Independence Day Vacation: स्वतंत्रता दिवस पर 1 दिन की छुट्टी लेकर पूरे 5 दिन घूमने का है मौका, ऐसे प्लान बनाएं

Independence Day Or 15 August: स्वतंत्रता दिवस पर 1 दिन की छुट्टी लेकर आप परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ पूरे 5 दिनों तक घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

 

independence day  august  long weekend trip plan in india

Independence Day Or 15 August Long Weekend Plan: छुट्टियों में घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। खासकर, जब कामकाजी लोगों को कुछ दिनों की छुट्टियां मिलती हैं, तो वो अपने परिवार के साथ घूमने के लिए निकल जाते हैं।

कामकाजी लोग ऐसे दिनों में अधिक घूमना पसंद करते हैं, जब उन्हें ऑफिस से अधिक छुट्टियां न लेनी पड़े। ऐसे में अगर आपसे यह बोला जाए कि ऑफिस से सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेकर पूरे 5 दिनों तक घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं, तो फिर आपका जवाब क्या होगा?

जी हां, स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के खास मौके पर आप 1 दिन की छुट्टी लेकर पूरे 5 दिनों तक परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे प्लान बना सकते हैं?

स्वतंत्रता दिवस पर घूमने का प्लान कैसे बनाएं? (Independence Day Travel Plan)

Independence Day Travel Plan

अगर आप स्वतंत्रता दिवस पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो 15 अगस्त से लेकर 19 अगस्त तक घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके लिए आपको ऑफिस से सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेनी होगी और 5 दिनों तक घूमने का प्लान तैयार हो जाएगा।

जी हां, अगर आप आज ही 16 अगस्त को ऑफिस से छुट्टी ले लेते हैं, तो बाद में आप आसानी से ट्रिप प्लान कर सकते हैं। आइए आपको छुट्टियों के अनुसार समझाने की कोशिश करते हैं-

स्वतंत्रता दिवस पर लॉन्ग वीकेंड कब पड़ रहा है? (Independence Day Long Weekend Date)

Independence Day Long Weekend Date

  • 15 अगस्त- गुरुवार (स्वतंत्रता दिवस की सरकारी छुट्टी)
  • 16 अगस्त- शुक्रवार (ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं)
  • 17 अगस्त- शनिवार (वीकेंड की छुट्टी)
  • 18 अगस्त-रविवार (वीकेंड की छुट्टी)
  • 19 अगस्त- सोमवार (रक्षा बंधन की छुट्टी)
  • इस तरह आप सिर्फ 16 अगस्त, शुक्रवार को छुट्टी लेकर पूरे 5 दिनों तक परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं।

स्वतंत्रता दिवस पर घूमने की बेस्ट जगहें (Best Places To Visit On Independence Day)

भारत में ऐसी कई ऐतिहासिक और शानदार जगहें मौजूद हैं, जहां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आप परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने के लिए पहुंच सकते हैं। जैसे-

अटारी बॉर्डर (Attari Border)

Attari Border

अगर आप स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐतिहासिक जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको अमृतसर में अटारी बॉर्डर पहुंच जाना चाहिए। अटारी बॉर्डर को कई लोग वाघा बॉर्डर के नाम से भी जानते हैं।

वैसे तो अटारी बॉर्डर पर हर दिन परेड होती है, लेकिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाली परेड का उत्साह देखते ही बनता है। अमृतसर में अटारी बॉर्डर घूमने के साथ-साथ जलियांवाला बाग और गोल्डन टेम्पल को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

जैसलमेर (Jaisalmer)

Jaisalmer

राजस्थान का जैसलमेर एक ऐसा शहर है, जहां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशी के साथ विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं। जैसलमेर के रेगिस्तान के बीच में स्थित भारत-पाकिस्तान लोंगेवाला बॉर्डर को एक्सप्लोर करने सबसे अधिक पर्यटक पहुंचते हैं।

जैसलमेर में लोंगेवाला बॉर्डर को एक्सप्लोर करने के साथ-साथ जैसलमेर वॉर मेमोरियल, जैसलमेर फोर्ट, सैम सैंड ड्यून्स, डेजर्ट नेशनल पार्क और गदिसर लेक जैसी शानदार जगहों भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Top Monsoon Destinations: पटना वाले मानसून में इन हसीन जगहों पर पहुंचें, जिंदगी रोमांच से भर जाएगी

कारगिल युद्ध स्मारक (Kargil War Memorial)

Kargil War Memorial

अगर आप स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं, तो फिर आपको लेह लद्दाख में स्थित कारगिल युद्ध स्मारक पहुंच जाना चाहिए। इस स्मारक को भारत और पाकिस्तान के बीच 1999 के कारगिल युद्ध की याद में बनाया गया है।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यहां देश के लगभग हर कोने से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर परेड के अलावा कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित होते हैं। कारगिल युद्ध स्मारक से आप हिमालय की हसीन खूबसूरती को भी देख सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image@shutterstocks

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP