herzindagi
best budget locations for pre wedding shoots in pune

पुणे की इन जगहों पर कम बजट में प्री वेडिंग शूट के लिए जाते हैं कपल्स

आजकल प्री-वेडिंग शूट करवाना एक ट्रेंड बन गया है। कई कपल्स ये शूट इसलिए भी करवाते हैं, क्योंकि उन्हें अपनी शादी से पहले की सुंदर तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करनी होती है।
Editorial
Updated:- 2024-10-25, 18:28 IST

शादी से पहले की यादों को कैमरे में कैद करने के लिए कप्लस प्री वेडिंग शूट करते हैं। प्री-वेडिंग शूट सिर्फ एक फोटोशूट नहीं, बल्कि कपल्स के लिए एक इमोशनल जर्नी है जो उनकी शादी की खूबसूरत शुरुआत का प्रतीक बनता है। इस शूट के बाद से कपल्स में ये शादी के एक्साइटमेंट और भी बढ़ जाती है। इस मौके पर कपल्स को शादी की भागदौड़ से दूर केवल एक-दूसरे के साथ खूबसूरत तस्वीरों और यादों को संजोने का मौका मिलता है।

अगर आप पुणे में अपने पार्टनर के साथ प्री वेडिंग शूट के लिए कोई ऐसा लोकेशन ढूंढ रहे हैं, जहां कम बजट में आप फोटो करवा लें , तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ सस्ती जगहों के बारे में जानकारी देंगे, जहां आपकी सुंदर तस्वीरें आएंगी।

लोनावला

best budget locations for pre wedding shoots in pune

पुणे में रहने वाले लोग प्री-वेडिंग शूट के लिए लोनावला जा सकते हैं। यहां शूट करने के लिए आपको किसी खास लोकेशन की तलाश नहीं करनी होगी, क्योंकि लोनावला की हर एक जगह आपकी तस्वीरों में चार चांद लगा देगी। लोनावला में सभी प्रकार के लोग आते हैं, विशेषकर पैदल यात्री और ट्रैकर। यहां आपको फोटोग्राफर और उनके ट्रैवल पर खर्च करना होगा। आपको लोकेशन के लिए पैसे खर्च नहीं करने पडेंगे। क्योंकि यहां आप कहीं भी चले जाएं, आप सुंदर तस्वीरें करवा लेंगे। लोनावला में घूमने के लिए़ फेमस जगह कारला की गुफाएं, लोहागढ़ दुर्ग, बेड़सा की गुफाएं और भाजा की गुफाएं हैं। 

  • समय- यहां पहुंचने में आपको लगभग 1 घंटे का समय लगेगा।

इसे भी पढ़ें- पुणे में पत्नी के साथ इन एडवेंचर एक्टिविटी का लें मजा, रिश्ता रहेगा मजबूत

पंचगनी

सुंदर तस्वीरों के लिए आप पंचगनी भी जा सकते हैं। पंचगनी महाराष्ट्र का एक हिल स्टेशन है और अपने प्राकृतिक दृश्यों के लिए प्रसिद्ध है। यहां भी आपको लोकेशन पर तस्वीर करवाने के लिए अलग से पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक तरफ पहाड़ियों का खूबसूरत नजारा और दूसरी तरफ तटीय मैदान आपकी तस्वीरों में चार चांद लगा देंगी। यहां आने के लिए भी आपको ट्रैवल पर खर्चा करना होगा।
समय- यहां पहुंचने में आपको लगभग 3 घंटे का समय लग सकता है।

यह विडियो भी देखें

 इसे भी पढ़ें- पुणे के पास बस्तियों के बीच छिपे हैं ये अद्भुत स्थान, मानसून में घूमने के लिए हैं आदर्श

खंडाला

budget locations for pre wedding shoots in pune

पुणे में रहने वालों के लिए यह जगह भी अच्छी है। इस जगह पर जाने की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको यहां अपने पार्टनर के साथ सुंदर जगह पर समय बिताने का भी मौका मिलेगा। लंबा सफर और प्री वेडिंग शूट की खुशी, वाकई आपके आने वाले समय को खास बनाएगी। यह उन लोगों को ज्यादा पसंद आएगी, जो एक शांत प्राकृतिक हरी-भरी जगह, अच्छा वातावरण, चारों ओर धुंध चाहते हैं।
समय- इसकी दूरी लगभग 71 किमी है, यहां पहुंचने में आपको 2 घंटे का समय लग सकता है। यह पुणे के पास रोमांटित जगहों में से एक है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।