भारत में किसी बेहतरीन हिल स्टेशन पर घूमने की बात होती है तो सबसे पहले मनाली का नाम ज़रूर लिया जाता है। खासकर बर्फबारी के समय और न्यू ईयर पर यहां लाखों देशी और विदेशी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं।
न्यू ईयर पर मनाली की हर गली और चौहरा सैलानियों से भरा रहता है। सैलानियों के चलते मनाली में इतनी भीड़-भाड़ हो जाती हैं कि कई लोग दूसरी जगह भी घूमने निकल जाते हैं।
ऐसे में अगर आप भी मनाली की भीड़-भाड़ से दूर किसी शांत जगह न्यू ईयर सेलिब्रेट करने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए। इस लेख में हम आपको मनाली के आसपास में स्थित 4 बेमिसाल जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप भी न्यू ईयर पर धमाल मचाने जा सकते हैं। आइए जानते हैं।
सोलांग वैली (Solang Valley)
अगर आप मनाली की भीड़-भाड़ से दूर किसी अन्य मनमोहक जगह न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो फिर आपको सोलांग वैली पहुंचना चाहिए। मनाली से लगभग 15 किमी दूर इस जगह न्यू ईयर पर बहुत ही कम भीड़ होती है। बर्फ से ढके पहाड़, शानदार ग्लेशियर और दुनिया भर के अद्भुत दृश्य इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।
मनाली की तरह यहां भी न्यू ईयर पर पार्टी इंजॉय करने का आप भरपूर मज़ा उठा सकते हैं। यहां आप स्नो राइड और ट्रैकिंग के अलावा अन्य एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं। कई बार जनवरी के पहले सप्ताह में बर्फ़बारी भी होती है।
इसे भी पढ़ें:नए साल पर चंडीगढ़ के आसपास मौजूद इन बेहतरीन जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान
खीरगंगा (kheerganga)
अगर आप मनाली की महीन वादियों के साथ किसी जगह की तुलना करना चाहते हैं तो फिर आप खीरगंगा की जा सकते हैं। जी हां, समुद्र तल से लगभग 3 हज़ार फीट की ऊंचाई पर मौजूद मनाली के आसपास घूमने और न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए बेस्ट यह एक बेस्ट जगह है। आपको बता दें कि यह मनाली से लगभग 97 किमी दूर है और यहां अधिक भीड़ भी नहीं रहती है।
मनाली की तरह यहां भी कैम्प, होटल या अन्य जगहों पर न्यू ईयर पार्टी का आयोजन होता है। इसके अलावा यहां आप स्नो राइड, ट्रैकिंग आदि एडवेंचर एक्टिविटीज का मज़ा उठा सकते हैं। यहां आप मनाली के रास्ते भी यहां पहुंच सकते हैं।
सेठन (Sethan)
मनाली में न जाते हुए भी मनाली में न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो फिर आपको सेठन ज़रूर पहंचना चाहिए। यहां आपको मनाली की तरह भीड़ भी नहीं मिलेगी और मनाली से अधिक मस्ती और धमाल भी कर सकते हैं।
मनाली से लगभग 14 किमी की दूरी पर मौजूद सेठन एक बेहद ही खूबसूरत और रोमांटिक जगह है। यहां स्थित होटल्स में न्यू ईयर पार्टी का आयोजन होता है। सेठन चौक पर 31 दिसंबर की रात को हजारों लोग नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए पहुंचते हैं। यहां जगहों की तरह यहां भी एडवेंचर एक्टिविटीज का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
नग्गर कैसल (Naggar Castle)
मनाली शहर से लगभग 25 किमी की दूरी पर मौजूद नग्गर कैसल एक ऐसी जगह है जो हिमाचल प्रदेश के लिए बहुत मायने रखती है। जी हां, नग्गर कैसल हिमाचल की ऐतिहासिक जगहों में शामिल है। इसलिए यहां सैलानी भी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।
भीड़-भाड़ से दूर और शांत वातावरण में आप न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो नग्गर कैसल किसी जन्नत से कम नहीं है। मनाली की तरह यहां भी पहाड़ और पेड़ बर्फ की चादर से ढके रहते हैं। अन्य जगहों की तरह यहां भी आप एक से एक बेहतरीन एडवेंचर एक्टिविटीज का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:दिल्ली में इन जगहों पर होती है न्यू ईयर की धमाकेदार पार्टी, जानें कैसे हो सकती हैं आप शामिल
मनाली के आसपास स्थित अन्य खूबसूरत जगहें
सोलांग वैली, खीरगंगा, सेठन और नग्गर कैसल के अलावा मनाली के आसपास ऐसी अन्य कई जगहें हैं जहां आप न्यू ईयर सेलिब्रेट करने जा सकते हैं। जैसे-मलाणा, तोष वैली, जीभी और कसोल आदि जगहों पर जा सकते हैं। इन जगहों पर भी आपको बहुत बेहतरीन अंदाज में न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं।
Recommended Video
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों