Shoghi Hill Station In Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में आज भी ऐसी कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। जैसे-शोघी हिल स्टेशन।
शोघी हिल स्टेशन के बारे में भले ही पर्यटक नहीं जानते होंगे, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह छोटा सा हिल स्टेशन शिमला या डलहौजी जैसे कई चर्चित हिल स्टेशनों को खूबसूरती के मामले में टक्कर देता है।
इस आर्टिकल में हम आपको शोघी हिल स्टेशन की खासियत और यहां स्थित कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। दिल्ली, हरियाणा या पंजाब वाले यहां वीकेंड में घूमने पहुंच सकते हैं।
शोघी हिल स्टेशन में या आसपास में स्थित कुछ शानदार जगहों के बारे में जानने से पहले इसकी खासियत के बारे में जान लेते हैं। बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, देवदार के बड़े-बड़े पेड़ और घास के मैदान इस हिल स्टेशन की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते है।
शोघी हिल स्टेशन प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है। यहां ऐसे कई व्यू पॉइंट्स हैं, जहां से हिमालय की खूबसूरती को करीब से निहारा जा सकता है। इस खूबसूरत हिल स्टेशन को फूलों और मंदिरों का घर भी माना जाता है। बर्फबारी और मानसून में इस हिल स्टेशन की खूबसूरती चरम पर होती है।
शोघी हिल स्टेशन में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन और शानदार जगहें मौजूद हैं। इन जगहों पर आप परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ सुकून का का पल बिता सकते हैं। जैसे-
शोघी हिल स्टेशन की हसीन वादियों में मौजूद चानन एक व्यू पॉइंट है, जहां से शोघी के साथ-साथ हिमालय की खूबसूरती को निहारा जा सकता है। इस व्यू पॉइंट से पहाड़ों पर उमड़ते बादल को देखा जा सकता है।
चानन की अंतिम बिंदु तक पहुंचने के लिए ट्रेकिंग भी करनी पड़ती है। ट्रेकिंग के दौरान आप खूबसूरत और मनमोहक नजारों को भी देख सकते हैं। ट्रेकिंग के दौरान यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Family Destination Vacations: परिवार खुशी से झूम उठेगा, अगस्त में देश की इन शानदार जगहों पर घूमने का प्लान बनाएं
शोघी से लगभग 14 किमी की दूरी पर स्थित चैडविक फॉल्स एक खूबसूरत और मनमोहक स्थल है। पहाड़ों के बीच में स्थित यह स्थान प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी हसीन जन्नत से कम नहीं माना जाता है।
चैडविक फॉल्स में जब 30 फीट की ऊंचाई से जमीन पर पानी गिरता है, तो आसपास का नजारा देखते ही बनता है। मानसून में चैडविक फॉल्स की खूबसूरती चरम पर होती है। (शिमला में घूमने की बेस्ट जगहें)
शोघी हिल स्टेशन में मौजूद द मिस्टीरियस हिल की रहस्यमयी कहानी के लिए नहीं, बल्कि अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। कह कहा जाता है कि इस हिल का नाम मिस्टीरियस हिल इसलिए पड़ा है, क्योंकि ये हिल्स हर पांच चंद सेकंड में बादल से ढक जाते हैं।
द मिस्टीरियस हिल की ऊंचाई से हिमालय की खूबसूरती को भी देखा जा सकता है। इस हिल्स के आसपास सेब या फूलों के बागान को भी एक्सप्लोर किया जा सकता है।
शोघी हनुमान मंदिर एक पवित्र स्थल होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय पर्यटन केंद्र भी है। पहाड़ी की चोटी पर होने के चलते यहां से आसपास का अद्भुत नजारा दिखाई देता है।
शोघी हनुमान मंदिर तक पहुंचने के लिए ट्रेकिंग भी करनी पड़ती है। ट्रेकिंग के दौरान आप खूबसूरत दृश्यों की कैमरे में कैद कर सकते हैं। हनुमान मंदिर के अलावा शोघी में आप तारा देवी मंदिर, काली मंदिर और कंडाघाट मंदिरों का भी दर्शन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Independence Day Vacation: स्वतंत्रता दिवस पर 1 दिन की छुट्टी लेकर पूरे 5 दिन घूमने का है मौका, ऐसे प्लान बनाएं
शोघी हिल स्टेशन पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप दिल्ली, हरियाणा और पंजाब जैसी जगहों से अपनी गाड़ी या हिमाचल रोडवेज बस लेकर भी पहुंच सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली-एनसीआर से शोघी हिल स्टेशन की दूरी करीब 329 किमी है। इसके अलावा, चंडीगढ़ से शोघी हिल स्टेशन की दूरी करीब 88 किमी है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करे
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।