herzindagi
image

Heaven Near Nainital: नैनीताल से करीब 60 किमी दूर स्थित यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं, गर्मी में पहुंच जाएं

Hidden Places Near Nainital: नैनीताल एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। नैनीताल घूमने जा रहे हैं, तो पास में स्थित एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां घूमने के बाद आप खुद को जन्नत में होने का एहसास प्राप्त कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-05-28, 18:05 IST

Unexplored Places Near Nainital: देश की राजधानी दिल्ली से करीब 286 किमी दूर स्थित नैनीताल, उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन्स में से एक माना जाता है। नैनीताल को कई लोग 'लेक डिस्ट्रिक्ट' के नाम से भी जानते हैं।

पर्यटक जब नैनीताल घूमने जाते हैं, तो नैनीताल में नैनी झील, नैना देवी मंदिर, केव गार्डन, स्नो व्यू पॉइंट और चिड़ियाघर जैसी जगहों को ही एक्सप्लोर करके वापस चले आते है, लेकिन पास में ही स्थित चौबटिया जैसी शानदार और अद्भुत जगह को एक्सप्लोर करना भूल जाते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको चौबटिया की खासियत से लेकर खूबसूरत और आसपास में स्थित कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां घूमने के बाद आप खुद को जन्नत में होने का एहसास प्राप्त कर सकते हैं।

उत्तराखंड में चौबटिया कहां है? (Where Is Chaubatia In Uttarakhand)

Where Is Chaubatia In Uttarakhand

चौबटिया की खासियत और खूबसूरती जानने से पहले आपको बता दें कि चौबटिया उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित है। यह मुख्य शहर के कुछ ही मिनट की दूरी पर स्थित है। चौबटिया अल्मोड़ा के अलावा, नैनीताल और रानीखेत के आसपास में स्थित एक खूबसूरत पर्यटन स्थल भी है।

नैनीताल ताल से चौबटिया करीब 60 किमी दूर तो पड़ता ही है, साथ में यह रानीखेत से महज 10 किमी की दूरी पर स्थित है। इसके अलावा, चौबटिया द्वारहाट से करीब 46 किमी और कौसानी से करीब 67 किमी दूर पड़ता है।

इसे भी पढ़ें: लैंसडाउन से करीब 15 किमी दूर स्थित यह खूबसूरत जगह गर्मी में घूमने के लिए बेस्ट है, आप भी पहुंच जाएं

चौबटिया क्यों प्रसिद्ध है? (Why Chaubatia Is Famous)

Why Chaubatia Is Famous

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित चौबटिया एक ऐसा स्थान है, जो सबसे अधिक सेब के बागानों के लिए जाना जाता है। इसके अलावा, यह शहर चौबटिया गार्डन के लिए भी जाना जाता है। चौबटिया गार्डन कई दुर्लभ वनस्पतियों के लिए भी प्रसिद्ध है।

यह विडियो भी देखें

चौबटिया के पहाड़ों में सेब के सीढ़ीनुमा खेत पर्यटकों को खूब आकर्षित करते हैं। यहां कई किस्म के सेब मिल जाते हैं। इसके अलावा, नैनीताल और अल्मोड़ा की भीड़-भाड़ से दूर चौबटिया शांत और शुद्ध वातावरण के लिए भी जाना जाता है।

पर्यटकों के लिए क्यों खास है चौबटिया (Why Chaubatia Is Famous For Travellers)

Why Chaubatia Is Famous For Travellers

चौबटिया प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग माना जाता है। यहां स्थित बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान और देवदार के पेड़ खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। यहां की हरियाली भी पर्यटकों को खूब आकर्षित करती है।

चौबटिया अपनी खूबसूरती के साथ-साथ शांत और शुद्ध माहौल में एडवेंचर करने का मौका भी देता है। यहां पर्यटक ट्रेकिंग से लेकर हाइकिंग और कैम्पिंग का मजेदार लुत्फ उठा सकते हैं। चौबटिया के पहाड़ों में यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं। जून में यहां अक्सर ठंडी-ठंडी हवाएं भी चलती हैं।

चौबटिया और आसपास में घूमने की जगहें ( Best Places Near Chaubatia)

Best Places Near Chaubatia

चौबटिया में ऐसी कई शानदार जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-सेब के बागानों से लेकर चौबटिया गार्डन, झूला देवी मंदिर और शिव मंदिर को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा, आसपास में आप भालू डैम और पिलखोली गांव जैसी खूबसूरत जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Long Weekend: जून लॉन्ग वीकेंड में देश की इन शानदार और हसीन जगहों को डेस्टिनेशन पॉइंट बनाएं 

नैनीताल से चौबटिया कैसे पहुंचें (How To Reach Nainital To Chaubatia)

नैनीताल से चौबटिया पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप नैनीताल से स्कूटी रेंट पर लेकर चौबटिया जा सकते हैं। नैनीताल में एक दिन के लिए स्कूटी का रेंट करीब 500 रुपये के बीच में होता है।

इसके अलावा, नैनीताल से बस लेकर रानीखेत जा सकते हैं। रानीखेत पहुंचने के बाद लोकल टैक्सी या कैब लेकर चौबटिया जा सकते हैं, जो महज 10 किमी दूर है। आपको यह भी बता दें कि नैनीताल के सबसे पास में काठगोदाम रेलवे स्टेशन है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@rashnull,india.com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।