इन आउटफिट्स के साथ बेहद अच्छा लगता है पर्पल आईशैडो, एक्सपर्ट से जानिए

अगर आप अपने मेकअप से एक बोल्ड स्टेटमेंट क्रिएट करना चाहती हैं, तो पर्पल आईशैडो को कई अलग-अलग आउटफिट्स के साथ अप्लाई कर सकती हैं।

different ways to use purple eye shadow
different ways to use purple eye shadow

एक परफेक्ट लुक पाने के लिए सिर्फ एक स्टाइलिश आउटफिट कैरी करना ही पर्याप्त नहीं होता है, बल्कि आप उस आउटफिट को किस तरह स्टाइल करती हैं, यह भी उतना ही आवश्यक है। मसलन, मेकअप करते समय आपका कलर सलेक्शन भी बेहद अहम् है। मेकअप के दौरान डे टाइम व इवनिंग में अलग-अलग कलर को सिलेक्ट किया जाता है। यूं तो आप मेकअप के दौरान पिंक से लेकर ब्राउन कलर तक को चुनती होंगी, लेकिन पर्पल एक ऐसा कलर है, जो आपको भीड़ से एकदम अलग दिखाता है।

इसलिए, इसे सही आउटफिट के साथ कैरी करना और भी अधिक आवश्यक हो जाता है। ऐसे कई आउटफिट कलर हैं, जिनके साथ पर्पल आईशैडो को बेहद आसानी से कैरी किया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि आपको पर्पल आईशैडो को किन आउटफिट्स के साथ लगाया जा सकता है-

पिंक आउटफिट के साथ लगाएं पर्पल

अगर आप पिंक आउटफिट कैरी कर रही हैं तो ऐसे में आप कंट्रास्ट लुक क्रिएट करने के लिए उसके साथ पर्पल आईशैडो लगा सकती हैं। पर्पल और पिंक का कॉम्बिनेशन एक साथ बहुत अच्छा लगता है। हालांकि, इस लुक में आप लिपस्टिक को बेहद लाइट या न्यूड ही रखें। वहीं, अगर आप पर्पल के डार्क शेड को अप्लाई कर रही हैं, तो ऐसे में आप उसके साथ ब्लैक आईलाइनर से स्मज लुक देने की कोशिश करें। इसके अलावा, अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप हैवी मस्कारा लगाएं। वहीं, अगर आप लाइट पर्पल आईशैडो लगा रही हैं तो उसके साथ आप पिंक आईलाइनर भी लगा सकती हैं और आई मेकअप में टू टोन लुक कैरी कर सकती हैं।

eye shadow purple tone

इसे जरूर पढे़ं- आईशैडो लगाना नहीं आता है तो अपनाएं ये टिप्‍स और ट्रिक्‍स

क्रिएट करें मोनोक्रोम लुक

यह एक ऐसा लुक है, जो कभी भी ट्रेंड से आउट नहीं होता। अगर आप पर्पल के अलग-अलग शेड्स के आउटफिट को कैरी कर रही हैं तो उसके साथ मैचिंग शेड में पर्पल आईशैडो लगाया जा सकता है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप लिक्विड आईलाइनर की जगह पेंसिल आईलाइनर इस्तेमाल करें और हल्का स्मज करते हुए लगाएं। ध्यान दें कि पर्पल एक बोल्ड कलर है, इसलिए आपको अपने फेस के अन्य मेकअप को थोड़ा बैलेंस करते हुए अप्लाई करना होगा।

purple eye shadow dress

व्हाइट आउटफिट के साथ लगाएं पर्पल आईशैडो

व्हाइट आउटफिट के साथ भी पर्पल आईशैडो लगाया जा सकता है। इसमें आप लाइट पर्पल को हल्का शिमरी टच देते हुए लगा सकती हैं। लाइट पर्पल के साथ पिंक आईलाइनर का कॉम्बिनेशन काफी अच्छा लगता है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप लिपस्टिक पर्पलिश पिंक रख सकती हैं। वहीं, अगर आप व्हाइट आउटफिट के साथ डार्क पर्पल आईशैडो लगा रही हैं, तो ऐसे में आप लिप्स पर लाइट ब्राउन लिपस्टिक को अप्लाई करेंगी तो आपका लुक काफी अच्छा आएगा।

ब्लैक आउटफिट के साथ लगाएं पर्पल आईशैडो

व्हाइट की तरह ही ब्लैक आउटफिट के साथ भी पर्पल आईशैडो काफी अच्छा लगता है। अगर आप ओवर ऑल ब्लैक आउटफिट पहन रही हैं और मेकअप के जरिए कंट्रास्ट लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप पर्पल आईशैडो लगाएं। इस लुक में आप ब्लैक लाइनर लगा सकती हैं और मस्कारा को थोड़ा हैवी ही रखें।

purple and eye shadow

इसे जरूर पढे़ं- आईशैडो के भी होते हैं डिफरेंट टाइप, जानें किसकी क्या है खासियत

येलो आउटफिट के साथ लगाएं पर्पल आईशैडो

येलो आउटफिट के साथ भी पर्पल आईशैडो लगाया जा सकता है। पार्टी लुक में आप येलो आउटफिट के साथ पर्पल आईशैडो लगाते समय उसके साथ हल्का गोल्डन टच भी दे सकती हैं। इस लुक में लिप्स को थोड़ा सटल ही रखें।

तो अब आप पर्पल आईशैडो को किस तरह लगाना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram, freepik

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP