बॉलीवुड फिल्मों की इन लोकेशन को बनाएं हनीमून डेस्टिनेशन, अच्छी तस्वीरों के साथ मिलेगा सुंदर नजारा

बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग लोकेशन न केवल फिल्मों में सुंदर दिखती हैं, बल्कि ये वास्तविक जीवन में भी एक हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में परफेक्ट होती हैं। 

 

romantic destination inspired by bollywood films for honeymoon

बर्फ से ढके पहाड़, धुंध से भरी घाटियां और ठंडा मौसम ऐसी एक से एक सुंदर जगहों का नजारा आप बॉलीवुड फिल्मों में देखते होंगे। कई लोगों को लगता है कि फिल्मों में दिखाए गए शूटिंग लोकेशन सब देश के बाहर शूट किए गए होंगे, लेकिन आप गलत है। ऐसा इसलिए, बॉलीवुड की लगभग सभी फिल्मों में दिखाए गए नजारे भारत के ही होते हैं।

अगर आप हनीमून के लिए भारत में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन जगहों पर जा सकते हैं। यह सभी जगह कपल्स के लिए एक रोमांटिक प्लेसिस में से एक है। हर साल इन जगहों पर लाखों कपल्स घूमने आते हैं। अगर आप अपने हनीमून को खास और यादगार बनाना चाहते हैं, तो बॉलीवुड फिल्मों की इन शूटिंग लोकेशन को अपनी यात्रा सूची में शामिल करें।

शिमला

shimla

अगर बजट कम है और भारत में किसी सस्ती जगह पर हनीमून मनाना है, तो आप शिमला जा सकते हैं। हिमाचल प्रदेश की राजधानी, शिमला अपने ठंडे मौसम, हरी-भरी पहाड़ियों और ब्रिटिश काल के वास्तुशिल्पों के लिए जानी जाती है।

shimla

यहां एक से एक ब्लॉकबस्टर फिल्मों की शूटिंग हुई है, जिसमें 'जब वी मेट' का गाना 'आओगे जब तुम' को भी यहां शूट किया गया था। शिमला के मॉल रोड पर इस गाने की शूटिंग हुई थी। इसके अलावा 3 इडियट्स, बैंग बैंग, तमाशा और ब्लैक जैसी फिल्मों की शूटिंग भी शिमला में हुई है।

इसे भी पढ़ें- झीलों के शहर उदयपुर की ये लेक है सबसे खास, जानें क्यों कहा जाता है इसे सबसे पुराना

केरल

kerala

शिमला के अलावा आप हनीमून के लिए केरल भी जा सकते हैं। केरल एक रोमांटिक डेस्टिनेशन की लिस्ट में आता है, क्योंकि यहां का पूरे साल का मौसम लोगों को आकर्षित करता है। मानसून और ठंड के मौसम में यह जगह और भी ज्यादा सुंदर हो जाती है, इसलिए अगर आप इस समय जा रहे हैं, तो आपके ट्रिप के पैसे वसूल हो जाएंगे। केरल, जिसे "भगवान का अपना देश" कहा जाता है, यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता, बैकवाटर्स और हरी-भरी वादियों के लिए जाना जाता है।केरल में घूमने के लिए अच्छी जगह बहुत हैं।

इसलिए अगर आप प्राकृतिक प्रेमी है, तो यहां जरूर जाएं। केरल के अथिरापल्ली वॉटरफॉल्स में "बाहुबली: द कन्क्लूजन" का सीन शूट किया गया था। इसके अलावा 'कश्मीर मैं... तू कन्याकुमारी' गाने की शूटिंग भी मुन्नार के पास हुई है।

इसे भी पढ़ें-केरल में 3 दिनों तक घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस तरह करें 15 हजार में ट्रिप पूरा

उदयपुर

udaipur

"झीलों की नगरी" उदयपुर का नजारा तो आप कई फिल्मों में देख चुके हैं। यह जगह भी कपल्स के घूमने के लिए सबसे अच्छी है। दूर-दूर से पर्यटक यहां घूमने आते हैं। यहां आपको देश के साथ-साथ विदेशी पर्यटकों की भी भीड़ आपको देखने को मिलेगी।

उदयपुर अपने राजसी महलों और शांत झीलों के लिए प्रसिद्ध है। यहां आप सिटी पैलेस, पिछोला झील, जग मंदिर और बागोर की हवेली जैसी जगहों पर घूमने जरूर जाएं। गोलियों की रासलीला राम-लीला, बाजीराव मस्तानी, जोधा अकबर और भूल भुलैया जैसी फिल्मों की शूटिंग यहां हुई है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP