Chhattisgarh Me Ghumne Ki Jagah: छत्तीसगढ़ देश का एक प्रमुख और खूबसूरत राज्य है। मध्य प्रदेश से अलग होने के बाद साल 2000 में छत्तीसगढ़ का गठन हुआ था। इस राज्य को देश में 'धन का कटोरा' भी बोला जाता है।
छत्तीसगढ़ देश का एक ऐसा राज्य है, जो विशाल वनों से घिरा हुआ है। यह राज्य घने जंगलों के साथ-साथ प्राचीन मंदिरों, इमारत और झील-झरनों के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध माना जाता है। इसलिए यह राज्य कई पर्यटकों के लिए डेस्टिनेशन हब बनते जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में स्थित भिलाई, धमतरी, दंतेवाड़ा, रायपुर और अचानकमार टाइगर रिजर्व जैसी चर्चित जगहों के बारे में लगभग हर कोई जानता होगा, लेकिन मदकु द्वीप के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे।
इस आर्टिकल में हम आपको मदकु द्वीप कहां है, इसकी खासियत क्या और साथ में खूबसूरती के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां एक बार घूमने के बाद बार-बार जाना चाहेंगे।
मदकु द्वीप की खासियत और खूबसूरती के बारे में बताने से पहले आपको बता दें कि यह द्वीप छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित है। यह बिलासपुर मुख्य शहर से करीब 37 किमी दूर है। यह शिवनाथ नदी पर स्थित एक खूबसूरत द्वीप है। इस द्वीप को कई लोग केदार द्वीप के नाम से भी जानते हैं।
आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि मदकु द्वीप छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से करीब 86 किमी है। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ के रतनपुर से करीब 62 किमी और कोरबा से करीब 149 किमी दूर है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: Rajasthan Travel: एडवेंचर और वाइल्ड लाइफ का बेहतरीन लुत्फ उठाना है, तो राजस्थान की इन टॉप जगह घूम आएं
मदकु द्वीप, छत्तीसगढ़ की एक ऐसी जगह है, जो आप भी कई पर्यटकों की नजर से दूर है। इसलिए इस द्वीप को कई लोग छत्तीसगढ़ का हसीन खजाना मानते हैं। इस द्वीप की खूबसूरती देखकर हर कोई झूम उठता है।
शिवनाथ नदी पर स्थित मदकु द्वीप पाने आकार भी वजह से जाना जाता है। जी हां, इस द्वीप के बारे में बोला जाता है कि यह मेंढक की तरह दिखाई देता है। इसके अलावा, यह द्वीप कई प्राचीन मंदिरों के लिए भी जाना जाता है। कहा जाता है कि इसका नाम ऋषि मदकु के नाम पर पड़ा है। इसके अलावा, इस द्वीप को ऋषि मांडूक्य की तपोभूमि भी माना जाता है।
मदकु द्वीप शिवनाथ नदी के बीच में स्थित है और नदी के बीच में स्थित होने के चलते यह द्वीप प्राकृतिक सुंदरता का असीम भंडार माना जाता है। यहां चारों ओर हरियाली ही हरियाली और नदी की मधुर ध्वनि सुनाई देती है। यहां का शांत और शुद्ध वातावरण सैलानियों को खूब मोहित करता है।
मदकु द्वीप प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग माना जाता है। यहां की हरियाली और नदी में नाव की सवारी करना कई लोगों को खूब भाता है। मानसून में इस द्वीप की खूबसूरती चरम पर होती है।
इसे भी पढ़ें: Train Ticket Guide: रेलवे काउंटर से लिया गया Train Ticket घर बैठे कर सकते हैं कैंसिल, जानें कितना मिलेगा रिफंड
मदकु द्वीप सैलानियों के लिए भी खूब खूबसूरत और शांतिप्रिय पर्यटन स्थल माना जाता है। खासकर, जो लोग शांति और सुकून का पालन बिताना चाहते हैं, तो मदकु द्वीप जरूर पहुंचते हैं।
मदकु द्वीप, अपनी खूबसूरती के साथ फोटोग्राफी के लिए भी खूब जाना जाता है। मदकु द्वीप की हरियाली को कैमरे में कैद करने के लिए कई लोग पहुंचते हैं। वीकेंड में आसपास के लोग यहां पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते रहते हैं।
मदकु द्वीप के आसपास में ऐसी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें भी आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- मदकू स्मॉल आइलैंड, मेला बाजार मदकू द्वीप, शिव मंदिर और माण्डूक्य ऋषि तपो स्थली को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@seawatersports.com,holidify.com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।