Maharashtra Travel: एडवेंचर और वाइल्ड लाइफ का शौक रखते हैं, तो महाराष्ट्र की इन शानदार जगहों पर घूम आएं

Wildlife Places In Maharashtra: महाराष्ट्र सिर्फ नेचर लवर्स के लिए ही नहीं, बल्कि एडवेंचर प्रेमियों के साथ-साथ वाइल्ड लाइफ प्रेमियों की पसंद हैहै। यहां एडवेंचर का लुत्फ उठाने देश के हर कोने से पर्यटक पहुंचते हैं।
image

Famous Adventure Places In Maharashtra: देश के पश्चिमी भाग में स्थित महाराष्ट्र, एक खूबसूरत और प्रमुख राज्य है। साल 1960 में गठित इस राज्य को समृद्ध संस्कृति, इतिहास और बॉलीवुड के लिए प्रसिद्ध माना जाता है।

महाराष्ट्र देश का एक ऐसा राज्य भी है, जो एक तरफ पहाड़ों की सुरम्य पृष्ठभूमि से सुसज्जित है तो दूसरी तरफ सुंदर कोंकण तट से घिरा हुआ है। इसलिए इस राज्य को पर्यटन का हब भी बोला जाता है।

महाराष्ट्र में स्थित प्राचीन फोर्ट्स, मंदिर, गुफाओं और समुद्री तटों के बारे में तो लगभग हर कोई जानता होगा, लेकिन इस राज्य में स्थित एडवेंचर और वाइल्ड लाइफ वाली जगहों के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे।

इस आर्टिकल में हम आपको महाराष्ट्र की कुछ ऐसी शानदार और मजेदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप एडवेंचर एक्टिविटी से लेकर वाइल्ड लाइफ का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।

भीमाशंकर वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी (Bhimashankar Wildlife Sanctuary)

Bhimashankar Wildlife Sanctuary

महाराष्ट्र में किसी शानदार और बेहतरीन जगह वाइल्ड लाइफ का लुत्फ उठाने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले भीमाशंकर वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी का ही जिक्र करते हैं। यह सैंक्चुअरी महाराष्ट्र के पश्चिमी घाट में स्थित है। इस सैंक्चुअरी की स्थापना साल 1984 में हुई थी।

भीमाशंकर वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी को जैव विविधता का घर भी माना जाता है। इस सैंक्चुअरी में करीब तीन दर्जन से अधिक पशु-पक्षियों की प्रजातियों को देखा जा सकता है। भीमाशंकर सैंक्चुअरी को सबसे अधिक विशालकाय गिलहरी की प्रजातियों के लिए जाना जाता है। यहां आप जंगल सफारी का मजेदार लुत्फ उठा सकते हैं।
टिकट-करीब 50 रुपये। जंगल सफारी के लिए अलग से चार्ज लगता है।

  • जंगल सफारी का समय-सुबह 6 बजे शाम 6 बजे तक।
  • नोट: कैमरा का चार्ज अलग से लगता है।

ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व (Tadoba Andhari Tiger Reserve)

Tadoba Andhari Tiger Reserve

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में स्थित ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व, महाराष्ट्र का सबसे पुराना और सबसे टाइगर रिजर्व माना जाता है। इसलिए इसे 'बाघों की भूमि' के नाम से भी जाना जाता है। यह टाइगर रिजर्व करीब 625.4 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है।

ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व को वाइल्डलाइफ प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है। यहां पर्यटक बाघों के अलावा, तेंदुआ, चीतल, नीलगाय, भालू और सांभर हिरण के अलावा अन्य कई दुर्लभ जानवरों को करीब से देख सकते हैं। इस टाइगर रिजर्व को प्रवासी पक्षियों का घर भी बोला जाता है।

  • टिकट-जंगल सफारी के लिए 4-6 हजार रुपये के बीच में।
  • समय-सुबह 6 बजे से 10 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक।
  • नोट: कैमरा का चार्ज अलग से लगता है।

मालशेज घाट (Adventure Activities In Malshej Ghat)

Adventure Activities In Malshej Ghat

महाराष्ट्र में किसी शानदार और चर्चित जगह एडवेंचर एक्टिविटी करने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले मालशेज घाट ही पहुंचते हैं। मालशेज घाट, पश्चिमी घाट में स्थित एडवेंचर प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है। यहां देश के अन्य कोने से पर्यटक पहुंचते हैं।

मालशेज घाट एक ऐसी जगह है, जहां ट्रैकिंग से लेकर हाईकिंग और कैम्पिंग करने के लिए सबसे अधिक संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। इसके अलावा, मालशेज घाट में आप पैराग्लाइडिंग, हॉट एयर बैलून राइड और जिप लाइनिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। मानसून में यहां सबसे अधिक संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।

इसे भी पढ़ें:Train Ticket Guide: रेलवे काउंटर से लिया गया Train Ticket घर बैठे कर सकते हैं कैंसिल, जानें कितना मिलेगा रिफंड

महाबलेश्वर हिल स्टेशन (Things To Do In Mahabaleshwar)

Things To Do In Mahabaleshwar

महाराष्ट्र के सबसे खूबसूरत और शानदार हिल स्टेशन की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले महाबलेश्वर हिल स्टेशन ही जाना पसंद करते हैं, क्योंकि यह हिल स्टेशन अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एक से एक शानदार और मजेदार एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है।

महाबलेश्वर में आप ट्रैकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा, रॉक क्लाइम्बिंग, पैराग्लाइडिंग और जिप लाइनिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। महाबलेश्वर में एडवेंचर एक्टिविटी करने के साथ-साथ वेन्ना झील, आर्थर सीट, एलिफेंट हेड प्वाइंट और विल्सन प्वाइंट जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP