herzindagi
best places for influencers in delhi for karwa chauth reels shoot

करवा चौथ पर Reels बनाने के लिए दिल्ली की इन जगहों पर जा सकती हैं आप, यहां का नजारा होता है खूबसूरत

Beautiful Places To Shoot in Delhi: दिल्ली में खूबसूरत नजारों वाली जगहें, जहां करवाचौथ पर रील्स का शूट किया जा सके या सुंदर-सुंदर फोटो ली जा सके, इस समय हर कोई अच्छी लोकेशन सर्च कर रहा है।
Editorial
Updated:- 2025-10-06, 15:44 IST

करवा चौथ का पर्व इस साल 10 अक्टूबर को मनाया जाने वाला है। आज के समय में कोई भी त्योहार सोशल मीडिया के बिना अधूरा है, क्योंकि बिना फोटो और वीडियो डाले त्योहार अधूरा लगता है। इंटरनेट के इस जमाने में लोग Instagram, Facebook, और YouTube जैसी ऐप्स पर फोटो और वीडियो शेयर करते हैं। करवा चौथ भी अब केवल पूजा तक सीमित नहीं रहा है। भले ही महिलाएं पूरे दिन भूखे प्यासे रहती हैं, लेकिन इसके बाद भी वह आस-पास कहीं घूमने का प्लान बनाती हैं। इससे उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटोशूट, रील्स डालने का खूबसूरत कंटेंट मिल जाता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली के आस-पास ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप रेस्ट भी कर सकती हैं और आपको रील्स बनाने के लिए अच्छा नजारा भी मिल जाएगा।

करवा चौथ पर Reels बनाने के दिल्ली में कहां जाएं?

हौज खास विलेज- इसे आप केवल ऐतिहासिक जगह न समझें, क्योंकि यह ट्रेंडी शूटिंग और फोटोग्राफी स्पॉट के लिए बेस्ट है। करवा चौथ जैसे त्योहार के अवसर पर आपको यहां दिन में जाने का प्लान करना चाहिए, क्योंकि यहां आपकी तस्वीरें अच्छी आएंगी। करवा चौथ पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें या रोमांटिक रील बनाना चाहती हैं, तो हौज खास विलेज जाना आपको पसंद आएगा। शाम के वक्त जब सूरज ढल रहा होता है, झील के किनारे से आती हल्की ठंडी हवा आपको सुकून का अहसास करवाएगी। यहां झील भी है, जिसके साथ पार्क भी है। यहां आप आराम कर सकती हैं।

इसे भी पढे़ं- करवा चौथ पर टूर पैकेज से जा सकती हैं राजस्थान घूमने, मात्र 7000 में ट्रेन टिकट, खाना और होटल की सुविधा भी मिल रही है

best places for influencers in delhi for karwa chauth reels shoots

कनॉट प्लेस

सीपी के नाम से फेमस यह जगह, दिल्ली वालों के लिए बेस्ट शूटिंग स्पॉट मानी जाती है। फैशन इन्फ्लुएंसर हों या फोटोग्राफर लवर, हर कोई यहां आकर शूट करना पसंद करता है। सबको यहां का माहौल और एस्थेटिक बैकग्राउंड पसंद आता है। करवा चौथ पर आप दिन में यहां शूट करने के लिए आ सकती हैं। यहां का ब्रिटिश-एरा आर्किटेक्चर इतना खूबसूरत है कि आपकी हर तस्वीर और वीडियो में चार चांद लगा देगा। यहां शाम का समय यहां शूटिंग के लिए सबसे परफेक्ट होता है, लेकिन आप दिन में भी अपने पार्टनर के साथ जा सकती हैं। अगर आप शाम के समय यहां आ रही हैं, तो डिनर का प्लान यहां कर सकती हैं। कनॉट प्लेस की दुकानों और कैफे की लाइटिंग भी आपकी वीडियो को और आकर्षक बनाएगी। यह करवा चौथ पर घूमने के लिए बेस्ट जगह में से एक है। 

इसे भी पढे़ं- Karwa Chauth Romantic Destination: शहर की भीड़ से दूर, करवा चौथ पर घूमने के लिए चुनें ये 3 रोमांटिक डेस्टिनेशन

best places for influencers in delhi for karwa chauth reels shootsss

द गार्डन ऑफ फाइव सेंसिज

करवा चौथ कपल्स फोटो शूट के लिए द गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज भी बेस्ट है। इसे दिल्ली के सबसे खूबसूरत और शांत जगहों में से एक माना जाता है, इसलिए करवा चौथ पर आपको यहां सुकून का अहसास होगा। रील बनाने का प्लान कर रही हैं, तो यह गार्डन आपके लिए परफेक्ट स्पॉट साबित हो सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि यहां की हरियाली आपकी फोटो और वीडियो में चार चांद लगा देगी। गार्डन में अलग-अलग थीम वाले सेक्शन बने हुए हैं, जिसमें फूल, मूर्तियां, शांत रास्ते और ऊंची-नीची दीवारें जैसी कई चीजें हैं।

best places for influencers in delhi for karwa chauth reels shoot1

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।