ऑयली स्किन पर न करें इन 3 चीजों का इस्तेमाल

जिन महिलाओं की स्किन ऑयली होती है होती है उन्हें कुछ चीजें ऐसी हैं जिसका इस्तेमाल कभी नहीं करना चाहिए। वरना आपकी स्किन को और ज्यादा परेशानी हो जाती है।

Oily skin home remedies

जिन महिलाओं की ऑयली स्किन होती है, उन लोगों को स्किन का खास ध्यान रखना पड़ता है। वरना फेस खराब हो जाता है। कई बार ऐसा होता है कि, जो प्रोडक्ट वो ये लोग इस्तेमाल करते हैं वो स्किन को सूट नहीं करता। इसके कारण परेशानी और ज्यादा बढ़ जाती है। ये प्रोडक्ट सिर्फ मार्केट से लाने वाले नहीं है। कुछ घरेलू तरीके हैं जिसका इस्तेमाल आपने कभी नहीं करना चाहिए। वरना आपकी स्किन हमेशा ऑयली नजर आएगी। साथ ही कोई भी मेकअप प्रोडक्ट इस्तेमाल नहीं कर पाएगी।

मलाई का इस्तेमाल न करें

Malai for skin

ऐसा कहा जाता है कि मलाई लगाने से स्किन ग्लो करने लगती है। स्किन में शाइन आ जाती है। लेकिन जिन महिलाओं की स्किन ऑयली होती है उन्हें कभी भी इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे उनकी स्किन का ऑयल कंटेंट ज्यादा बढ़ जाता है। जिसके कारण स्किन पर पिंपल्स होने की समस्या सबसे ज्यादा हो जाती है। इन समस्याओं को ठीक करने के लिए आपको फिर अलग-अलग ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ेगी। इससे बेहतर होगी की आप मलाई से दूरी बनाकर रखें।

टिप्स: आप इसकी जगह पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: इस तरह से रखेंगी ख्याल तो नहीं होगी त्वचा कभी भी ऑयली

पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल न करें

Petorlum jelly

कई महिलाएं होती हैं जो स्किन पर होने वाली प्रॉब्लम के लिए पेट्रोलियम जेली (ड्राईनेस के लिए पेट्रोलियम जैली का इस्तेमाल) का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन आपको बिल्कुल भी इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसको लगाने से आपकी स्किन और ज्यादा ऑयली हो जाएगी। गर्मी में ये आपकी स्किन के लिए काफी अनहेल्दी होता है। इसका इस्तेमाल अगर आपको करना है तो कुछ ऐसी चीजें हैं जिसके साथ मिलाकर आप अपनी स्किन पर लगा सकती हैं।

नारियल तेल का न करें इस्तेमाल

Coconut oil for oily skin

नारियल का तेल बालों के लिए स्किन की समस्या यहां तक की खाने में भी इस्तेमाल होता है। लेकिन ऑयली स्किन (ऑयली स्किन पर न करें इसका इस्तेमाल) पर इसका इस्तेमाल कभी नहीं करना चाहिए। इसको लगाने से चेहरे के पोर्स बंद हो जाते हैं। जिससे पिंपल्स और दाने निकलने शुरू हो जाते हैं। आप इसका इस्तेमाल मुल्तानी मिट्टी के साथ मिक्स करके कर सकती हैं। ये स्किन को हाइड्रेट करती है साथ ही स्किन को हेल्दी रखने में मदद करता है।

इन बातों का रखें ध्यान

  • ऑयली स्किन पर बिना स्किन केयर के कोई भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें।
  • घरेलू नुस्खों को ट्राई करके ऑयल को कंट्रोल करें।

नोट- ऊपर बताए गए नुस्खों को अपनाने से पूर्व आपको स्किन पैच टेस्ट जरूर करना है। सबकी त्वचा अलग होती है, हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए नुस्खे आपको इंस्‍टेंट लाभ पहुंचाएंगे। आप अपने स्किन एक्‍सपर्ट से एक बार जरूर सलाह लें और फिर उसका प्रयोग करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP