herzindagi
famous hot water springs in india

भारत के इन कुण्ड से सर्दियों में भी निकलता है गर्म पानी, आप भी पहुंचें

अगर आप भी सर्दियों में गर्म पानी का एहसास लेना चाहते हैं तो फिर आपको इन जगहों पर ज़रूर पहंचना चाहिए।  
Editorial
Updated:- 2022-12-23, 11:50 IST

भारत को कुछ मामले में चमत्कारी देश बोला जाए तो कोई गलत बात नहीं होगा। जी हां, इस देश में ऐसी कई चमत्कारी चीजें हैं जिसे देखकर लगभग हर कोई कुछ मिनट के लिए हैरान हो जाता है।

भारत की हजारों चमत्कारी चीजों में से एक गर्म कुंड भी है। भारत में मौजूद कुछ गर्म कुंड इस कदर लोकप्रिय है कि सर्दियों में घूमने के लिए हजारों सैलानी पहुंचते हैं। कई लोगों का मानना है कि इन गर्म कुंड में स्नान करने से कई बीमारियां अपने आप ठीक भी हो जाती हैं।

इस लेख में हम आपको भारत में मौजूद उन गर्म कुंड में बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप भी ज़रूर घूमने जाना चाहेंगे। आइए इन गर्म कुंड में बारे में जानते हैं।

तपोवन (Tapovan)

Tapovan

उत्तराखंड के जोशीमठ से लगभग 14 किमी दूर एक छोटा सा गांव है जिसका नाम तपोवन है। इस स्थान पर मौजूद है उत्तराखंड का गर्म कुंड। माना जाता है कि इस कुंड से हर समय गर्म पानी निकलते रहते हैं।

एक अन्य मान्यता है कि गंगोत्री ग्लेशियर के पास होने के कारण इस स्थान पर गर्म पानी निकलते रहता है। तपोवन सल्फर युक्त गर्म पानी के लिए भी फेमस है। कई लोगों का मानना है कि इस कुंड में चावल, चाय आदि कुछ भी बना सकते हैं। इस कुंड को कई लोग बहुत पवित्र भी मानते हैं।

इसे भी पढ़ें:ये हैं भारत के 4 श्रापित फोर्ट्स जहां जाने से आज भी डरते हैं सैलानी

मणिकरण (Manikaran)

Manikaran

पहाड़ों में घूमने वाला लगभग हर व्यक्ति इस जगह से वाकिफ होगा। यह स्थान पूरे भारत में गुरुद्वारा मणिकर्ण साहिब के लिए फेमस है। इस स्थान पर स्थित है हिमाचल प्रदेश का गर्म कुंड।

मणिकरण कुंड का पानी कड़ाके की ठंड में भी गर्म रहता है। मान्यता है कि इस गर्म कुंड में नहाने से सभी पाप धूल जाते हैं। आपको बता दें कि यहां नवंबर से लेकर जनवरी तक लाखों सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं।(थलीसैंण बन रही है सैलानियों की पहली पसंद)

यह विडियो भी देखें

अत्रि कुंड (Atri Kund)

Atri Kund

ओडिशा एक नहीं बल्कि कई चमत्कारी दृश्यों के लिए पूरे भारत में फेमस है। अत्रि कुंड भी एक ऐसी ऐसी जगह है जो किसी चमत्कार से कम नहीं है। भुवनेश्वर से से लगभग 40 किमी की दूरी पर मौजूद अत्रि कुंड का पानी सर्दियों के मौसम में भी गर्म करता है।

ऐसा माना जाता है सर्दियों के मौसम में भी इस कुंड के पानी का तापमान लगभग 55 डिग्री रहता है। इस चमत्कारी कुंड को औषधीय गुणों का भरमार भी माना जाता है। कई लोगों का मानना है कि इसमें स्नान करने से कई बीमारियां दूर ही हो जाती हैं।

इसे भी पढ़ें:जनवरी में हिमाचल की इन हसीन जगहों पर बर्फबारी का लुत्फ उठाने पहुंचें

वशिष्ठ कुंड (Vashisht)

Vashisht

मनाली से कुछ ही दूरी पर मौजूद एक छोटा सा गांव है जिसे वशिष्ठ गांव के नाम से जाना जाता है। इसी गांव में स्थित है गर्म कुंड। यह कुंड इस कदर प्रचलित है कि सर्दियों में आसपास के लोग भी नहाने के लिए पहुंचते हैं। अन्य कुंड की तरह इसे भी औषधीय गुणों का भरमार भी माना जाता है।

इसके अलावा मध्य प्रदेश में मौजूद धुनी पानी, हिमाचल प्रदेश में मौजूद खीरगंगा और लद्दाख में मौजूद चुमाथांग कुंड भी गर्म पानी के लिए भारत में फेमस हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।

Image Credit:(@sutterstocks)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।