Best Places To Visit In April In India: अप्रैल साल का एक ऐसा महीना होता है, जब देश के कई राज्यों में गर्मी का मौसम शुरू हो जाता है। इस महीने में बच्चों की छुट्टियां भी होती हैं।
अप्रैल की चिलचिलाती गर्मी से जब लोग परेशान होते हैं, तो कई लोग परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ गर्मी से दूर किसी ठंडी और हसीन जगह घूमने का प्लान बनाने लगते हैं। खासकर, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के लोग गर्मी से दूर पहाड़ों में घूमने के लिए पहुंच जाते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको देश की कुछ ऐसी शानदार और हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप अप्रैल के महीने में परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ घूमने के लिए पहुंच सकते हैं।
अगर आप अप्रैल की चिलचिलाती गर्मी से दूर उत्तराखंड की ठंडी हवाओं के बीच में सुकून भरा पल बिताना चाहते हैं, तो फिर आपको औली पहुंच जाना चाहिए। औली उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन्स में से एक है, जहां देश के हर कोने से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, झील-झरने और ठंडी-ठंडी हवाएं औली की खूबसूरती में चार चांद लगती हैं। अप्रैल में यहां का तापमान 10℃ से 20℃ के बीच में रहता है। औली में आप त्रिशूल पीक, गुरसों बुग्याल, औली झील और नंदा देवी पीक जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Maharashtra Travel: एडवेंचर और वाइल्ड लाइफ का शौक रखते हैं, तो महाराष्ट्र की इन शानदार जगहों पर घूम आएं
यह विडियो भी देखें
हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में स्थित धर्मशाला एक खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन माना जाता है, जहां अप्रैल के महीने में देश के हर कोने से पर्यटक मौज-मस्ती करने और ठंडी हवाओं का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं।
धर्मशाला के दूसरे हिस्से में स्थित मैक्लोडगंज भी सैलानियों को खूब आकर्षित करता है। जो भी पर्यटक धर्मशाला जाते हैं, वो मैक्लोडगंज में ही स्टे करते हैं, क्योंकि सबसे अधिक चहल-पहल मैक्लोडगंज में ही होती है। धर्मशाला में आप नामग्याल मठ, भागसू नागा वॉटरफॉल, त्रिउंड हिल और डल झील जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
धरती के स्वर्ग यानी जम्मू कश्मीर में स्थित गुलमर्ग, अप्रैल में घूमने के लिए सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है। यहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते हैं। गुलमर्ग, जम्मू कश्मीर का का एक खूबसूरत हिल स्टेशन भी माना जाता है।
समुद्र तल से करीब 8 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद गुलमर्ग में अप्रैल के महीने में भी ठंडी-ठंडी हवाएं चलती रहती हैं। अप्रैल में यहां कई कपल्स हनीमून मनाने के लिए भी पहुंचते रहते हैं। गुलमर्ग में आप अलपाथर झील, गुलमर्ग गोल्फ कोर्स और निंगल नाला जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
अप्रैल की चिलचिलाती गर्मी में ठंडी हवाओं के बीच में घूमने के लिए सिर्फ उत्तराखंड, हिमाचल या जम्मू-कश्मीर में ही नहीं, बल्कि पूर्व भारत में भी एक से एक बेहतरीन और हसीन जगहें मौजूद हैं।
पश्चिम बंगाल में हिमालय की तलहटी के बीच में मौजूद कलिम्पों अप्रैल में घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। कहा जाता है कि यहां सालों साल ठंडी हवाएं चलती रहती हैं। इसलिए यहां हर महीने पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। कलिम्पोंग में आप देओलो हिल, डुरपिन दारा हिल, पाइन व्यू नर्सरी और थारपा चोलिंग जैसी जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh Hidden Places: छतीसगढ़ की यह जगह प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं, आप भी पहुंच जाएं
अगर आप अप्रैल की छुट्टियों में दक्षिण भारत घूमने का पला बना रहे हैं, तो फिर आपको कोडईकनाल पहुंच जाना चाहिए। कोडईकनाल तमिलनाडु का एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन माना जाता है। कोडईकनाल को तमिलनाडु में 'हिल स्टेशनों की राजकुमारी' के नाम से भी जाना जाता है।
अप्रैल के महीने में कोडईकनाल मौसम भी एकदम सुहावना रहता है। यहां आप पाइन वन, ग्रीन वैली व्यू, थलियार फॉल्स और कोडईकनाल झील जैसी मनमोहक जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं। कोडईकनाल में एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।