Best Places To Celebrate New Year: 'पहला दोस्त-भाई.! दिसंबर के बाद क्या आता है, दूसरा दोस्त-भाई..जनवरी आता है। तू भी कैसा सवाल पूछ रहा है यार ! पहला दोस्त- भाई जब मालूम है कि जनवरी आएगा, तब अभी तक घूमने का प्लान क्यों नहीं बनाया'।
जी हां, जनवरी आने का मतलब नए साल का आगाज, जो चंद दिनों में दस्तक देना वाला है। नए साल के खास मौके पर पूरा हिंदुस्तान जश्न में डूब जाता है। इस खास मौके पर कई लोग परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ ट्रिप भी प्लान करते हैं।
अगर आप भी नए साल के मौके पर देश की किसी शानदार जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां धमाकेदार अंदाज में न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट कर सकते हैं।
देश की किसी शानदार और खूबसूरत जगह न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट करने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले गोवा का ही नाम लेते हैं। गोवा को सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी टूरिस्ट हब भी माना जाता है।
गोवा, अपने शानदार और लोकप्रिय बीच पार्टी के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध माना जाता है। गोवा की नाइटलाइफ भी सैलानियों को खूब आकर्षित करती है। नए साल के मौके पर बीच के किनारे आप भी पार्टी कर सकते हैं। नए साल के मौके पर गोवा में होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा भी ले सकते हैं। न्यू ईयर पार्टी एन्जॉय करने के साथ-साथ गोवा में पैराग्लाइडिंग और वाटर स्पोर्ट्स के अलावा अन्य कई एक्टिविटी कर सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
अगर आप हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में नए साल का जश्न मनाना चाहते हैं, तो फिर आपको कुल्लू-मानली पहुंच जाना चाहिए। कुल्लू-मनाली देश के टॉप पार्टी हब डेस्टिनेशन माना जाता है। यहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं।
कुल्लू मनाली की हसीन वादियों में आप दोस्तों के साथ रात भर पार्टी कर सकते हैं और आपको रोकने वाला कोई नहीं होगा। नए साल के मौके पर यहां कई बार बर्फबारी भी हो जाती है। नए साल के मौके पर कुल्लू मनाली में एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
समुद्र तल से करीब 7 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद चकराता उत्तराखंड का एक शानदार और खूबसूरत हिल स्टेशन है। चकराता अपनी खूबसूरती के साथ धमाकेदार पार्टी डेस्टिनेशन के लिए भी जाना जाता है। इसलिए यहां कई देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते रहते हैं।
चकराता में आप मॉल रोड से लेकर टाइगर फॉल के आसपास यादगार न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट कर सकते हैं। यहां न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के साथ-साथ ट्रेकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग का शानदार उत्फ उठा सकते हैं। यहां बुधेर गुफाएं और देवबन जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आप राजस्थान की किसी शानदार और लोकप्रिय जगह न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो फिर आपको जयपुर पहुंच जाना चाहिए। गुलाबी नगरी के नाम से प्रसिद्ध ,जयपुर में देश के हर कोने से पर्यटक पार्टी करने के लिए पहुंचते हैं।
जयपुर में आप शाही अंदाज में भी न्यू ईयर इवनिंग सेलिब्रेट कर सकते हैं। शाम होते ही नए साल के मौके पूरा जयपुर लाइट्स के रंग जाता है। न्यू ईयर के मौके पर यहां आतिशबाजी भी होती है। जगह-जगह न्यू ईयर प्रोग्राम भी होते हैं। जयपुर में पार्टी एन्जॉय करने के साथ-साथ हवा महल, जंतर-मंतर, आमेर किला और नाहरगढ़ किला जैसी जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: One Day Trip: माउंट आबू के पास में स्थित हैं ये शानदार जगहें, सर्दियों में बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट
अल्लेपी, जिसे कई लोग अलाप्पुझा के नाम से भी जानते हैं। अल्लेपी, दक्षिण भारतीय राज्य केरल में स्थित एक विश्व प्रसिद्ध डेस्टिनेशन है। यह खूबसूरत जगह, अरब सागर के तट पर मौजूद है।
अल्लेपी को केरल का पार्टी डेस्टिनेशन भी माना जाता है। यहां कई लोग सिर्फ बीच पार्टी करने के लिए पहुंचते हैं। नए साल के मौके पर आप भी अपनों के साथ यहां पहुंच सकते हैं। अल्लेपी में आप अलपुझा बीच, मुल्लाकल, अलेप्पी बैकवाटर्स और क्यूटी ब्लॉक द्वीप जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।