Snowfall Places: जनवरी में देश की इन मनमोहक जगहों पर बर्फबारी का लुत्फ उठाने पहुंचें

अगर आप भी जनवरी में मनमोहक बर्फबारी का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड या नॉर्थ ईस्ट की इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

 

famous snowfall places to visit in january

Top Snowfall Places in India: जनवरी साल का एक ऐसा महीना होता है, जब देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगती है। कड़ाके की ठंड में भी कई लोग नए साल का स्वागत करने के लिए किसी न किसी बहतरीन जगह घूमने का प्लान बनाते रहते हैं।

जनवरी साल का एक ऐसा महीना होता है, जब श्रीनगर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख या नॉर्थ ईस्ट की कई जगहों पर बर्फबारी शुरू हो जाती है। इन जगहों पर बर्फबारी का मनमोहक नजारा देखने और एडवेंचर एक्टिविटीज का लुत्फ उठाने के लिए देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते रहते हैं।

अगर आप भी जनवरी के महीने में पार्टनर, दोस्त या परिवार के साथ मनमोहक बर्फबारी का नजारा देखना चाहते हैं, तो भारत की इन हसीन जगहों को ट्रैवल डेस्टिनेशन बना सकते हैं।

नारकंडा (Narkanda, Himachal Pradesh)

Narkanda, Himachal Pradesh

हिमालय की गोद में मौजूद नारकंडा एक ऐसी हसीन और मनमोहक जगह है, जहां घूमना लगभग हर किसी का सपना होता है। हिमाचल प्रदेश में मौजूद यह जगह सालों साल बर्फ की चादर से ढकी होती है।

समुद्र तल से करीब 3 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद जनवरी के महीने में दिल खुश कर देने वाली बर्फबारी होती है। यहां जी बर्फबारी और प्राकृतिक सुंदरता सैलानियों को चंद मिनटों में अपना दीवाना बना देती है। नारकंडा में बर्फबारी का मनमोहक नजारा देखने के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Delhi-NCR के आसपास स्थित इन बेहतरीन हिल स्टेशन को न्यू ईयर पार्टी डेस्टिनेशन बनाएं

गंगटोक (Why is Gangtok famous)

Why is Gangtok famous

अगर आप जनवरी के महीने में नॉर्थ ईस्ट इंडिया घूमने का प्लान बना रहे हैं और ट्रिप में मनमोहक बर्फबारी का भी लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो फिर आपको गंगटोक की हसीन वादियों में पहुंच जाना चाहिए।

सिक्किम की राजधानी गंगटोक से दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची पर्वत कंचनजंगा का शानदार दृश्य देख सकते हैं। बर्फबारी के समय गंगटोक शहर की खूबसूरती चरम पर होती है। गंगटोक में मौजूद त्सोमो झील, बान झाकरी, ताशी व्यू पॉइंट के अलावा जैसी बेहतरीन जगहें भारत-चीन सीमा बर्फ की चादरों से ढक जाती है।

औली (Auli famous places)

Auli famous places

उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद औली एक बेहद ही शानदार और अद्भुत जगह है। समुद्र तल से करीब 3 हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद औली को उत्तराखंड का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है।

औली में बर्फबारी का लुत्फ उठाने देशी और विदेशी पर्यटक कुछ अधिक ही संख्या में पहुंचते हैं। जनवरी के महीने में यहां कई बार इतनी अधिक बर्फबारी हो जाती है कि घर, पहाड़, सड़क के साथ-साथ झील-झरने बर्फ से ढक जाते हैं। यहां आप एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Christmas Day पार्टी के लिए Delhi-NCR के आसपास स्थित इन बेहतरीन हिल स्टेशन को बनाएं ट्रैवल डेस्टिनेशन


कुफरी (Best Time To Visit Kufri)

Best Time To Visit Kufri

शिमला घूमने के लिए देश के हर कोने से सैलानी पहुंचते रहते हैं, लेकिन अगर आप शिमला के आसपास मनमोहक बर्फबारी का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो फिर आपको कुफरी पहुंच जाना चाहिए।

शिमला से करीब 14 किमी की दूरी पर मौजूद कुफरी में बर्फबारी देखने देश के हर कोने से पर्यटक पहुंचते हैं। यहां स्थित सेब के बागान, पहाड़ और मैदान बर्फ की चादर से ढक जाते हैं। कुफरी में आप एडवेंचर एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP