Best Places To Visit With Family: घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। खासकर, परिवार के साथ कुछ यादगार पल बिताना लगभग हर कोई पसंद करता है।
अगस्त साल का एक ऐसा महीना होता है, जब एक साथ कई छुट्टियां होती हैं। जैसे- 15 अगस्त से लेकर 19 अगस्त तक छुट्टियां ही छुट्टियां हैं, बस आपको 16 अगस्त को छुट्टी लेनी होगी।
अगस्त में जब कामकाजी लोगों के साथ-साथ बच्चों की भी छुट्टियां होती हैं, तो कई लोग परिवार के साथ घूमने के लिए देश की अलग-अलग जगहों पर पहुंचते रहते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको देश की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप अगस्त के महीने में परिवार के साथ खूब सारा मौज-मस्ती कर सकते हैं।
खंडाला (Khandala, Maharashtra)
महाराष्ट्र के लोनावला, लवासा, माथेरान या महाबलेश्वर जैसे हिल स्टेशन में सैलानियों की काफी भीड़ मौजूद हैं, इसलिए अगस्त के महीने में आपको खंडाला पहुंच जाना चाहिए। खंडाला का शांत वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता आपके परिवार वालों को खबू पसंद आएगी।
अगस्त के महीने में खंडाला की खूबसूरती चरम पर होती है, क्योंकि यहां हर समय रिमझिम बारिश होती रहती है। इसलिए खंडाला को एक बेस्ट फैमली डेस्टिनेशन भी माना जाता है। खंडाला में आप खंडवा किला, दादा दरबार, नर्मदा घाट, इंदिरा सागर बांध और नागचुन बांध जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
नैनीताल (Nainital, Uttarakhand)
अगर आप उत्तराखंड की हसीन वादियों में परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको नैनीताल पहुंच जाना चाहिए। खासकर, अगर आप दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं, तो नैनीताल के बेस्ट फैमली डेस्टिनेशन हो सकता है।
नैनीताल एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो बच्चों को भी खूब पसंद आएगा। नैनीताल की हसीन वादियों में मौजूद नैनी झील, केव गार्डन, नैना पीक, टिफिन टॉप और स्नो व्यू पॉइंट जैसी शानदार जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। आप परिवार के साथ नैनी झील में बोटिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
माउंट आबू (Mount Abu, Rajasthan)
राजस्थान में घूमने की बात होती है, तो कई लोग जयपुर, उदयपुर, जोधपुर या जैसलमेर ही पहुंचते हैं, लेकिन आप अगस्त में महीने में माउंट आबू पहुंच सकते हैं। यह राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है, जो देशी और विदेशी पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है।
माउंट आबू की प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक महत्व देखकर परिवार वाले यकीनन खुशी से झूम उठेंगे। अगस्त में यहां का मौसम भी सुहावना होता है। माउंट आबू में आप नक्की झील, गुरु शिखर, टॉड रॉक व्यू पॉइंट और दिलवाड़ा जैन मंदिर जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
कूर्ग (Coorg, Karnataka)
अगर आप अगस्त की छुट्टियों में दक्षिण भारत घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको कूर्ग पहुंच जाना चाहिए। कूर्ग कर्नाटक का एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है, जहां दुनिया भर से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।
कूर्ग भारत के स्कॉटलैंड के रूप में लोकप्रिय है। यहां कई लोग परिवार के साथ घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। यहां की हरियाली, घने जंगल, चाय और कॉफी के बागान को देखते ही परिवार वाले खुशी से झूम उठेंगे। कूर्ग में आप परिवार के साथ एबी फॉल्स, इरुप्पू फॉल्स, नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान और कोपाटी हिल्स जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Top Romantic Places: जिंदगी रोमांस से भर जाएगी, अगस्त में पार्टनर के साथ देश की इन शानदार जगहों पर पहुंचें
खजुराहो (Khajuraho, Madhya Pradesh)
अगर आप अगस्त की छुट्टियों में परिवार के साथ मध्य प्रदेश में किसी शानदार और ऐतिहासिक जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको खजुराहो पहुंच जाना चाहिए।
खजुराहो हिन्दू व जैन मंदिरों का समूह है, जो देशी और विदेशी पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है। इसे मंदिरों का शहर भी कहा जाता है। अगस्त के महीने में यहां का मौसम भी एक दाम सुहावना होता है। खजुराहो में आप बेनी सागर बांध, आदिनाथ मंदिर, कंदरिया महादेव मंदिर, जगदंबा मंदिर और चित्रगुप्त मंदिर जैसे स्थलों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करे
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image@shutterstocks
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों