Diwali Long Weekend 2024 Travel Plan: दिवाली के खास मौके पर लगभग हर किसी को घूमना पसंद होता है। खासकर, घुमक्कड़ लोग इस मौके पर एक दिन के अंदर बैक पैक करते हैं और पसंदीदा जगहों पर निकल जाते हैं।
घुमक्कड़ लोगों के लिए तो सब दिन बराबर ही होता है, लेकिन कामकाजी लोगों के लिए दिवाली पर घूमना आसान नहीं होता है, क्योंकि उनके पास समय की कमी हो जाती है।
अगर आपसे बोला जाए कि दिवाली के मौके पर सिर्फ 1 दिन छुट्टी लेकर पूरे 4 दिनों तक घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं, तो फिर आपका क्या जवाब होगा? जी हां, अगर आपको भी घूमने का शौक हैं, तो फिर दिवाली वीकेंड की छुट्टियां आपके घूमने के सपने को पूरा कर सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे?
अगर आप दिवाली वीकेंड में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो 31 अक्टूबर से लेकर 3 नवंबर तक अपनी पसंदीदा जगहों पर परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ पहुंच सकते हैं। इसके लिए आपको 31 अक्टूबर को ऑफिस से छुट्टी लेनी होगी। आप चाहें तो 4 नवंबर की छुट्टी लेकर भी चार दिनों तक घूम सकते हैं। आइए तारीख के माध्यम से समझते हैं-
इसे भी पढ़ें: Hidden Villages In HP: जिंदगी गुलजार हो जाएगी, बर्फबारी से पहले हिमाचल के इन खूबसूरत गांवों में घूम आएं
इस तरह आप सिर्फ 31 अक्टूबर या फिर 4 नवंबर, सोमवार में से किसी 1 दिन ऑफिस से छुट्टी लेकर पूरे 4 दिनों तक देश की कई शानदार और खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
देश में ऐसी कई शानदार और बेहतरीन जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप दिवाली के खास मौके पर एक्सप्लोर कर सकते हैं। इन जगहों पर परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ भी घूमने के लिए जा सकते हैं।
दिवाली के मौके पर अगर आप देश के किसी प्रसिद्ध धार्मिक स्थल का दौरा करना चाहते हैं, तो फिर आपको वाराणसी पहुंच जाना चाहिए। गंगा नदी के किनारे स्थित वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है।
दिवाली के मौके पर जब काशी विश्वनाथ मंदिर से लेकर गंगा नदी की किनारे हजारों की संख्या में दीप जलाते हैं, तो दिवाली की खूबसूरती देखते ही बनती है। दिवाली के मौके पर यह विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं।
अगर आप शाही अंदाज में दिवाली सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो फिर आपको राजस्थान के जयपुर में पहुंच जाना चाहिए। इस शहर में मौजूद सिटी पैलेस लेकर अमेर फोर्ट और हवा महल से लेकर जंतर मंतर तक को लाइटों से सजा दिया जाता है।
दिवाली के मौके पर जयपुर के जल महल में लाइट्स जलती हैं, तो नजारे सिर्फ और सिर्फ देखने का मन करता है। जयपुर में सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी दिवाली सेलिब्रेट करने के लिए पहुंचते हैं।
अगर आप उत्तराखंड की हसीन वादियों में दिवाली सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो फिर आपको मसूरी पहुंच जाना चाहिए। पहाड़ों की रानी के नाम से प्रसिद्ध मसूरी में हजारों ओग दिवाली की पार्टी सेलिब्रेट करने के लिए पहुंचते हैं।
दिवाली के मौके पर मसूरी की मॉल रोड से लेकर गांधी चौक को लाइटों से सजा दिया जाता है। शाम के समय कई लोग गांधी चौक कर आतिशबाजी भी करने के लिए पहुंचते हैं।
इसे भी पढ़ें: South India Best Places: नवंबर की छुट्टियों में दक्षिण भारत की इन टॉप जगहों को आप भी बनाएं डेस्टिनेशन
दिवाली के खास मौके पर आप देश की अन्य और भी कई जगहों पर पहुंच सकते हैं। इसके लिए आप राजस्थान के उदयपुर, हिमाचल में शिमला, महाराष्ट्र में मुंबई, उत्तर प्रदेश में आगरा और गोवा जैसी जगहों को डेस्टिनेशन बना सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।