Year Beginner: अपनों के संग महाराष्ट्र की इन हसीन जगहों पर New Year Party करें सेलिब्रेट, रिश्तों में आएगी मिठास

अगर आप भी अपनों के संग शानदार तरीके से न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट चाहते हैं, तो फिर आपको महाराष्ट्र की इन बेहतरीन जगहों को ट्रैवल डेस्टिनेशन जरूर बना लेना चाहिए।    

top places to celebrate new year  in maharashtra

Top Places To Celebrate New Year 2024 In Maharashtra: नया साल आने में बस कुछ ही दिन बचे हुए हैं। नए साल को कैसे, कब और कहां सेलिब्रेट करना है, इसके लिए कई लोग अभी से ही प्लानिंग करना स्टार्ट कर चुके हैं।

पुराने साल का आखिरी दिन और नए साल का पहला दिन हर किसी के लिए बेहद ही खास होता है। इसलिए कई लोग सभी यादों को एक साथ समेटने के लिए अपनों के साथ किसी न किसी बेहतरीन जगह पहुंच जाते हैं।

अगर आप भी भारत की किसी हसीन और मनमोहक जगह पर नए साल को सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो फिर आपको महाराष्ट्र की इन शानदार जगहों पर आंखें बंद करके पहुंच जाना चाहिए। यक़ीनन इन जगहों पर घूमने के बाद आपके लिए पूरा साल यादगार बना रहेगा।

मुंबई में नए साल को सेलिब्रेट करें (New year party in mumbai)

New year party in mumbai

महाराष्ट्र में नए साल का स्वागत करने के लिए सबसे किसी शहर या जगह का नाम लिया जाता है, तो सबसे पहले मुंबई शहर का नाम जरूर लिया जाता है। पूरी दुनिया में माया नगरी के नाम से फेमस मुंबई न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है।

नए साल के मौके पर मुंबई के कई हिस्सों को दुल्हन की तरह सजा दिया जाता है। सड़के, पब, बार और रेस्टोरेंट लाइट्स की रोशनी से जगमगा उठते हैं। मरीन ड्राइव या गेटवे ऑफ इंडिया के पास लाखों को लोग हैप्पी न्यू ईयर बोलने के लिए खड़े रहते हैं। मुंबई के कई पब और बार में रात भर न्यू ईयर की पार्टी चलती रहती है।

इसे भी पढ़ें:Christmas Day पार्टी के लिए Delhi-NCR के आसपास स्थित इन बेहतरीन हिल स्टेशन को बनाएं ट्रैवल डेस्टिनेशन

लोनावाला (Lonavala new year places)

Lonavala new year places

महाराष्ट्र में स्थित किसी हसीन और मनमोहक जगह की बात होती है, तो लोनावाला का नाम जरूर लिया जाता है। मुंबई शहर के करीब में होने के चलते यहां भी भारी संख्या में पर्यटक नए साल को स्वागत के लिए खड़े रहते हैं।

लोनावाला में मौजूद पब, होटल, बार या रेसॉर्ट में न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने हजारों लोग पहुंचते हैं। यहां रात भर डीजे पार्टी नाइट भी होती है। यहां आप न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के साथ-साथ झील-झरने और लोनावाला की हसीन पहाड़ियों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

पुणे (New Year Party In Pune)

New Year Party In Pune

पुणे महाराष्ट्र का दूसरा सबसे बड़ा शहर होने के साथ-साथ राज्य का एक प्रमुख पर्यटक स्थल भी है। इस शहर में स्थित ऐतिहासिक फोर्ट, महल, घने जंगल, ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और नजारे पर्यटकों का दिल खुश कर देते हैं।

पुणे शहर एक से एक बेहतरीन पार्टी के लिए भी जाना जाता है। यहां क्रिसमस पार्टी से लेकर न्यू ईयर पार्टी के लिए लाखों लोग पहुंचते हैं। न्यू ईयर के दिन मुंबई की तरह पुणे से सोता नहीं है। पुणे में आप पानशेत बांध कैम्पिंग न्यू ईयर इव 2024 और डायमंड पार्क-न्यू ईयर कॉकटेल बैश-2 में शामिल हो सकते हैं।

नासिक (New year eve in Nashik)

New year eve in Nashik

नासिक महाराष्ट्र का एक बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक शहर है। वैसे तो हर 12 साल बाद इस शहर में कुंभ मेला आयोजित होता है, लेकिन यह शहर न्यू ईयर पार्टी के लिए भी तैयार रहता है।

गोदावरी नदी के तट पर मजूद नासिक में क्रिसमस डे या नए साल के मौके पर देश के हर कोने से लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं। यहां स्थित पब, होटल या बार में रात भर न्यू ईयर की पार्टी होती रहती है।

इसे भी पढ़ें:Delhi-NCR के आसपास स्थित इन बेहतरीन हिल स्टेशन को न्यू ईयर पार्टी डेस्टिनेशन बनाएं


अलीबाग (What is Alibaug famous for)

अलीबाग महाराष्ट्र की उन जगहों में शामिल है, जहां भारी संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक क्रिसमस डे और न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए पहुंचते हैं। समुद्र तट के किनारे होने चलते यहां अन्य दिनों में भी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।

अलीबाग में आप दोस्त या पार्टनर के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने पहुंच सकते हैं। इस शहर में मौजूद पब, होटल या बार में रात भर न्यू ईयर की पार्टी होती रहती है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-shutterstocks

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP