Best Hill Stations To Explore On Women's Day 2025: हर साल 8 मार्च को देश के साथ-साथ पूरे विश्व भर में विमेंस डे मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं की सफलता और लाइफ में उनके योगदान के लिए, उन्हें शुक्रिया बोलने का दिन होता है।
विमेंस डे के खास मौके पर कई महिलाएं घूमने का भी शौक रखती हैं। इसलिए कई महिलाएं देश में स्थित कुछ शानदार और सुरक्षित जगहों की तलाश करती रहती हैं, जहां बेफ्रिक होकर विमेंस डे सेलिब्रेट कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको उत्तराखंड के कुछ खूबसूरत और सुरक्षित हिल स्टेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप भी अपनों के साथ या फिर गर्ल गैंग के साथ मौज-मस्ती करने के लिए पहुंच सकते हैं।
उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत और सुरक्षित हिल स्टेशन घूमने की बात होती है, तो कई महिलाएं सबसे पहले नैनीताल ही घूमने का जिक्र करती हैं। नैनीताल में सिर्फ देशी नहीं, बल्कि विदेशी महिलाएं भी घूमने और मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचती हैं।
नैनीताल में महिलाएं अपनों के साथ नैनी झील से लेकर नैना देवी मंदिर, केव गार्डन, स्नो व्यू पॉइंट, नैनीताल चिड़ियाघर और मॉल रोड जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकती हैं। नैनी झील में आप गर्ल गैंग के साथ बोटिंग का भी लुत्फ उठाया जा सकता है। नैनीताल में महिला सुरक्षा के लिए हमेशा पुलिस तैनात रहती है।
इसे भी पढ़ें: Holi 2025 Long Weekend: होली पर 1 दिन की छुट्टी लेकर पूरे 5 दिन तक घूमने का लुत्फ उठाएं, इन जगहों पर पहुंचें
समुद्र तल से करीब 6 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद मसूरी उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन में से भी एक माना जाता है। अपनी खूबसूरती के साथ-साथ मसूरी महिलाएं के लिए एक सुरक्षित डेस्टिनेशन भी माना जाता है। मसूरी को पहाड़ों की रानी के नाम से भी जाना जाता है।
मसूरी की हसीन वादियों में विमेंस डे के मौके दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश आदि कई राज्यों से महिलाएं घूमने और मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचती रहती हैं। मसूरी की हसीन वादियों में कई महिलाएं देर शाम तक पार्टी करती हुई नजर आ जाती हैं। मसूरी में महिलाएं कैम्पटी फॉल, कंपनी गार्डन और मॉल रोड जैसी जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं।
उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में स्थित कौसानी एक खूबसूरत हिल स्टेशन होने के साथ-साथ सुरक्षित हिल स्टेशन भी माना जाता है। कई लोग कौसानी को उत्तराखंड का मिनी स्विट्जरलैंड भी बोलते हैं। कौसानी हिमालय की चोटियों के मनोरम दृश्य के लिए जाना जाता है।
कौसानी की खूबसूरती देखने देश के लगभग हर कोने से महिलाएं पहुंचती हैं। खासकर, विमेंस डे के मौके पर कौसानी में हर तरफ महिलाओं की भीड़ देखी जा सकती हैं। कौसानी में महिलाएं एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकती हैं।
भारत के साथ-साथ पूरे विश्व में योग नगरी के नाम से प्रसिद्ध ऋषिकेश उत्तराखंड का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। ऋषिकेश अपनी खूबसूरती के साथ सबसे सुरक्षित हिल स्टेशन्स में से भी एक माना जाता है।
गंगा नदी के किनारे स्थित ऋषिकेश अन्य पर्यटकों के साथ-साथ महिला पर्यटकों को भी खूब आकर्षित करता है। विमेंस डे के मौके पर दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर से कई महिलाएं ऋषिकेश में घूमने और एडवेंचर एक्टिविटी का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचती रहती हैं। ऋषिकेश में खासकर गर्ल गैंग्स रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं।
इसे भी पढ़ें: Kangra Himachal Pradesh: हिमाचल के कांगड़ा की स्वर्ग है यह झील, खूबसूरती देख आप भी खुशी से झूम उठेंगे
मसूरी से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित धनौल्टी उत्तराखंड का एक खूबसूरत और सुरक्षित हिल स्टेशन माना जाता है, जहां महिलाएं भी घूमने और मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचती रहती हैं। यहां का शांत और शुद्ध वातावरण भी महिलाओं को खूब आकर्षित करता है। विमेंस डे के मौके यहां आप गर्ल गैंग्स के साथ घूमने के लिए पहुंच सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@_purvi9,himalayas.in/insta
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।