Best hill station to celebrate new year in himachal pradesh: नए साल का आगमन बहुत जल्द होने वाला है। यह एक ऐसा दिन है जब पूरे विश्व में खुशी का माहौल रहता है। नए साल के मौके पर हर तरफ जश्न और पार्टी का नजारा दिखाई देता है।
नए साल के खास मौके पर घूमने का भी एक अलग ही मजा होता है। पुराने साल की यादों को समेटने और नए साल को बेहतर बनाने के लिए हर कोई किसी न किसी बेहतरीन जगह सेलिब्रेट करने के लिए पहुंच जाते हैं।
हिमाचल प्रदेश देश का एक ऐसा राज्य है, जहां नए साल के मौके पर लाखों लोग शिमला, कुल्लू-मनाली या धर्मशाला जैसी चर्चित जगहों पर घूमने पहुंच जाते हैं। कई बार इन जगहों को इतनी भीड़ होती है कि ट्रिप बेकार लगने लगता है।
अगर आप भी हिमाचल की भीड़-भाड़ से दूर किसी हसीन और खूबसूरत जगह नए साल को सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शांतिप्रिय हिल स्टेशन के लिए पूरे देश में फेमस है।
अगर आप शिमला, कूल्लू-मनाली या धर्मशाला जैसी भीड़-भाड़ से दूर किसी शांत जगह नए साल का स्वागत करना चाहते हैं, तो फिर आपको कसोल पहुंच जाना चाहिए। हिमाचल की हसीन वादियों में मौजूद कसोल किसी जन्नत से कम नहीं है।
नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए कसोल से शांत हिल स्टेशन आपको पूरे हिमाचल में नहीं मिलेगा। समुद्र तल से करीब 5 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर कसोल में आप अपने तरीके से नए साल को सेलिब्रेट कर सकते हैं। यहां रात भर पार्टी एन्जॉय कर सकते हैं। पार्टी एन्जॉय करने के साथ-साथ पार्वती नदी, मणिकर्ण हॉट, मलाना, तोश गांव और खीरगंगा चोटी जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: New Year Celebration: न्यू ईयर पर 1 दिन की छुट्टी लेकर पूरे 4 दिन घूमने का लुत्फ उठाएं, ऐसे प्लान बनाएं
शिमला की भीड़-भाड़ से दूर किसी शांत जगह घूमना चाहते हैं और धमाकेदार तरीके से नए साल को सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो फिर आपको कुफरी पहुंच जाना चाहिए। शिमला से करीब 15 किमी दूर कुफरी किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। यहां बहुत कम लोग ही घूमने पहुंचते हैं।
कुफरी में आप न्यू ईयर पार्टी एन्जॉय करने के साथ-साथ बर्फबारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यहां जनवरी में कई बार भारी बर्फबारी भी होती है। सेब के बागान में घूम सकते हैं। यहां एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।
चैल हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले सेस्थित एक छोटा, लेकिन बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। छोटा हिल स्टेशन होने के चलते यहां बहुत कम भीड़ रहती है। ऐसे में यहां न्यू ईयर की पार्टी को आप अपने अंदाज में सेलिब्रेट कर सकते हैं।
ऊंचे-ऊंचे पहाड़, देवदार के पेड़, घने जंगल और झील-झरने चैल की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है। पहाड़ों के बीच में आग जलाकर आप नए साल को सेलिब्रेट कर सकते हैं। आप यहां म्यूजिक भी बजा सकते हैं। चैल में न्यू ईयर पार्टी एन्जॉय करने के साथ चैल पैलेस, चैल वन्यजीव अभयारण्य और काली का टिब्बा जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश में स्थित किन्नौर आप कभी न कभी घूमने जरूर गए होंगे। ऐसे में अगर आप मुख्य किन्नौर से कुछ ही दूरी पर मौजूद किसी मनमोहक जगह नए साल को सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो फिर आपको मूरंग पहुंच जाना चाहिए।
हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद मूरंग सोनमर्ग, गुलमर्ग और कुल्लू-मनाली को भी टक्कर देता है। जनवरी के महीने में मूरंग की खूबसूरती चरम पर होती है, क्योंकि हर तरफ बर्फ ही बर्फ दिखाई देती है। यहां आप दिल खोलकर नए साल को सेलिब्रेट कर सकते हैं।
शिमला की भीड़-भाड़ से करीब 28 किमी की दूरी पर मौजूद ठियोग छुपा हुआ खजाना है। यहां एक बार घूमने के बाद आप अन्य कई जगहों को भूल जाएंगे। ठियोग पार्टी के लिए बेस्ट स्थान माना जाता है।
शिमला में थोड़ी बहुत नियम-कानून होती है, लेकिन ठियोग में आप दिल खोलकर पार्टी एन्जॉय कर सकते हैं। पहाड़ों के बीच में म्यूजिक के साथ डांस का भी लुत्फ उठा सकते हैं। ठियोग में बर्फबारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-insta
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।