इंडोनेशिया के सबसे शानदार और कल्चरल शहरों की लिस्ट में टॉप पर है बाली। यह शहर हर तरह के घुमक्कड़ों के लिए नायाब ठिकाना है और वो भी कम बजट में। यहां आप अपने पार्टनर के साथ वॉटर स्पोर्ट का लुफ्त उठा सकती हैं और साथ यहां के आलीशान विला में रोमांटिक टाइम भी स्पेंड कर सकते हैं।
कहा जाता है कि बाली चारों तरफ खूबसूरत समुद्री तट है. यहां जाने के बाद सैलानियों को वापस लौटने का मन नहीं करता है। इसके साथ ही आप इंडोनेशिया के बाली समेत किसी दूसरे शहर की सैर का प्रोग्राम भी साथ में बना सकते हैं, लेकिन फिलहाल बाली की इन जगहों को एक्सप्लोर किया जा सकता है।
बाली के मंदिरों को करें एक्सप्लोर
बाली अपनी अनूठी संस्कृति और धार्मिक प्रथाओं के लिए जाना जाता है। यहां के मंदिर बहुत खूबसूरत और खास माने जाते हैं। इसलिए आप यहां के लेम्युयांग मंदिर, गोवा गजह, पुरा सरस्वती, पुरा तीर्थ एम्पुल को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
मगर जब आप वहां पर हैं तो उनके रीति-रिवाजों का सम्मान करना और उनका पालन करना जरूरी है। मंदिर में बहुत अधिक छोटे कपड़े पहनने से बचें। बेहतर होगा कि आप सारंग पहनें। यह आपके पैरों सहित पूरे शरीर को ढकता है।
इसे जरूर पढ़ें-अपने ट्रैवल डेस्टिनेशन को सलेक्ट करते समय इन बातों का रखें ध्यान
लोविना
लोविना बाली की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है, जहां लोग दूर-दूर से लोग आते हैं। आप लोविना के समुद्री बीच पर आप खूब मस्ती कर सकते हैं, रिसॉर्ट में रुक सकते हैं और डॉल्फिन देख सकते हैं। कहा जाता है कि आप यहां के मार्केट्स भी बहुत अच्छे हैं, अगर आपका बजट अच्छा है तो आप यहां के मार्केट जरूर जाएं।
हालांकि आप अपने पार्टनर का हाथ पकड़ सकते हैं, लेकिन बाली में सार्वजनिक रूप से प्यार जताना जैसे पार्टनर को किस या हग करना अच्छा नहीं माना जाता है।
तनाह लोट
आप बाली के सबसे फेमस प्लेस तनाह लोट को एक्सप्लोर कर सकते हैं। तनाह लोट बाली के सबसे प्रसिद्ध हिंदू मंदिरमें से एक है। यह मंदिर लंबे समय से बालिनी पौराणिक कथाओं का अंग भी रहा है। बता दें कि पुरा तनाह लोट मंदिर सागर की देवी को समर्पित है।
जहां लोग चट्टानों के किनारे पर स्थित होने के कारण मंदिर लुभावने दृश्यों को प्रस्तुत करता हैं। अगर आप कुछ डिफरेंट देखना चाहते हैं, तो इस मंदिर को जरूर एक्सप्लोर करें।
इसे जरूर पढ़ें-भारत में इन जगहों पर मनाएं नए साल का जश्न, मात्र 2000 आएगा खर्च
ट्रेवल करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
- बाली में लोग घूमने के लिए अक्सर किसी व्हीकल को किराए पर लेते हैं। अगर आप भी ऐसा ही करने की सोच रहे हैं तो अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे ड्राइविंग लाइसेंस और अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट अपने साथ रखें।
- बाली में बायां हाथ शरीर का अशुद्ध अंग माना जाता है। इसलिए यहां पर किसी को कुछ भी देने या लेने के लिए बाएं हाथ का इस्तेमाल करने से बचने की सलाह दी जाती है।
- बाली में नल का पानी पीने से बचें। इसे सेफ नहीं माना जाता है। यदि आपको प्यास लगती है तो पैकेज्ड मिनरल वाटर खरीदना सबसे अच्छा है।
अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ घूमने की प्लॉनिंग कर रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आप उनके साथ पब्लिक में बहुत अधिक क्लोज़ ना हो। हालांकि आप अपने पार्टनर का हाथ पकड़ सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों