गर्मी के मौसम में बालों का सबसे बड़ा दुश्मन फ्रीजीनेस और रफनेस है। गर्मी पसीना, धूल और सूरज की तेज किरणें और बार-बार वॉशिंग से बालों की नेचुरल नमी चली जाती है। नतीजा बाल बेजान हो जाते हैं और बाद में उलझे और रूखे दिखाई देने लगते हैं। इसलिए कुछ स्मार्ट और आसान ट्रिक्स अपनाकर आप अपने बालों को फिर से सिल्की, स्मूथ और चमकदार बना सकती हैं। आइए ब्यूटी एक्सपर्ट ऋचा अग्रवाल से जानते हैं-
गर्मियों में रोज शैम्पू करने का मन करता है, लेकिन अधिक क्लीनिंग बालों को सूखा बना सकती है। इसके लिए आप सल्फेट-फ्री, हाइड्रेटिंग शैम्पू यूज कीजिए जो बालों से नेचुरल ऑयल्स न छीने। इसके अलावा, हफ्ते में 2-3 बार शैम्पू कीजिए और बाकी दिनों में कंडीशनर वॉश से काम चला सकती है।
इसे भी पढ़ें: Conditioner VS Serum: बालों में कंडीशनर या सीरम क्या लगाना सही ? जानें एक्सपर्ट की राय
हफ्ते में एक बार डीप हाइड्रेटिंग हेयर मास्क जरूर लगाए। इसके लिए आप मार्केट वाला या घर पर बना हुआ हेयर मास्क इस्तेमाल कर सकती हैं।
DIY मास्क कैसे बनाएं
2 बड़े चम्मच दही, 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच नारियल तेल को अच्छे से मिला लीजिए। इसके बाद स्कैल्प से लेकर बालों की लेंथ तक लगाए और 30 मिनट बाद धो लें।
गीले बालों को रगड़ने या टाइट ब्रश से सुलझाने की गलती न करें ऐसा करने से बालों की जड़ें कमजोर पड़ती हैं और बाल टूटते हैं। इसके लिए वाइड टूथ कंघी या फिंगर्स से हल्के हाथों से बालों को सुलझाएं। इसके अलावा, बालों को माइक्रोफाइबर टॉवल या पुराने कॉटन टी-शर्ट से सुखाए, इससे फ्रिज कम होता है।
यह विडियो भी देखें
स्ट्रेटनर और कर्लर का कम से कम यूज करें। अगर जरूरी हो, तो हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे जरूर लगाए। फ्रेंच ब्रैड या लो बन जैसे हीट-फ्री हेयर स्टाइल अपनाए जो बालों को स्टाइलिश और डैमेज-फ्री भी रखते हैं।
इसे भी पढ़ें: लंबे नहीं हो रहे हैं बाल, तो सरसों के तेल में मिलाकर लगाएं ये चीजें, फिर देखें कमाल
बाल सूखने के बाद लाइटवेट सिलिकॉन बेस्ड हेयर सीरम लगाए। ये बालों को स्मूथ, शाइनी और फ्रिज-फ्री बनाता है। इसके अलावा, रात में हल्का सा अर्जन ऑयल या जोजोबा ऑयल लेंथ में लगाकर सो जाए। सुबह में बाल सॉफ्ट और मैनेजेबल मिलेंगे।
धूप में निकलते समय साटन या कॉटन स्कार्फ से बालों को कवर कर सकती हैं। इससे धूल और तेज गर्म हवा से बालों की नमी नहीं उड़ती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।