तेल लगाने से पहले बालों को धोना सही या गलत? एक्सपर्ट से जानें इसका सही जवाब

Best way to oiling on hair before or after wash: हमें अपने बालों को घना और लंबा बनाने के लिए सही ढंग से तेल की मालिश करना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में अब सवाल आता है कि तेल लगाने से पहले बालों को धोना सही होता है गलत? आप भी अगर इस बात को लेकर कंफ्यूज रहती हैं तो आइए एक्सपर्ट से जान लेते हैं इस जवाब।
washing hair before oiling

आजकल बालों की समस्या हर मौसम में देखने को मिलती है। किसी मौसम में यह दिक्कत बहुत ही ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में बालों की यदि हमें घना और काला बनाना है तो उनकी नियमित और सही ढंग से देखभाल करना भी जरूरी होता है। तब जाकर बाल सुंदर नजर आते हैं। हालांकि आज के समय में बढ़ते प्रदूषण और टेंशन आदि की वजह से बालों का झड़ना, सफेद होना और डेंड्रफ आदि आम समस्या हैं। जिनका हर दूसरा व्यक्ति सामना कर रहा है। ऐसे में बालों को सही रखने के लिए उनको बेहतर पोषण मिलना जरूरी होता है। ऐसे में बालों को उचित पोषण देने के लिए तेल की मालिश सबसे अच्छा उपाय है। यदि आप बालों में हफ्ते में दो बार तेल की अच्छी तरह मालिश करते हैं, तो इससे इससे आपके बाल काले, घने, लंबे होने के साथ सफेद और डैंड्रफ आदि से बच सकते हैं। तेल हमारे स्केल्प तक पहुंचकर बालों की जड़ों को भी मजबूत बनाने में मदद करता है, लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और फैशन के चलते तेल लगा ही नहीं पाता है।

खासकर बारिश और उमस वाले मौसम में बाल पसीने की वजह से बहुत ही ज्यादा चिपचिपे रहते हैं। ऐसे में उनमें तेल लगाने का भी मन नहीं करता है। जिसके चलते हम ऐसे ही बालों को वाश कर लेते हैं। आज हम आपको इस लेख में इसी से जुड़ा एक सवाल का जवाब देने जा रहे हैं। अधिकतर लोग आपने देखा होगा कि बालों में तेल लगाने के बाद अगले दिन या कुछ घंटों बाद बालों को धोते हैं। वहीं अब कुछ लोगों का यह भी सवाल रहता है कि बालों में तेल लगाने से पहले बालों को धोना सही या गलत? अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानता चाहती हैं तो हमें इसके बारे में ब्यूटी एक्सपर्ट कुशाग्री व्यास ने विस्तार से बताया है कि बालों में तेल की मालिश से पहले बाल होने चाहिए या नहीं।

तेल लगाने से पहले बालों को धोना सही या गलत?

बालों में ऑइलिंग एक बेहतरीन हेयर केयर रूटीन है। ऐसे में अब तेल कब लगाना चाहिए और इसको लगाने का आखिर सही तरीका क्या है। इसके बारे में हमें ब्यूटी एक्सपर्ट ने बताया कि हम रोजाना घर से बाहर जाते हैं। जिसकी वजह से बाहर प्रदूषण, धूल, मिट्टी और पसीने को वजह से अक्सर स्कैल्प पर गंदगी और बाल गंदे हो जाते हैं। धूल आदि की वजह से बालों और स्कैल्प पर गंदगी की लेयर जमा होने लगती है। ऐसे में यदि हम इन्हीं गंदे बालों पर तेल की मालिश कर देते हैं तो सारी गंदगी इनपर चिपक जाती है। अब ऐसे में इससे हमारे स्कैल्प में इंफेक्शन और खुजली आदि की भी समस्या होने लगती है।

hair oiling benefits

ऐसे में आपको हमेशा बालों में तेल लगाने से पहले बालों को पहले अच्छी तरह शैंपू से धो लेना चाहिए। उसके बाद बालों में तेल लगाना चाहिए। इससे बाल काफी हेल्दी और साफ रहते हैं। जिससे आपका स्कैल्प भी साफ रहता है और आपको किसी तरह के इंफेक्शन होने का खतरा भी टल जाता है।

ये भी पढ़ें:जूं और लीख के कारण खुजली करके हो गई हैं परेशान? तेल में इन चीजों को मिलाकर लगाने से एक बार में होगा सफाया

washing hair before oiling,scalp health

जिसके चलते हमेशा बालों में ऑइलिंग से पहले वाश कर लेना चाहिए। उसके बाद बालों में तेल की मालिश करें और रातभर के लिए इन्हें ऐसे ही छोड़ दें और फिर बालों को धोएं। ऐसे करने से बाल काफीस्मूथ और शाइनी नजर आने लगते हैं।

ये भी पढ़ें:स्कैल्प में बदबू और चिपचिपाहट से हैं परेशान? इन हेयर केयर टिप्स करें फॉलो

hair care routine tips,

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP