ऑयली स्किन वालों को कब लगाना चाहिए मॉइश्चराइजर? जानें स्किन केयर से जुड़ा यह सीक्रेट हैक

क्या आपको पता है कि ऑयली स्किन होने पर लोगों को कब मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए? ऑयली स्किन में दाने होने का खतरा तो होता ही है, लेकिन फिर भी बिना मॉइश्चराइजर काम नहीं करना चाहिए। 

How to moisturise for oily skin

क्या आपको पता है कि ऑयली स्किन के लिए किस तरह के मॉइश्चराइजर की जरूरत होती है? गाहे-बगाहे इंटरनेट पर आपको ऑयली स्किन के लिए किसी तरह की रेमेडी मिल जाएगी, लेकिन इनमें से कौन सी आपके लिए जरूरी है और कौन सी नहीं उसके बारे में जान लेना भी जरूरी है। ऑयली स्किन वालों को लगता है कि उन्हें सिर्फ सर्दियों में ही अपनी स्किन के लिए केयर करने की जरूरत होती है, लेकिन ऐसा नहीं है। हर सीजन में मॉइश्चराइजर काम का साबित हो सकता है।

अपनी स्किन केयर से जुड़ी जरूरी जानकारी आपको पता होनी चाहिए। चलिए आज इसी बारे में बात कर लेते हैं कि आखिर किस तरह से आप टूथपिक की मदद ले सकती हैं।

क्या ऑयली स्किन वालों को पड़ती है मॉइश्चराइजर की जरूरत?

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन में पब्लिश एक रिसर्च पेपर 'Moisturizers: The Slippery Road' बताता है कि हर तरह की स्किन को मॉइश्चराइजर की जरूरत होती है। आपके लिए यह जरूरी है कि आप हर तरह की स्किन को मॉइश्चराइज करें। एक्ने और ऑयली स्किन के लिए लाइट मॉइश्चराइजर की जरूरत होती है और ड्राई स्किन के लिए थिक मॉइश्चराइजर चाहिए।

moisturiser and its importance for oily skin

इसे जरूर पढ़ें- Skin Care: अगर पाना चाहती हैं निखरी त्वचा तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

दरअसल, ऑयली स्किन को भी मॉइश्चराइजर की जरूरत इसलिए पड़ती है क्योंकि उसके कारण स्किन में ऑयल प्रोडक्शन सही होता है। अगर आप ऊपर से मॉइश्चराइजर नहीं लगाएंगी, तो स्किन खुद को हाइड्रेट रखने के लिए और ज्यादा ऑयल प्रोड्यूस करेगी। ऐसे में स्किन पर एक्स्ट्रा सीबम आएगा और वह स्मूथ नहीं दिखेगी।

सही समय पर लगाया गया मॉइश्चराइजर आपकी स्किन को रिंकल्स से बचा सकता है।

किस समय लगाना चाहिए स्किन पर मॉइश्चराइजर?

ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए रात में स्किन को मॉइश्चराइज करना सबसे जरूरी साबित हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हमारी स्किन रात में ही खुद को रिपेयर करती है और इस वक्त ही सबसे ज्यादा ऑयल सिक्रीशन भी होता है। ऐसे में अगर आप स्किन को लाइटली मॉइश्चराइज करेंगी तो स्किन का बैरियर बना रहेगा और स्किन में से एक्स्ट्रा ऑयल नहीं निकलेगा। एक बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि इस दौरान आप बहुत हैवी मॉइश्चराइजर अपनी स्किन पर ना लगाएं।

किस तरह का मॉइश्चराइजर रहेगा बेस्ट?

आपको ऐसे मॉइश्चराइजर चुनने हैं जिनमें हयाल्युरोनिक एसिड और सिरेमाइड्स मौजूद हों। वैसे अगर कोई स्पेसिफिक स्किन कंडीशन है जैसे स्किन पर दाने हैं, रेडनेस हो रही है या फिर स्किन एक्स्ट्रा ड्राई हो रही है, तो आप डॉक्टरी सलाह जरूर ले लें। स्किन सेंसिटिविटी के दौरान अगर आप कुछ एक्स्ट्रा करती हैं, तो आपको दिक्कत महसूस हो सकती है।

ऑयली स्किन को मॉइश्चराइज करने के टिप्स

आपको अपने स्किन केयर रूटीन के बारे में काफी कुछ पता होगा, लेकिन फिर भी ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं।

स्किन पर केमिकल्स कम से कम लगाएं

कई बार लोग एक्स्ट्रा ऑयल की वजह से स्किन को ड्राई करने के लिए कई तरह के केमिकल पील्स आदि इस्तेमाल कर लेते हैं। यह प्रोसेस आपकी स्किन को ड्राई तो करेगा, लेकिन नेचुरल मॉइश्चराइजेशन भी खत्म कर देगा। इससे स्किन एलर्जी होने की संभावनाएं ज्यादा होती हैं।

skin care and its importance of moisturiser

इसे जरूर पढ़ें- How to Get Glowing Skin: त्वचा को बेदाग और खूबसूरत बनाने के लिए जरूर रखें इन बातों का ध्यान

हमेशा लाइट मॉइश्चराइजर ही चुनें

ऑयली स्किन के लिए कभी क्रीम बेस्ड मॉइश्चराइजर ना चुनें। इसके जगह लाइट फॉर्मुला वाला वाटर बेस्ड मॉइश्चराइजर ज्यादा काम का साबित हो सकता है।

सेंसिटिव स्किन के लिए जरूरी है डॉक्टरी सलाह

सेंसिटिव और एक्ने प्रोन स्किन पर कभी भी मॉइश्चराइजर बिना डॉक्टरी सलाह के इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। सेंसिटिव स्किन में प्रोडक्ट जम सकता है जिसके कारण आपको ज्यादा परेशानी हो सकती है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP