest Park)

    best places to visit in bhanjraru

    भंजरारू में चुराह वैली घूमने के बाद आप भंजरारू फ़ॉरेस्ट पार्क पहुंच सकते हैं। शहर के आखिरी छोर और पहाड़ों के बीच में मौजूद होने के चलते यह एक लोकप्रिय स्थल माना जाता है। (उत्तराखंड में लें मालदीव का मज़ा)

    पार्क के साइड-साइड में मौजूद घने जंगल, ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और देवदार के पेड़ इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। इस खूबसूरत जगह पहुंचने के लिए आप ट्रैकिंग भी कर सकते हैं।

    Recommended Video

    टिस्सा क्रिकेट ग्राउंड (Tissa Cricket Ground)

    best places to visit in bhanjraru in himachal pradesh tissta cricket ground

    भंजरारू में मौजूद टिस्सा क्रिकेट ग्राउंड कहने को तो एक खेल का मौदान है, लेकिन इस शहर के लिए एक फेमस पिकनिक स्थल भी है। पहाड़ी की चोटी पर मौजूद होने के चलते हैं इस स्थान पर हर समय ठंडी हवा चलती रहती है।

    कहा जाता है कि यह मार्च, अप्रैल और मई के महीने से यहां सबसे अधिक सौलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं, क्योंकि इस दौरान यहां का तापमान 10-12°C से भी कम होता है। यहां से आप पहाड़ों पर ट्रैकिंग का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।  

    इसे भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश का अद्भुत खजाना है लोसर, आप भी घूमने का प्लान बनाएं


    भंजरारू कैसे पहुंचें?

    how to reach bhanjraru in himachal pradesh

    भंजरारू की हसीन जगहों पर पहुंचना बेहद ही आसान है। जी हां, सबसे नजदीकी और रेलवे स्टेशन पठानकोट है। पठानकोट से हिमाचल रोडवेज बस लेकर भंजरारू पहुंच सकते हैं। पठानकोट सर आप लोकल बस या टैक्सी लेकर भी जा सकते हैं। आपको बता दें कि पठानकोट से भंजरारू लगभग 160 किमी की दूरी पर मौजूद है।     

    अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi